पुलिस हुई सक्रिय,तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए मैदान में उतरे ईमानदार एसपी अभिषेक आनंद

पुलिस हुई सक्रिय,तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए मैदान में उतरे ईमानदार एसपी अभिषेक आनंद
तस्करों के डेरो पर छापामारी, मचा हड़कंप
कुख्यात तस्कर लिया का सहित कई चर्चित तस्करों के घरों पर दी पुलिस ने दबिश
सीतामऊ पुलिस ने राजस्थान के डग थाना क्षेत्र के तीन गांव में छापा मार कार्रवाई करके तस्करों में हड़कंप मचा दिया। मंदसौर में तस्करी का कामकाज करने वाले तस्कर राजस्थान के बॉर्डर के गांव में शरण लेते थे। मंदसौर के ईमानदार पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए आज सीतामऊ पुलिस को सक्रिय करते हुए
राजस्थान पुलिस के सहयोग से राजस्थान के धारा खेड़ी,उदयपुरा, चचोरानी गांव में छापे मार कार्रवाई की हालांकि पुलिस को किसी बड़े तस्कर को पकड़ने में सफलता भले ही ना मिली हो लेकिन राजस्थान के इलाके में अपना डेरा लगाए हुए तस्करो मे हड़कंप पहुंच गया है.
सूत्रों की माने तो मंदसौर जिले का को कुख्यात तस्कर लियाकत, फिरोज लाल सुरजानी शंकर सिंह मुन्ना और सलमान इन गांव में छुपे हुए थे खबर मिलने के बाद पुलिस ने एसडीओपी दिनेश प्रजापति टी मोहन मालवीय और चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने अपनी टीम के साथ तस्करों के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की समाचार लेकर जाने तक कार्यवाही चल रही थी