समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 अप्रैल 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////////
मुख्यमंत्री 20 अप्रैल को नीमच जिले के खिमला में चीते छोड़कर, चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे

नीमच 18 अप्रैल 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आगामी 20 अप्रैल को नीमच जिले के जावद रामपुरा एवं खिमला ब्लाक में कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जावद में 20 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पहुंचकर, वहां सीएम राइज स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण तथा नवीन उद्योगों, विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से रामपुरा पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रामपुरा के कार्यक्रम पश्चात हेलीकॉप्टर से खिमला ब्लॉक के लिए प्रस्थान कर खिमला में चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित गांधी सागर अभ्यारण के बाड़े में चीते छोड़कर गांधी सागर अभ्यारण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, वनमंडलाधिकारी नीमच श्री एसके अटोदे एवं डीएफओ मंदसौर श्री संजय रायखेरे,जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, एसडीम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, थाना प्रभारी रामपुरा श्री आरसी दांगी, रेंजर श्री भानुप्रताप सिंह सोलंकी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ खिमला मे चीता प्रोजेक्ट के बाड़े के मुख्य द्वार के सामने हेलीपैड निर्माण, बाड़े में बैरिकेडिंग्स,वायर फेंसिंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं मंच निर्माण, चीते छोड़ने के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश दिए।
विधायक श्रीमारू एवं कलेक्टर, एस.पी.ने रामपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल हेलीपैड मंच स्थल पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण कर, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने तत्परतापूर्वक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
===================
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 18 अप्रेल 2025, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि दस हजार से एक लाख रूपये तक, ओवदक की आयु 18 से 55 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्याज अनुदान अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 5 वर्षों तक ( मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
=============
डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 18 अप्रेल 2025, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि दस हजार से एक लाख रूपये तक, ओवदक की आयु 18 से 55 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 5 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र.शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
===========
विधायक दिलीपसिंह परिहार की अगुवाई में कृशि विकास समिति करेगी उज्जैन व भोपाल संभाग का दौरा
अधिकारियों, पशुपालकों और किसानों के साथ होगी बैठकें
नीमच। म.प्र.विधानसभा की कृशि विकास समिति के 11 विधायक सदस्य सभापति विधायक दिलीपसिंह परिहार की अगुवाई में 21 से 23 अप्रैल के बीच भोपाल व उज्जैन संभाग के मंदसौर-नीमच जिले का दौरा करेगी। इस दौरान समिति यह पता लगाएगी कि कैसे किसानों की उपज को बढावा मिले, किसानों की समस्याओं का निराकरण और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कैसे हो। समिति जहां जिला कलेक्टर, आयुक्त व अधिकारियों के साथ मंत्रणा करेगी, वहीं पशुपालकों से भी संवाद स्थापित करेगी। समिति दुग्ध उत्पादन कार्य का अवलोकन और संचालन पद्धति के साथ उसकी प्रोसेस समझेगी।
कृशि विकास समिति में सभापति विधायक दिलीपसिंह परिहार सहित भिण्ड विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह, पनागर विधायक सुशीलकुमार तिवारी, बडवाह विधायक सचिन बिरला, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, मनगवां विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, सीहोर विधायक संतोश बरकडे, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कसरावद विधायक सचिन सुभाशचन्द्र यादव, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहबसिंह गुर्जर, सुसनेर विधायक भैंरोंसिंह (बापू) 21 अप्रैल को एमपी राज्य पशुधन और कुक्कुट विकास निगम के केन्द्रीय वीर्य संग्रहण केन्द्र केरवा डेम से दौरा प्रारंभ करेंगे। समिति सदस्य हबीबगंज भोपाल के सांची दुग्ध प्लांट और नवीन लैब का निरीक्षण भी करेंगे। यहां किसानों से किए जाने वाले दूध के कलेक्शन, प्रोडक्ट का प्रोडक्शन किए जाने के साथ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।