
अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के ब्रह्मलीन प्रथमाचार्य 1008 श्री रामचरण महाराज का 228 वॉ निर्वाण दिवस मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
विजयवर्गीय वैश्य समाज रतलाम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के ब्रह्मलीन संत एवं प्रथम आचार्य श्री रामचरण महाराज का 228 वा निर्वाण दिवस रामद्वारा त्रिपोलिया गेट रतलाम में आरती पूजन, संकीर्तन, राम नाम जाप व जीवदया हेतु सकोरे वितरण कर मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामद्वारा के संत रामरतन राम जी महाराज ने कहा कि वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन गुरूदेव ने अपना पावन शरीर का त्याग किया और उसी जगह पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम की स्थापना की गई एवं समाधि स्थल को स्तंभ जी के नाम से जाना जाता रामस्नेही संप्रदाय के जन्मदाता,ज्ञान भक्ति वैराग्य की गंगा बहाने वाले, असंख्य भक्तो का उद्धार करने वाले, अनेकों अविश्वनीय चमत्कारों से जन जन को कृतार्थ करते हुए निर्गुण “राम” की उपासना का सीधा, सरल सुगम मार्ग बताने वाले महाप्रभु स्वामी श्री 1008 श्री रामचरण महाराज का आज निर्वाण दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है, राम नाम जाप में ही मुक्ति का मार्ग है, राम नाम जाप से हमारें आत्मबल में वृद्वि होती है और बड़ी से बड़ी समस्या से पार पा जाते है।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रद्वा विजयवर्गीय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तनुज विजयवर्गीय, राष्ट्रीय समिति सदस्य रामजस विजयवर्गीय, समाज के उपाघ्यक्ष कमल राजौरिया, रामरतन विजयवर्गीय, सुधीर विजयवर्गीय, समाज के कोषाध्यक्ष शंशाक विजयवर्गीय, सचिव प्रतीक विजयवर्गीय, अशोक विजयवर्गीय, रमेश विजयवर्गीय, रामनिवास विजयवर्गीय, श्याम विजयवर्गीय, गोपाल विजयवर्गीय ओमप्रकाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गी मधु विजयवर्गीय सुधा विजयवर्गीय उमा विजयवर्गीय राधा विजयवर्गीय, आदि उपस्थित रहें।