नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 अप्रैल 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////

महामहिम राज्यपाल द्वारा नीमच जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा सम्मानित

सैनिक कल्‍याण के लिए प्रदेश में सर्वाधिक राशि संग्रहित कर, प्रथम स्‍थान पर रहा नीमच जिला

नीमच 23 अप्रेल 2025, राजभवन भोपाल में बुधवार को महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्‍यक्षता में सैनिक कल्‍याण संचालनालय म.प्र.की समामेलित विशेष निधि(ए.एस.एफ.) की 24वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर नीमच जिले से सैनिक कल्‍याण के लिए वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में जिले के लिए निर्धारित लक्ष्‍य 3 लाख 63 हजार से अधिक 30 लाख 16 हजार 768 रूपये की राशि संग्रहित कर, सैनिक कल्याण के खाते में जमा करवाने एवं संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्‍थान हांसिल करने पर नीमच कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं। इस अवसर पर अपर मुख्‍य सचिव गृह श्री जे.एन.कंसोटिया, अपर मुख्‍य सचिव राजभवन श्री के.सी.गुप्‍ता एवं सैनिक कल्‍याण संचालनालय म.प्र.के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस मौके पर संभागायुक्‍त नर्मदापुरम, कलेक्‍टर अलीराजपुर एवं हरदा को भी सम्‍मानित किया गया है।

उल्‍लैखनीय है, कि सशस्‍त्र झण्‍डा दिवस पर प्राप्‍त दानराशि का इस्‍तेमाल वीर सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं कल्‍याण के लिए किया जाता है।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच जिले को हासिल हुए इस सम्मान के लिए जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विभिन्न क्लबों, अधिकारी-कर्मचारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा जिले के नागरिकों को दिया है। उन्‍होने कहा, कि यह सम्‍मान सभी नीमच जिलेवासियों को समर्पित है।

===========

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंकी हमले की  सरकार से इसका मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की 

मृतको को श्रद्धांजलि दी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच के बैनर तले शहर के 40 चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर और मौन धारण कर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच के कार्यकर्ताओं ने मृतको को श्रद्धांजलि दी और आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से इसका मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की गई इस दौरान शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स ,राकेश अहीर , जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ,मधु बंसल ,मुकेश कालरा, ओम शर्मा,कमल मित्तल,विमल शर्मा, योगेश प्रजापति, मनोहर अम्ब ,इकराम पहलवान, हुसैन कारपेंटर, भगत वर्मा, सेवादल अध्यक्ष गजेंद्र यादव, महेश वीरवाल ,संजीव पगारिया,राकेश सोनकर, हिदायतुल्ला खान ,भारत अहीर , वैभव अहीर , देवेंद्र परिहार, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, ब्रजेश सक्सेना, सोनू यादव, धर्मेंद्र परिहार, गौरव अग्रवाल, अंकुर गर्ग,मनीष सोनकर ,नितिन हसीजा, दीपक चौधरी, इलियास कुरैशी, शरीफ भाई,संजय पवार, नितेश यादव ,राहुल यादव ,विनोद बोरीवाल , बेबी मेहरा,मीना कुरील आदि मौजूद थे।

===========

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का ऑनलाईन पंजीयन कर लाभ उठाये

नीमच 23 अप्रेल 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग म.प्र. भोपाल के माध्यम से वर्ष 2025-26 में लाभ हेतु फलोद्यान, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्‍तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, प्‍याज क्षेत्र विस्तार,संरक्षित खेती घटक, शेडनेट हाउसए प्लास्टिक मल्चिंग, जैविक खेती घटक वर्मी बेड, बागवानी यंत्रीकरण घटक, छोटा ट्रेक्‍टर फसलोपरांत प्रबंधन घटक, पैक हाउस, प्‍याज/लहसून भण्‍डार गृह सूक्ष्‍म सिंचाई संयंत्र, ड्रिप, मिनी, पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि के पंजीयन उद्यानिकी विभाग के माध्यम से https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/new-application लिंक पर पंजीयन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

पंजीयन के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, खसरा की नकल, आधार कार्ड की कॉपी, अ.जा. एवं अ.ज.जा.वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र की कॉपी, आधार लिंक मोबाईन नंबर का होना जरूरी है।

उप संचालक उद्यान श्री अंतरसिह कन्‍नौजी ने सभी किसान भाइयों से अपील की है, कि अधिक से अधिक पंजीयन करें, ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके। योजना अन्‍तर्गत आवेदन के लिए नीमच विकासखंड के प्रभारी श्री सन्दीप कुमार प्रजापत मो.नं.7024865165 मनासा विकासखंड के प्रभारी श्री जितेन्द्र खमोरिया मो.नं.8435045578 एवं जावद विकासखण्ड के प्रभारी श्री कमलेश चौहान मो.नं. 9111692292 से संपर्क कर सकते हैं।

विस्‍तृत जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक उद्यान, जिला नीमच में तकनीकी शाखा प्रभारी श्री विदेश वसुनिया (व.उ.वि.अ.) मो.न.9589462774 से भी सम्‍पर्क कर सकते हैं।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}