मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 अप्रैल 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////

ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक

रतलाम 18 अप्रैल 2025। जिले के किसान ई-पोर्टल पर रबी मौसम 2024-25 में तुअर फसल के पंजीयन करवाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान तुअर फसल का पंजीयन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्रों, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एम.पी. किसान एप आदि पर भी पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था है।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि तुअर फसल का पंजीयन जिले के निर्धारित 6 पंजीयन केन्द्रों विपणन सहकारी संस्था मर्यादित आलोट, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित ताल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धराड, प्राथमिक सहकारी संस्था भीमाखेडी जावरा, प्राथमिक सहकारी समिति उपलई तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कछालिया पर कार्यालयीन समय में ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं।

किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर में किसी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज स्वरुप पंजीयन केन्द्र पर लाना होंगे। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया गया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है, ऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाइल एवं निर्धारित प्रारुप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा। तुअर फसल के पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।

==========

 रतलाम पुलिस को चोरी गयी बोलोरो पिकअप की बरामदगी एवं चोरी मे लिप्त आरोपियों को पकडने मे मिली सफलता

रतलाम- 14.04.2025 को आनंद बिग मॉल के पास रतलाम से बोलोरो पिकअप क्रमांक एमपी 43 जी 21 32 कीमती ₹3,00,000 रूपये की चोरी होने पर दिनांक 14.02.2024 को फरियादी इस्माइल पिता इसाक खान निवासी मानसरोवर टीटी नगर रतलाम की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 293/2024 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
 पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे थाना स्तर पर तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं चोरी गयी कार एवं अज्ञात आरोपी की पतारासी हेतु सम्भावित सभी रुट पर नाकाबंदी कर चेकिंग की गयी तथा घटना स्थल पर आरोपी के आये फुटेज के आधार पर सम्भावित सभी स्थानो के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। बाद अमलनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र से आरोपी फिरोज खान पिता हामिद खान उम्र 29 साल निवासी राजू रतन कॉलोनी उज्जैन व दानिश शेख पिता अब्दुल शेख 28 साल निवासी मुगलपुरा शाजापुर चोरी की गई बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 43 जी 2132 की बरामद की जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
*गिरफ्तार आरोपी –*
1.फिरोज खान पिता हामिद खान उम्र 29 साल निवासी राजू रतन कॉलोनी उज्जैन व 2.दानिश शेख पिता अब्दुल शेख 28 साल निवासी मुगलपुरा शाजापुर
बरामद मश्रुका– बोलोरो पिकअप क्रमांक एमपी 43 जी 21 32 कीमती ₹300000 करीबन रुपये
महत्वपूर्ण भूमिका :- उक्त आरोपी को पकडने एवं चोरी गया माल मश्रुका बरामद मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक स्वराज डाबी के प्रभारी उनि. राजू मखोड प्रधान आरक्षक निलेश पाठक, आर लोकेंद्र सोनी, आर गोपाल आंजना का सराहनीय योगदान रहा।

