उत्तर प्रदेशगोरखपुर

सुपीरियर इंडस्ट्रीज और एमबी फाउंडेशन ने मिलकर मक्के की खेती को दिया नया आयाम

सुपीरियर इंडस्ट्रीज और एमबी फाउंडेशन ने मिलकर मक्के की खेती को दिया नया आयाम

 

गोरखपुर । सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के साथ मिलकर मक्के की खेती को बढ़ावा।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली एवं एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन एक साथ मिलकर पूर्वांचल व रुहेलखंड में एक सौ पचास एकड़ में मक्के की खेती करा रहे है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा की कम्पनी के चेयरमैन का कहना है की बायो ईंधन (अक्षय ऊर्जा) से एक और जहा प्रदूषण नियंत्रण होगा ,और पर्यावरण शुद्ध होगा जिसका लाभ सभी को प्राप्त होगा वही दुसरी तरफ किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की पूर्व में मनीष अग्रवाल यूपीडीए के उपाध्यक्ष भी रहे है, और उस वक्त इन्होंने ब्राजील, यूएस,चाइना एवं इटली इत्यादि देशों में जाकर वहा पर मक्के की प्रजातिया खेती की विधि एवं एथेनाल उत्पादन इकाईयो का बारीकी से अवलोकन किया था। जब भारत आए तो सभी आसवानीयो को वहा की तकनीकी के बारे में साझा किया इसके साथ ही किसानों के साथ वहा के मक्के की कहती से जुड़ी सभी बातों को साझा किया और बताया की कैसे उत्तर प्रदेश में भी वर्ष भर मक्के की खेती किया जा सकता है और कौन से मक्के की प्रजाति की कब बुवाई करनी है और कब नही।इसके साथ ही भारत में पाए जाने वाले मक्के की प्रजातियां,एवं उनके गुणों के आधार पर बताया की यह चार प्रकार के होते है, डेट कार्न, फ्लिंट कार्न,पॉपकॉर्न,स्वीटकार्न। इसके साथ ही इनमे स्टार्च की मात्रा कितनी होती है तथा इनके लगने वाले संभावित रोगों के बारे में भी बताया। इसके साथ ही पहली बार शुगर फ्री मक्के की खेती भी तकरीबन दो एकड़ परीक्षण के तौर पर कराई गई है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है की देश को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाए और उसी दिशा में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। दोनो सरकारों के इस संकल्प में सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन भी अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। एसआईएल कंपनी ने बरेली जनपद में स्थानीय लोगों के सुविधा हेतु हेल्थ एटीएम मशीन लगवाकर उन्हे विश्व स्तर की सुविधा उपलब्ध कराया। इसके साथ है कंपनी सदैव समाज के बेहतरी हेतु समर्पित रहती है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जहा आबकारी राजस्व वृद्धि में एक अहम भूमिका निभाती है वही दूसरी और युवा पीढ़ी के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, तथा पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, क्षेत्रों के साथ साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया भी कराती है। आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज के उत्पाद ग्राहकों की पहली पसंद बन गए है। एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के अध्यक्ष अमिताभ पांडे एक सामाजिक व्यक्ति है और ये सदैव समाज एवं देश हेतु में अपना सर्वोच्च देने हेतु तैयार रहते है। अमिताभ पांडे विगत कई वर्षों से परंपरागत खेती से हटकर कुछ नया खेती करवाने के लिए जाने जाते हैं। मुख्य मानव कार्मिक,प्रशासन,विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने एमबी फाउंडेशन के प्रति आभार जताया और कहा की कम्पनी इनके साथ मिलकर मक्के की खेती को रुहेलखंड, पूर्वाचल से आगे ले जाने को योजना पर कार्य कर रही है और अगला मिशन,बुंदेलखंड,अवध तथा अन्य राज्य होगे। इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}