
आक्या कला में डिजिटल बैंकिंग साक्षरता व डिजिटल साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
आलोट 17/04/2025 – जिले के तहसील आलोट के ग्राम आक्या कला में समाज सेवा संस्था अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति ने आईशर फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से डिजिटल बैंकिंग साक्षरता एवं डिजिटल साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर सिंह डोडिया ने की ओर व सायबर फ्रॉड के बारे में बताया ओर संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनर अजय शाक्य व सुरेश मालवीय ने कार्यक्रम में समूह की बहनों को समूह के महत्व और बचत के बारे में वित्तीय साक्षरता के बारे में द्वारा बचत ओर समूह के उपयोगिता का बताया गया।
साथ ही प्रकाश सूर्यवंशी ने बैंक से सम्बन्धी जानकारियां दी , संयुक्त देयता समूह, व सुरक्षित बचत के बारे बताया साथ ही साइबर सुरक्षा के विषय पर कविता जैन व विनीता शर्मा द्वारा उपस्थितजनो को साइबर ठगी, फर्जी KYC, फर्जी विज्ञापन के नाम ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड,फर्जी वेबसाइट, डिजिटल अरेस्ट व इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर शिकायत व सलाह लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई संस्था की और सरोज जी निगम ने अटल पेंशन ओर जीवन ज्योति बीमा ओर सुरक्षा बीमा के बारे में बताया ,कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।