समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 सितंबर 2025 रविवार

/////////////////////////////
अवैध मछली ले जाते नाहरगढ़ पुलिस ने पिकअप सहित दो आरोपियों को पकड़ा मामला दर्ज
नाहरगढ़ -थाना क्षेत्र के संजीत से रोज़ाना निकल रही रेतम नदी मे अवैध मछली गत रात्रि शुक्रवार को नाहरगढ़ पुलिस ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन के अंदर से 3 क्विंटल अवैध मछली ले जाते दो आरोपियों को नाहरगढ़ से पकड़ा बताया जा रहा है की आलोट निवासी शाहरुख़ व फतेहगढ़ दलोदा अन्य व्यक्ति बोलेरो पिकअप वाहन मे अवैध मछली का परिवहन करके संजीत से मंदसौर ले जा रहे थे तभी नाहरगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 क्विंटल अवैध मछली का परिवहन करते पकडकर पुलिस ने मामला दर्ज किया*_
======
पिपलिया मंडी ग्राम सोकड़ी मे करंट लगने से महिला कि मौत घटना 3 बजे कि अंगूरबाला उम्र 30 वर्ष
======
नाहरगढ पुलिस द्वारा आत्म हत्या के लिये प्रेरित करने वाले 02 आरोपीगणो को किया गिरफ्तार
आरोपी लक्की से शादी नही करने पर आरोपीगणो ने मृतिका को फोटो वायरल करने एवं बदनाम करने की दी थी धमकी ।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री टी एस बघेल अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा थाने मर्ग क्रमांक 44/25 धारा 194 बीएनएसएस के मृतिका को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपीणो के विरुद्ध थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमाकं 327/25 धारा 108 , 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर 02 आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।
08.09.25 को सूचनाकर्ता ने रिपोर्ट किया की मेरी भतिजी घर से बिना बताये कही चली गई है। जिस पर थाना नाहरगढ पर गुम इंसान क्रमांक 58/25 दर्ज कर गुमशुदा (परिवर्तित नाम निर्भया) की तलाश करते दिनांक 09.09.25 को आरडी गांव के पास एक कुंए मे किसी का शव मिला है सूचना की तस्दीक व कार्यवाही करते हुए कुंए मे मिले शव कि शिनाख्तगी गुमइंसान क्रमांक 58/25 मे गुमशुदा(परिवर्तित नाम निर्भया) के रुप मे हुई जिस पर थाना नाहरगढ पर मर्ग क्रमांक 44/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित कर, मृतिका की मृत्यु के सम्बंध मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए मृतिका की मृत्यु के सम्बंध मे तकनिकी साक्ष्य व परिजनो के कथनो के आधार पर मृतिका को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के प्रकऱण मे आरोपीगण 1 लक्कीराज सिंह झाला पिता हरिसिंग झाला निवासी गुराडिया झाला थाना गंगधार जिला झालावाड 2. श्रवण सिंह पिता भारतसिंह निवासी काल्याखेडी थाना नारायणगढ व 3.अरुणसिंह पिता मानसिंह निवासी काल्याखेडी के विरुद्ध थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 327/25 धारा 108,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगणो की गिरफ्तारी के सम्बंध मे मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगणो 1 लक्कीराज सिंह झाला पिता हरिसिंग झाला निवासी गुराडिया झाला थाना गंगधार जिला झालावाड 2. श्रवण सिंह पिता भारतसिंह निवासी काल्याखेडी थाना नारायणगढ व 3.अरुणसिंह पिता मानसिंह निवासी काल्याखेडी से पुछताछ करते आरोपीगणो ने बताया की मृतिका को लक्की सिंह पिता हरीसिंग झाला से शादी करने के लिए दबाव बनाया था उसके द्वारा शादी से इंकार करने पर लक्की सिंग व अरुण सिंह ने मृतिका को उसके फोटो वायरल करने व बदनाम करने की धमकी दी थी। प्रकरण मे 02 आरोपीगणो की गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –1. लक्कीराज सिंह झाला पिता हरिसिंग झाला उम्र 20 साल निवासी गुराडिया झाला थाना गंगधार हा.मु. काल्याखेडी थाना नारायणगढ2.अरुणसिंह पिता मानसिंह जाति राजुपत उम्र 19 साल निवासी काल्याखेडी थाना नारायणगढ
फरार आरोपी – 1.श्रवण सिंह पिता भारतसिंह निवासी काल्याखेडी थाना नारायणगढ
• सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी , सउनि रशीद पठान , प्रआर 608 दिलावर सिंह , प्रआर 295 राकेश शर्मा, प्रआर 642 जुझारलाल, प्रआर 91 संजय सिंह , आर 349 राजीव सिंह , आर 804 विक्रम पाटीदार ,आरक्षक चालक 411 लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा।
============