समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 मई 2025 शनिवार

////////////////////////////////////////////////////
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 33 करोड़ से निर्मित महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन चंदवासा का करेंगे लोकार्पण
मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 मई को सीतामऊ में 33 करोड़ 14 लाख से निर्मित (सीएम राइज स्कूल) महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का चंदवासा का लोकार्पण करेंगे।
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में सर्वसुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वर्ष 2022-23 में सीएम राइज विद्यालय की स्थापना की है। जो अब महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से पहचानें जा रहे हैं।
सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है।
सांदीपनि विद्यालयों में सर्व संसाधन युक्त अधोसंरचना विकसित की गई है। इन विद्यालयों में पूर्ण विकसित स्टीम प्रयोगशाला, वोकेशनल प्रयोगशाला, आईसीटी. प्रयोगशाला, केफेटेरिया, मल्टी परपस कोर्टस, एनसीसी., स्काउट कक्ष, डान्स कक्ष, म्यूजिक कक्ष, स्मार्ट अध्यापन कक्ष, सर्व सुविधायुक्त पुस्तकालय, इन्डोर जिम्नासियम, प्री प्रायमरी कक्षाओं के लिए विशेष प्रकार के कक्ष, फर्नीचर व समस्त प्रकार की खेलकुद की सामग्री आदि की सुविधा प्रदान की गई है। इस विद्यालय में 1 कि.मी. से 15 कि.मी. दूरी से आने वाले बच्चों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विषयवार शिक्षकों के साथ-साथ संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, खेल शिक्षक, मनोवैज्ञानिक, केरियर काउंसलर आदि भी नियुक्त किये गये है।
=============
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 मई को मंदसौर आएंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव सीतामऊ में कृषि उद्योग समन्वय पर आधारित कृषक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे
मन्दसौर 2 मई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 मई 2025 को मंदसौर आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रातः 11.10 बजे भोपाल से प्लेन से प्रस्थान कर 11.45 बजे मन्दसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार डॉ मोहन यादव मन्दसौर से हेलीकॉप्टर द्वारा सीतामऊ में दोहपर 12.00 बजे पहुचेंगे। कृषि उद्योग समन्वय पर आधारित कृषक सम्मेलन का शुभारंभ एवं विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे सीतामऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 02.15 बजे गरोठ पहुचेंगे। गरोठ में दुधाखेड़ी माताजी मंदिर दर्शन करेंगे एवं विभिन्न कार्य को लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 4:00 बजे गरोठ से हेलीकॉप्टर द्वारा मंदसौर आएंगे। दोपहर 04.20 बजे मंदसौर से प्लेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
============
उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा किसान मेले का आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुधाखेड़ी में 3 मई को 400 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे
मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गरोठ, दुधाखेड़ी में 3 मई को 400 करोड़ 85 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। इन निर्माण कार्यों के अंतर्गत 223 करोड 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित शामगढ़ सुवासरा वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (विस्तारीकरण) का लोकार्पण करेंगे। 60 करोड़ 3 लाख की ताखाजी सूक्ष्म मध्यम सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 7 करोड़ 71 लाख से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन गरोठ जिला मंदसौर का लोकार्पण करेंगे। 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्मित मंदसौर जिले के शामगढ़- बोलिया मार्ग पर कंधारी नदी पर सुरजना नया से बगडावदा के बीच जलमग्नीय पुल का लोकार्पण करेंगे। 102 करोड़ 64 लाख से निर्मित होने वाले गरोठ बोलिया मार्ग पोलाडुंगर से चिकनिया, कुरलासी, चुगनी, दुधाखेडी माताजी, हरनावदा, टुंगनी, भानपुरा मार्ग का भूमिपूजन एवं 4 करोड़ 73 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गरोठ शामगढ़ मार्ग से दादावाड़ी से हिंगोरिया मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।
