सुवासरा पुलिस द्वारा आरोपी प्रधान सिंह लोगनी को गिरफ्तार कर कार से 2 लाख रुपए का डोडाचूरा पकड़ा
सुवासरा पुलिस द्वारा आरोपी प्रधान सिंह लोगनी को गिरफ्तार कर कार से 2 लाख रुपए का डोडाचूरा पकड़ा
सुवासरा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरी. कमलेश प्रजापति के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से थाना सुवासरा के उनि हेमन्त शर्मा द्वारा एवं टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 22.04.2025 को गरोठ उज्जैन फोर लाईन पर नाकाबंदी कर बिना नम्बर की ग्रे रंग की इगनिस कार से तस्करी करते हुये आरोपी प्रधानसिंह पिता उमरावसिंह सौ.राज. निवासी ग्राम लोगनी थाना सीतामऊ से 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 200,000 रूपए का व एक बिना नम्बर की ग्रे रंग की इगनिस कार को जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 118/25 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर डोडाचुरा के स्रोतों के संबंध में पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरी. कमलेश प्रजापति एवं थाना सुवासरा पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान। रहा है।