============

पुलिस थाना दीनदयाल नगर अन्तर्गत हाट रोड पर हुई चाकू बाजी घटना मे शामील आरोपीगण को किया गिरफ्तार
रतलाम -थाना दीनदयाल नगर  क्षैत्र मे दिनांक 15.04.2025 को बालाजी नमकीन के सामने हाट रोड रतलाम से फरियादी आदिल पिता बाबू शाह ने रिपोर्ट किया की मै अपनी मोटर सायकिल से सुभाष नगर से अपने घर जा रहा था। रात में करीब 12.45 बजे मै हाट की चौकी के पास बालाजी नमकीन के सामने रूका हुआ था । करीब 12.50 बजे रात में मेरे परिचित इकबाल हुसैन पिता मख्तियार हुसैन से झगडा करते हुए राजेन्द्र नगर का रहने वाला इम्मु उर्फ इमरान पिता शब्बीर कुरैशी तथा सरफराज मेवाती निवासी मदिना कालोनी का रहने वाला माँ बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहे थे तथा बोल रहे थे कि दो साल पहले भी तुझे समझाया था कि हमसे मत उलझना । सरफराज ने इम्मु को बोला कि इसको (इकबाल हुसैन)पकड ,आज इसका हमेशा के लिये काम खतम ही कर देते है । इम्मु ने इकबाल हुसैन को पकडा तथा सरफराज मेवाती ने अपनी जेब से चाकू निकाला और इकबाल हुसैन पर जान से मारने की नियत से एक के बाद एक चाकू से वार किया ,जो इकबाल हुसैन को पेट में दोनो तरफ, पीठ पर ,कुल्हे पर ,जांघ पर ,दाहिने पैर पर लगभग बारह से पन्द्रह बार चाकू मारा। आस पास आने जाने वाले व मै बचाने के लिये दौडे तो सरफराज और इम्मु उर्फ इमरान वहाँ से मदिना कालोनी तरफ भाग गए लोगो कि मदद से इकबाल हुसैन को सरकारी अस्पताल रतलाम में ईलाज के लिये लेकर आया हूँ ,रिपोर्ट करता हूँ। रिपोर्ट पर आरोपीगण सरफराज और इम्मु उर्फ इमरान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 289/25 धारा 109 ,296, 3(5)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चाकूबाजी के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा चाकूबाजी कर फरार आरोपी सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती व इम्मु उर्फ इमरान पिता साबीर कुरैशी को गिरफ्तार कर पुछताछ करते अपने अन्य साथी जुनैद पिता जाकीर हुसैन के साथ मिलकर इकबाल हुसैन के साथ लठ व चाकू से मारपीट करना बताया जो आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब खटकेदार तेज धारदार चाकू व लठ जप्त किया गया। प्रकरण में धारा-25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया। जिन्हें संबंधित माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम-
01. सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती उम्र 28 साल निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक जिला रतलाम,
02.इमरान उर्फ इम्मु पिता साबीर कुरैशी उम्र 27 साल निवासी राजेन्द्र नगर थाना डीडी नगर जिला रतलाम
03. जुनैद पिता जाकीर हुसैन उम्र 27 साल निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक जिला रतलाम
जप्त मशरूका– घटना में प्रयुक्त हथियार एक खटकेदार धारदार चाकू व एक लठ विधिवत जप्त किया गया ।
सराहनीय भूमिका- निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया, उनि. मुकेश सस्तिया, उनि. देवीलाल पाटीदार सउनि. रमेशचन्द्र परमार, प्र.आर.568 हेमेन्द्र सिंह, प्र.आर.373 नारायण जादौन, आर.374 हर्षल शर्मा, आर.936 संजय कुशवाह, आर.36 सुर्यप्रसाद, आर.736 सोनु सुर्यवंशी, आर.621 धीरज यादव ,सैनीक मोहसिन खान की मुख्य भुमिका रही है।

========

रतलाम पुलिस का द्वारा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलाया सड़क सुरक्षा हेतु चेकिंग अभियान
नियम विरुद्ध वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही, 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
प्रदेश में विगत वर्षों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली जनहानि में वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए तथा सड़क दुर्घटना मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी एवं पुलिस मुख्यालय (PTRI) भोपाल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के पालन में, रतलाम पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) के निर्देशन एंव नेतृत्व में, दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक यह विशेष अभियान संचालित किया गया । अभियान के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर कुल 2,197(दो हजार एक सौ संतानवे) चालान तथा 8,90,900 (आठ लाख नब्बे हजार नौ सौ रुपए) समन शुल्क वसुल किया गया एंव मध्य प्रदेश के 57 जिलो में 07 वाँ स्थान प्राप्त किया। अभियान के दोरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री अनिल कुमार राय, श्री संतोष चौरसिया थाना प्रभारी यातायात, श्री अनोखिलाल परमार थाना यातायात , सोनू वाजपेयी प्रभारी चौकी यातायात जावरा की सराहनीय भूमिका रही ।

======

चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा गत रात्रि जुएं के अड्डे पर दबिश