============
कृषक सम्मेलन एवं एग्री हॉर्टी एक्सपो में 15 विषय विशेषज्ञों के होंगे व्याख्यान
किसानों को खेती किसानी से जुड़ी तकनीकी सलाह प्रदान करेंगे
मंदसौर 2 मई 25/ कृषक सम्मेलन एवं एग्री हॉर्टी एक्सपो में 15 विषय विशेषज्ञों व्याख्यान के रूप में अनुभव साझा करेंगे। किसानों को खेती किसानी से जुड़ी तकनीकी सलाह प्रदान करेंगे। विशेषज्ञ श्री योगेश राजवाड़े, संरक्षित खेती एवं सेंसर बेस्ड ऑटो मेशन एवं फर्टिगेशन सिस्टम पर jankari देंगे। विशेषज्ञ श्री तेजराम नागर, हाइड्रोपोनिक्सर एवं एरोपोनिक्स तकनीक पर जानकारी देंगे। वैज्ञानिक डॉ. निशिथ गुप्ता, मसाला फसलों की उन्नत खेती पर जानकारी देंगे। वैज्ञानिक श्री ए.के.मिश्रा, लहसुन एवं प्याज की उन्नत किस्मों, मार्केटिंग एवं प्रसंस्करण विषय पर जानकारी देंगे। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जी.एस.चुण्डावत, समन्वित कीट प्रबंधन एवं मिटटी में जैविक पदार्थ प्रबंधन पर जानकारी देंगे। अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर श्री जे.एस.तोमर, फसल विविधिकरण पर जानकारी देंगे। सहायक प्राध्यापक डॉ. रोशन गलानी, मिटटी परिक्षण पर जानकारी देंगे। प्राध्यापक डॉ. शरद चौधरी, औषधीय एवं सुगंधित फसलों की खेती पर जानकारी देंगे। सहायक प्राध्यापक श्री आर.एन.कानपूरे, संतरे की उन्नत खेती के बारे में तकनीकी जानकारी देंगे। सह प्राध्यापक डॉ. एस.एस. कुशवाह, लहसुन उत्पादन में मुख्य समस्या और समाधान पर जानकारी देंगे। उप संचालक कृषि नीमच श्री बी.एस.अर्गल, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन एवं नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल तिलहन पर जानकारी देंगे। उप संचालक उद्यानिकी नीमच श्री अंतरसिंह कनोजी, उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी पर जानकारी देंगे। उप परियोजना संचालक आत्मा श्री यतिन मेहता, आत्मा योजना, जैविक खेती पर जानकारी देंगे। सहायक संचालक कृषि नीमच श्री ओ.एस.बर्मन, पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना पर जानकारी देंगे। कंसलटेंट श्री जितेन्द्र पाटीदार, अंगूर प्रसंस्करण तथा वाईनरी इकाई पर जानकारी देंगे। कंसलटेंट श्री अभिषेक गुर्जर, हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से फसल उत्पादन पर तकनीकी पर जानकारी देंगे। सीनियर एग्रोनामिस्ट श्री अजहर जेदी, सूक्ष्म सिंचाई एवं टिश्युकल्चर तकनीकी पर जानकारी देंगे। विषय विशेषज्ञों की सलाह किसानों के लिए खेती किसानी में मिल का पत्थर साबित होगी।
================
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कृषक सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं में अलग-अलग हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करेंगे
मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कृषक सम्मेलन में कृषि, उद्यानिकी, उद्योग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में अलग-अलग हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करेंगे। श्रीमती कृष्णा कुंवर (भगवती स्व सहायता समूह), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश सेंट्रल ग्रामीण बैंक डिगांव द्वारा उक्त समूह को 4,95,450 का ऋण स्वीकृत किया गया है। समूह द्वारा दुग्ध उत्पाद जैसे-मावा, पनीर, दही एवं जीरा छाछ आदि का प्रसंस्कृत उत्पाद का निर्माण किया जावेगा।
श्री दीपक पाटीदार, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश सेंट्रल ग्रामीण बैंक सुसावरा द्वारा उक्त समूह को 38,00,00 का ऋण स्वीकृत किया गया है। समूह द्वारा दुग्ध उत्पाद जैसे-मावा, पनीर, दही एवं जीरा छाछ आदि का प्रसंस्कृत उत्पाद का निर्माण किया जावेगा।
श्री ओमलेश मोघिया, कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट लागत 22,05,000/- पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6,44,000/- का अनुदान दिया गया। प्रोजेक्ट अंतर्गत हितग्राही विभिन्न कृषि यंत्रो का क्रय कर उन्हें किसानो को किराए पर उपलब्ध करा रहे है।
