मध्यप्रदेशरतलामविकास

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम जारी:गडकरी ने कहा – इसी साल इंदौर-हैदराबाद से जुड़ जाएगा रतलाम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम जारी:गडकरी ने कहा – इसी साल इंदौर-हैदराबाद से जुड़ जाएगा रतलाम

 

रतलाम, भारतमाला परियोजना से जल्द ही रतलाम को बड़ी रफ्तार मिलने वाली है। 8-लेन एक्सप्रेस-वे से रतलाम के साथ ही आसपास का क्षेत्र दिल्ली-मुंबई से सीधे जुड़ जाएगा। 1385 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। अभी 1000 किमी के हिस्से का काम पूरा हो गया है। राजस्थान में बन रही टनल का काम इस साल के आखिरी तक पूरा होते ही इसकी रतलाम से दिल्ली तक कनेक्टिविटी हो जाएगी। रतलाम क्षेत्र के हिस्से का काम पूरा हो गया है।

दिल्ली से गुजरात तरफ जाने वाले व इस रूट के सभी प्रमुख शहरों का ट्रैफिक शुरू हो चुका है। गुजरात और महाराष्ट्र में मिशन मोड पर काम चल रहा है। इसके पूरा होते ही दिल्ली-मुंबई जुड़ जाएंगे। साथ ही इंदौर से हैदराबाद को जोड़ने के लिए 713 किमी का फोरलेन एक्सप्रेस-वे भी इस साल मूर्तरूप लेगा। इससे रतलाम से इंदौर होकर हैदराबाद का सफर आसान हो जाएगा। इस पर 15 हजार करोड़ रु. खर्च होंगे।

रतलाम सेंटर में होने से लॉजिस्टिक हब बनेगा- रतलाम में बन रहे निवेश क्षेत्र के लिए 8-लेन वरदान साबित होगा। निवेश क्षेत्र में बनने वाले उत्पाद आसानी से दिल्ली-मुंबई भेज सकेंगे। दिल्ली-मुंबई के मध्य में होने से रतलाम काे विशेष लाभ मिला है। जल्द ही इसको लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरता देखेंगे।

12 लेन तक बढ़ सकेगा एक्सप्रेस-वे- 8-लेन एक्सप्रेस-वे को 2075 तक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर इसे अपग्रेड करके 12-लेन भी बनाएंगे। इसमें जीपीएस आधारित टोल सिस्टम से सिर्फ उतना ही टोल लगेगा जितना सफर किया। एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरा एक्सप्रेस-वे सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। आरामदायक पब्लिक ट्रांसपोर्ट से हर वर्ग को लाभ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}