भगवान की भक्ति करने से मन को शांति मिलती है श्री पंकज कृष्ण जी महाराज
सत्संग में प्रत्येक युवा को भागीदार होना चाहिए श्रीमती चोपड़ा

भगवान की भक्ति करने से मन को शांति मिलती है श्री पंकज कृष्ण जी महाराज
सत्संग में प्रत्येक युवा को भागीदार होना चाहिए श्रीमती चोपड़ा
नीमच -भगवान की भक्ति करने से ही मन को शांति मिलती है जितना समय हम सनातन धर्म के लिए निकल सकते हैं उतरा हम सब लोगों को निकालना चाहिए धर्म के प्रति युवाओं में जागृति लाना बहुत अति आवश्यक है उक्त उतर वृंदावन से पधारे श्री पंकज कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से व्यक्त करते हुए पंडित जी ने कहा कि समाज सेवा के साथ धर्म के प्रति भी हम सब का ध्यान होना चाहिए उक्त उद्गार
इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत शनि मंदिर परिसर में श्री हरि नारायण शर्मा सोनू शर्मा द्वारा साथ दिवसी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया
जिसके अंतर्गत समापन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा पार्षद हर गोविंद दीवान पार्षद सिंह सुमित्रा मुकेश पोरवाल पार्षद श्री दुर्गा शंकर भील द्वारा शाल श्रीफल से महाराज श्री का सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार हर क्षेत्र में धर्म के प्रति हम लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है महाराज श्री के मुखर दिन से अपने 7 दिन तक श्रवण लाभ लिया यह हम सब का सौभाग्य है आज मुझे यहां आमंत्रित कर जो सम्मान पार्षद एवं शर्मा परिवार द्वारा दिया गया मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करती हूं हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास में अपनी आहुति देवे
मैं हर मंच से बोलती हूं कि हमको प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना है डिस्पोजल का उपयोग नहीं करना है और शहर को सुंदर और स्वस्थ बनाने में हम सब की सहभागीता सुनिश्चित होना चाहिए ।