श्री दीपक पाटीदार, कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट लागत 18,83,112/- पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6,44,000/- का अनुदान दिया गया। प्रोजेक्ट अंतर्गत हितग्राही विभिन्न कृषि यंत्रो का क्रय कर उन्हें किसानो को किराय पर उपलब्ध करा रहे है।
श्री जीवन भील, कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट लागत 23,00,146/- पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 8,24,098/- का अनुदान दिया गया। प्रोजेक्ट अंतर्गत हितग्राही विभिन्न कृषि यंत्रो का क्रय कर उन्हें किसानो को किराय पर उपलब्ध करा रहे है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 मई को सीतामऊ किसान सम्मेलन में 80 राज्य स्तरीय स्टालों का करेंगे अवलोकन
मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 मई को सीतामऊ किसान सम्मेलन में 80 राज्य स्तरीय स्टालों का करेंगे अवलोकन करेंगे। कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में किसानों से जुड़े विविध तरह के राज्य स्तरीय स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें 8 विभागों द्वारा 80 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती किसानी की जानकारी, नवाचार, उन्नत किसान के संबंध बारे में बताया जाएगा। इन विभाग में कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, एम.पी. एग्रो, एम एस एम ई, मत्स्य, पशुपालन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा कृषि यंत्र, ड्रोन एवं उपकरण, कृषि आदान व्यवस्था नवीन प्रजातियों के बीज (बीज उवर्रक, पेस्टीसाइड आदि), बैंकर्स एवं फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, संरक्षित खेती, वर्मी बेड, मल्चिंग, पौंड प्लास्टिक लाइन (पोली/शेडनेट हाउस आदि), खाद्य प्रसंस्करण, ओडीओपी, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस), केज कल्चर, बायोफलॉक एवं मत्स्य महासंघ का डिस्पले, चलित पशु चिकित्सा इकाई, आदर्श गौशाला, सार्टेड सेक्सड सीमन, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, सांची मिल्क पार्लर एवं मिल्क क्वालिटी टेस्टिंग, एग्री फोटो वॉल्टाइक एग्री स्टेक इत्यादि तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से किसानों को जानकारियां साझा की जाएगी।
=================
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसान सम्मेलन में जिले के साथ-साथ प्रदेश के उन्नत किसानों को सम्मानित करेंगे
मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीतामऊ मंडी के पास में आयोजित कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में जिले के साथ प्रदेश के किसानों को सम्मानित करेंगे। इन किसानों में वो किसान शामिल है, जिन्होंने नवाचार करके खेती में आमूल चूल परिवर्तन किया है।
दलौदा के किसान डॉ राकेश पाटीदार मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ हैं। ये अलसी के डंठल से रेशा का उत्पादन कर रहे है। किसान अलसी के डंठल को खेत में ही जला देते हैं। डंठल किसी काम में नहीं आते थे। इनको ना तो पशु खाता, नहीं किसी काम में आता था। लेकिन डॉ पाटीदार ने इसको उचित प्लेटफॉर्म देकर इसको मूल्यवान बना दिया है।
सिंदपन मंदसौर के किसान श्री शुभम शर्मा अपने खेत एवं घर पर वर्मी कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन एवं मशरूम की खेती करते हैं। मंदसौर के किसान श्री अनुशील गुप्ता कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से 500 किसानों से जुड़कर उनके साथ गाजर की कांट्रैक्ट फार्मिंग करते हैं। धलपट सीतामऊ से किसान श्री जितेंद्र पाटीदार अपने खेत में ड्रिप सिंचाई के माध्यम से सीताफल, नींबू, संतरा, अमरुद की जैविक खेती करते हैं। पूरे फलों उद्यान में सोलर प्लेट की स्थापना करके विद्युत आपूर्ति करते हैं। और पूरे उद्यान की सौर ऊर्जा से सिंचाई करते हैं। जग्गाखेड़ी मंदसौर के किसान श्री लक्ष्मीनारायण माली शेडनेट हाउस में पौधे तैयार कर गेंदा, गुलाब, सेवंती, नवरंग एवं बिजली के फूलों की खेती करते हैं तथा इन पौधों को कृषकों को भी विक्रय करते हैं। पिपल्या जोधा मल्हारगढ़ के किसान श्री नरेंद्र सिंह बोराना लैब टेक्नीशियन की सरकारी नौकरी छोड़कर अब पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन तथा जैविक खेती करते हैं। इन्होंने एक ही स्थान पर मिश्रित खेती में नवाचार करके दिखाया है। मंदसौर के