गुजरदा में शादी की बिनोली में नाचने की बात को लेकर हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार

गुजरदा में शादी की बिनोली में नाचने की बात को लेकर हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार
मंदसौर ।पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद जिला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिह मंगोलीया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे हत्या का किया खुलासा ।
17.04.2025 को रात्री मे करीब 11.30 बजे गांव गुजरदा मे शादी की बिनोली में नाचने की बात को लेकर अनिल पिता राधेश्याम भोई उम्र 22 साल निवासी गुजरदा के साथ राजस्थान प्रतापगढ के दिवाला गांव के चार युवको, सुनील मीणा, अजय मीणा तथा दो अन्य साथियो ने मिलकर विवाद किया था। बिन्दोली खत्म होने के बाद अनिल अपने भाई रवि के साथ अपने घर जाने के लिये निकला की गब्बर मीणा के घर के सामने पहुंचे की पीछे से उक्त चारो युवक आये अनिल के साथ झगडा कर बोले के बिन्दोली मे तो बच गया अब नही बचेगा एसा कहकर झगडा करने लगे इसी बीच अनिल मीणा को बदमाशो द्वारा जान से मारने की नियत से सीने मे चाकू मारा गया जिससे अनिल भोई के सीने मे खून निकलने लगा तो मोके से उक्त चारो युवक चिल्ला चोट होने पर भाग निकले अनिल को उसका भाई व गांव वालो की मदद से जिला चिकित्सालय मंदसौर लाये जहा चिकित्सको के द्वारा अनिल भौई को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रवि की रिपोर्ट से थाने मर्ग पंजीबध्द किया गया तथा मामला हत्या का होने से अपराध धारा 103,115(2),296,3(5) बीएनएस का उक्त चारो युवको के विरूद्ध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिये गया दोराने विवेचना मामला सनसनी व गभीर होकर गांव गुजरदा मे दशहत का माहोल होने से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश मे वायडी नगर पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपीगणो की तलाश कर आरोपीगणो को राउण्डप किया गया है आरोपीगणों से पुछताछ कर विवेचना जारी है।
सराहनीय कार्यः – निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलीया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर, व चौकी प्रभारी उनि कपिल सोराष्ट्रीय, उनि विनय बुंदेला एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।