09 जुआरियो को जुंआ खेलते पकड़ा, 14,040 रुपए व ताश जप्त

 पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों, एवं अवैध गतिविधियों सट्टा–जुंआ में संलिप्त लोगों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर श्री रवींद्र दंडोतिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम को दिनांक-18.04.2025 को काम्बिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाट रोड पर अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर बैठकर कुछ लोग दो अलग अलग घेरा बनाकर ताश पत्तो से जुआ खेलकर रूपये पैसो का दाव लगाकर अवैध लाभ कमा रहे है तत्काल दबिश दी जाए तो पकडे जा सकते है। सूचना विश्वसनीय मुखबिर की होने पर मौके पर राहगीर पंचान को तलब कर पंचान व हमराह फोर्स को मुखबीर सुचना से अवगत कराकर मुखबिर सूचना पंचनामा बनाया बाद फोर्स व पंचान को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर दबिश देते,अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर 10 लोग जो पाँच पाँच का अलग अलग गोल घेरा बनाकर रूपये पैसो से ताश पत्ते खेलते हुए पाए गए जिन्हें पंचानों व फोर्स की मदद से घेराबंदी कर ताश पत्ते खेलने वालें व्यक्तियों को पकड़ा और एक व्यक्ति मौके से छत से कुदकर भाग गया तथा पकडे गए व्यक्तियो से उनका नाम पता पुछते पहले व्यक्ति ने अपना नाम मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन शाह उम्र 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी रतलाम का होना बताया, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम रमजानी पिता रसीद खलीफा उम्र 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी मैन रोड रतलाम, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी उम्र 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी रतलाम,चौथे व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान उम्र 50 वर्ष निवासी छोटु बादशाह के पास ,सुभाष नगर रतलाम का होना बताया,पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम समीर पिता रसीद खलीफा उम्र 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी रतलाम का होना बताया तथा दुसरे गोल घेरे से बैठे पहले व्यक्ति ने अपना नाम जावेद पिता अफसार खान उम्र 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी शहर सराय आबकारी चौराहा रतलाम, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रहीम पिता मो.समी पठान उम्र 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम, चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी रतलाम का होना बताया तथा मौके से भागे व्यक्ति का नाम अस्सु उर्फ असलम पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड रतलाम का होना बताया, जो उक्त सभी आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कुल जुआ राशि 14040/- रूपये व 102 ताश पत्ते पंचान समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा तैयार कर जप्त किये गया। आरोपीयो के विरूद्ध धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध क्रमांक-297/2025, धारा-13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम-
*1.* मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन शाह उम्र 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
*2.* रमजानी पिता रसीद खलीफा उम्र 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी मैन रोड थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
*3.* सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी उम्र 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
*4.* अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान उम्र 50 वर्ष निवासी छोटु बादशाह के पास, सुभाष नगर रतलाम
*5.* समीर पिता रसीद खलीफा उम्र 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
*6.* जावेद पिता अफसार खान उम्र 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
*7.* शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी शहर सराय आबकारी चौराह थाना दीनदयाल नगर रतलाम
*8.* रहीम पिता मो.समी पठान उम्र 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम
*9.* सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
*फरार आरोपी -* असलम उर्फ आस्सु पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड थाना दीनदयाल नगर रतलाम
*जप्त राशि-* नगदी जुआ रकम 14040/- रूपये व 102 ताश विधिवत जप्त किया गया ।
*सराहनीय भूमिका-* निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया, उनि. मुकेश सस्तिया, प्र.आर.568 हेमेन्द्र सिंह, प्र.आर.373 नारायण जादौन, आर.936 संजय कुशवाह, आर.36 सुर्यप्रसाद, आर.736 सोनु सुर्यवंशी,सैनीक मोहसिन खान की मुख्य भुमिका रही है।

======

रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही

👉
जिले के सभी अनुभागो में सीएसपी/एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर की गई कार्यवाही
👉
लंबे समय से फरार–29 -स्थाई वारंट, 92-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
👉
जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों होटलों की की गई चेकिंग
👉
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना माणकचौक एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का किया औचक निरीक्षण
दिनांक 18 अप्रैल 2025- जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार की अगुवाई में, सभी अनुभागों में सीएसपी/ एसडीओपी के नेतृत्व में, दिनांक 17–18 अप्रैल की दरमियानी रात से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं प्रशिक्षु आईपीएस श्री विक्रम अहिरवार के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम श्री किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा श्री संदीप मालवीय, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय सारवान, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल राय, उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर सिंह भूरिया, के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा द्वारा पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर बल को ब्रीफ कर शहर में कांबिंग गस्त हेतु रवाना किया। रात्रि में पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा अपने अनुभाग के बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। कांबिंग गश्त के दौरान *जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-29 स्थाई वारंटियों, 92-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।
पुलिस टीम द्वारा ढाबों, होटलों, एवं सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई। जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाश चेक किए। चेकिंग के दौरान रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दी गई।
रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
*पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना माणकचौक एवं औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का किया औचक निरीक्षण*– पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा रात्रि में थाना माणकचौक एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, हवालात, मलखाने, रजिस्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}