किसान श्री राघव शक्तावत अपने 29 तालाबों में मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य करते हैं। शक्तावत फार्म हाउस से मत्स्य स्पॉन और फ्राय का निर्माण कर रहे है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर 20 व्यक्तियों को रोजगार भी दे रहे है। श्री कारूलाल डांगी, कृषि यंत्र रिपर कम बाईइन्डर की मदद से स्वयं की फसल कटाई के साथ-साथ किराये पर चलाकर अतिरिक्त लाभ कम कर रहे है। श्री महेन्द्र सिंह राणावत, राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत हितग्राही द्वारा बकरी प्रक्षेत्र बनाकर लगभग 160 बरबरी नस्ल की बकरियों का पालन किया जा रहा है। श्री कचरूलाल पाटीदार, कृषि यंत्र रिपर कम बाईइन्डर की मदद से स्वयं की फसल कटाई के साथ-साथ किराये पर चलाकर अतिरिक्त लाभ कम कर रहे है। श्री राघवेन्द्र जोशी, मूंगफली तेल इकाई संचालित कर रहे है। श्री महेश धाकड, मसाला उद्यम का कार्य कर रहे है। श्री विशाल भारद्वाज, नमकीन एवं चिप्स उद्यम के कार्य से लाभ अर्जित कर रहे है।
===============
उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा किसान मेले का आयोजन
कृषि उद्योग समागम : प्रदेश में कृषि नवाचार और उद्यमिता का अभिनव संगम
मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये 3 मई 2025 को मंदसौर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं कृषि उद्योग समागम-2025 का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आयोजन में खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में कार्य करने के लिये इच्छुक निवेशकों के साथ संवाद भी करेंगे, जिससे नये निवेशक मंदसौर जिले में निवेश के लिये आकर्षित होंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। मंदसौर जिला औषधीय और मसाला खेती में अग्रणी है। मेले के आयोजन से मंदसौर जिले में औषधीय फसलों को और अधिक बढ़ावा मिल सकेगा।
उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर जिले के सीतामऊ में किसान मेला एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया जायेगा। किसान मेले में किसानों को उन्नत तकनीकों, बीज, आधुनिक कृषि उपकरणों, शासन की योजनाओं एवं कृषि प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में आधुनिक कृषि यंत्रों, नवीनतम बीजों, संरक्षित खेती, प्राकृतिक कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य प्र-संस्करण एवं जैविक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कृषि आधारित उद्योगों, एफपीओ, निर्यातकों हेतु संगोष्ठी एवं नेटवर्किंग सत्र आयोजित होंगे।
कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में किसानों से जुड़े विविध तरह के राज्य स्तरीय स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती-किसानी की जानकारी और नवाचारों के संबंध में बताया जाएगा। कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, एम.पी. एग्रो, एमएसएमई, मत्स्य, पशुपालन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा कृषि यंत्र, ड्रोन एवं उपकरण, कृषि आदान व्यवस्था नवीन प्रजातियों के बीज उवर्रक, पेस्टीसाइड आदि, बैंकर्स एवं फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, संरक्षित खेती, वर्मी बेड, मल्चिंग, पौंड प्लास्टिक लाइन (पोली/शेडनेट हाउस आदि), खाद्य प्र-संस्करण, ओडीओपी, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस), केज कल्चर, बायोफलॉक एवं मत्स्य महासंघ का डिस्पले, चलित पशु चिकित्सा इकाई, आदर्श गौशाला, सार्टेड सेक्सड सीमन, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, सांची मिल्क पार्लर एवं मिल्क क्वालिटी टेस्टिंग, एग्री फोटो वॉल्टाइक एग्री स्टेक के स्टॉल लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव समागम में आये अतिथि निवेशकों के साथ संवाद करेंगे और राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। यह समागम प्रदेश के किसानों के लिए नवाचार, तकनीकी उन्नयन और उद्यमिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
==================
कृषि उद्योग समागम : प्रदेश में कृषि नवाचार और उद्यमिता का अभिनव संगम
मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये 3 मई 2025 को मंदसौर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं कृषि उद्योग समागम-2025 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, जन-प्रतिनिधि, कृषक, उद्यमी, निर्यातक एवं एफपीओ प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आयोजन में खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में कार्य करने के लिये इच्छुक निवेशकों के साथ संवाद भी करेंगे, जिससे नये निवेशक मंदसौर जिले में निवेश के लिये आकर्षित होंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। मंदसौर जिला औषधीय और मसाला खेती में अग्रणी है। मेले के आयोजन से मंदसौर जिले में औषधीय फसलों को और अधिक बढ़ावा मिल सकेगा। उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर जिले के सीतामऊ में किसान मेला एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया जायेगा। किसान मेले में किसानों को उन्नत तकनीकों, बीज, आधुनिक कृषि उपकरणों, शासन की योजनाओं एवं कृषि प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में आधुनिक कृषि यंत्रों, नवीनतम बीजों, संरक्षित खेती, प्राकृतिक कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य प्र-संस्करण एवं जैविक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कृषि आधारित उद्योगों, एफपीओ, निर्यातकों हेतु संगोष्ठी एवं नेटवर्किंग सत्र आयोजित होंगे।
कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में किसानों से जुड़े विविध तरह के राज्य स्तरीय स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती-किसानी की जानकारी और नवाचारों के संबंध में बताया जाएगा। कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, एम.पी. एग्रो, एमएसएमई, मत्स्य, पशुपालन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा कृषि यंत्र, ड्रोन एवं उपकरण, कृषि आदान व्यवस्था नवीन प्रजातियों के बीज उवर्रक, पेस्टीसाइड आदि, बैंकर्स एवं फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, संरक्षित खेती, वर्मी बेड, मल्चिंग, पौंड प्लास्टिक लाइन (पोली/शेडनेट हाउस आदि), खाद्य प्र-संस्करण, ओडीओपी, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस), केज कल्चर, बायोफलॉक एवं मत्स्य महासंघ का डिस्पले, चलित पशु चिकित्सा इकाई, आदर्श गौशाला, सार्टेड सेक्सड सीमन, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, सांची मिल्क पार्लर एवं मिल्क क्वालिटी टेस्टिंग, एग्री फोटो वॉल्टाइक एग्री स्टेक के स्टॉल लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समागम में आये अतिथि निवेशकों के साथ संवाद करेंगे और राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। यह समागम प्रदेश के किसानों के लिए नवाचार, तकनीकी उन्नयन और उद्यमिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
==================
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह सीतामऊ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
मंदसौर 2 मई 25 / अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह सुबह 10:30 बजे मंदसौर से सीतामऊ के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 11:00 बजे सीतामऊ आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात सीतामऊ से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
===========
विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त
मंत्री श्री बाबूलाल बंजारा 3 मई को दुधाखेड़ी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
मंदसौर 2 मई 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मंत्री श्री बाबूलाल बंजारा सुबह 10:00 बजे बगुनिया से दुधाखेड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 1:00 बजे दुधाखेड़ी आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात दुधाखेड़ी से बगुनिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भुरीया 3 मई को सीतामऊ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
मंदसौर 2 मई 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भुरीया सुबह 7:30 बजे झाबुआ से सीतामऊ के लिए प्रस्थान करेंगी एवं सुबह 11:15 बजे सीतामऊ आएंगी। तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 4:30 बजे सीतामऊ से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगी।
================