म.प्र.विधानसभा कृषि विकास समिति का दौरा प्रारंभ

किसानों की उपज को बढावा देने और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के उपायों को लेकर
नीमच। किसानों की उपज को बढावा देने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने और दुग्ध उत्पादन में वद्धि के उपायों को लेकर म.प्र.विधानसभा की कृषि विकास समिति का अध्ययन दौरा 21 अप्रैल को केरवा डेम भोपाल स्थित म.प्र.राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम केन्द्रीय वीर्य संग्रहण केन्द्र से प्रारंभ हुआ। समिति 23 अप्रैल तक भोपाल व उज्जैन संभाग के मंदसौर-नीमच जिले का दौरा करेगी।
समिति सभापति विधायक दिलीपसिंह परिहार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति की दौरे की शुरूआत म.प्र.विधानसभा में प्रारंभिक चर्चा से की, जिसके बाद समिति सदस्य प्रातः 11 बजे केरवा डेम भोपाल स्थित म.प्र.राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम केन्द्रीय वीर्य संग्रहण केन्द्र पहुंचे जहां पशुधन और कुक्कुट विकास योजनाओं, वीर्य संग्रहण प्रक्रिया एवं गुणवत्ता के रखरखाव का अवलोकन एवं देशज नस्लों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यों को देखा। म.प्र.राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम अंतर्गत बुल मदर फार्म एवं संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी अंतर्गत स्थित डेयरी एस्टेट में दुग्ध उत्पादन फार्म का अवलोकन एवं संचालन पद्धति/प्रक्रिया का अध्ययन व फार्म पर रखी गई पशुओं की नस्लों एवं उनकी उत्पादकता की जानकारी तथा विगत तीन वित्तीय वर्शों की प्रक्षेत्रवार लाभ/हानि की जानकारी, आय के साधन एवं व्यय मदवार एवं उपलब्ध अन्य संसाधनों का अवलोकन एवं देशीय नस्लों के संवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की गई। विकास निगम द्वारा समिति के सदस्यों का अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम गोविंदपुरा भोपाल में समीक्षा बैठक कर बीज प्रक्रिया केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही सांची दुग्ध प्लांट एवं नवीन लैब का निरीक्षण किया गया, जहां किसानोंसे दूध कलेक्शन की स्थिति, प्रोडक्ट का प्रोडक्शन, नई लैब का निरीक्षण एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई।
इस अवसर पर समिति के सदस्य विधायकगण उमाकांत शर्मा, श्रीकांत चतुर्वेदी, नरेंद्र प्रजापति, साहिबसिंह गुर्जर, विधानसभा अधिकारी अरविंद शर्मा, महावीरसिंह सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।