मंदसौर जिलासीतामऊ
बिशनिया अरनिया गौड़ रोड पर डोडा चूरा पकड़ा आरोपी फरार

बिशनिया अरनिया गौड़ रोड पर डोडा चूरा पकड़ा आरोपी फरार
सीतामऊ पुलिस ने 65 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त किया इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम गठित की टीम ने कराडिया फेंट पर अरनिया गौड़ रोड पर घेराबंदी की वहां रेनॉल्ट ट्राइबर कार ( आरजे 28 यूए 5602) की तलाशी ली गई कार के अंदर से 65 किलो डोडा चूरा मिला मौके से आरोपी सुनील चौधरी निवासी बिशनिया डाक बंगला पुलिस को चकमा देकर भाग गया पुलिस के अनुसार फरार आरोपी की तलाश की जा रही है