आवास योजना के पात्र नागरिकों के फॉर्म प्राथमिकता से लिए जाए – श्री सोनगरा

आवास योजना के पात्र नागरिकों के फॉर्म प्राथमिकता से लिए जाए – श्री सोनगरा
सीतामऊ। भारत सरकार केंद्र एवं मध्यप्रदेश राज्य की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों नागरिकों को समय पर प्राप्त हो सके। इसको लेकर नगर परिषद सभापति श्री विवेक सोनगरा द्वारा परिषद कार्यालय में राज्य व केंद्र सरकार कि महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के संबंध में प्रभारी कर्मचारियो से आवश्यक चर्चा की गई एवं कहा कि सीतामऊ नगर के समस्त वार्ड क्षेत्र से आवास योजना में पात्रता रखने वाले समस्त परिवार हितग्राहियों को प्राथमिकता के आधार पर फॉर्म लिए जाए एवं तय समय अवधि में योजना का लाभ नागरिकों को प्राप्त हो सके, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी कर्मचारियों दिए गए। आप सभी नगरवासियों से भी आग्रह है कि 30 अप्रैल 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता रखने वाले परिवार सीतामऊ नगर परिषद कार्यालय समय पर आकर आवेदन अवश्य जमा कराए एवं शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें।