नीमच
सेन समाज युवा जिला अध्यक्ष सोनु सेन का दौरा कार्यक्रम 22 अप्रैल मंगलवार को

सेन समाज युवा जिला अध्यक्ष सोनु सेन का दौरा कार्यक्रम 22 अप्रैल मंगलवार को
नीमच -सेन समाज का 30 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 अप्रैल को सेन वाटिका नीमच में होने जा रहा है । इस हेतु। आपको आमंत्रण आग्रह करने के लिए हमारे सेन समाज के युवा जिला अध्यक्ष जी सोनू जी सेन आपके बीच में रहेंगे।
दोपहर, 2:00 महामाया भादवा माता भादवा माता का आशीर्वाद लेकर , 4:00 बजे रामपुरा, 4:30 बजे कुकड़ेश्वर, 5:30 बजे परदा, भाटखेड़ी, कंजाडा, 6:30 बजे डीकेन होते हुए, 7:00 रतनगढ़ पहुंचेंगे । साथ में क्षेत्र के तहसील युवा अध्यक्षजी, युवा साथी जिले के सेन समाज के समाज जनों से आमंत्रण आग्रह करेंगे ।