समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////////
आखिर क्यों नहीं थम पा रहा हे नकली बीड़ी सिगरेट का कारोबार!
पिपलियामंडी: शासकीय हाई स्कूल के सामने खुलेआम नकली 30 नम्बर बीड़ी बेचने का गोरख धंधा लंबे समय से बेखौफ चल रहा हे , बताया जाता हे कि इस नकली बीड़ी के कारोबार में युवा ने बेनाम अचल संपति बना ली हे।इसके साथ नगर में दो तीन ओर लोग भी इस खेल में सम्मिलित हैं ।
बताया जाता हे कि विगत 3 वर्ष पूर्व नकली बीड़ी का सरगना ढाई लाख रुपए देकर खुद बच गया था और एक अन्य निर्दोष को फंसा कर जेल भिजवा चुका हे।ऐसे सरगना की ओर 30 नंबर कंपनी ओर संबंधित विभाग को कड़ी कार्यवाही कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ होने वाले खिलवाड़ पर लगाम लगाना चाहिए।इसी के साथ नगर में स्टेशन से मंडी तक उड़ने वाले गांजे की खुशबू की तह तक स्थानीय पुलिस विभाग को भी ध्यान लगा लेना चाहिए।
============
नगर में ही बने सिविल हॉस्पिटल…गलत निर्णयो से होगी मरीजो को परेशानी
मल्हारगढ़- सिविल हॉस्पिटल को नगर में ही बनाये..कुछ लोगो के कारण ब्लाक कालोनी को खत्म कर अस्पताल बनाया जा रहा है जबकि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नप का मांगलिक भवन है जो नप अस्पताल के लिए देने को तैयार है वहीं सामने प्राथमिक स्कूल है जो अब सीएम राइज में स्थान्तरित हो गया । अब सिविल हॉस्पिटल के पर्याप्त जगह है यहां सिविल हॉस्पिटल बनने से मरीजों को सुविधा होगी यहां चारो ओर से चौड़े रोड है जो मरीजो को अस्पताल लाने में पर्याप्त है । लेकिन ब्लाक कालोनी में अगर सिविल हॉस्पिटल बना तो जो मरीजो का काफी दुविधा होगी क्योकी अस्पताल फोरलेन पर बनाया जा रहा जो यातायात का काफी दबाव है व प्रेशर हार्न व वाहनों की आवाज से रात दिन मरीज व छोटे बच्चे परेशान होंगे ।फोरलेन होंगे से एम्बुलेंस मरीजो को सर्विस रोड पर घूमकर आना होगा ऐसे में ट्राफिक व जाम की समस्या होगी।ब्लाक कालोनी में जो मिट्टी है वह मलागार है जो बिल्डिंग बनने के बाद दीवारों में दरारें आ जाती है *ताजा उदाहरण नवीन जनपद कार्यालय में देखा जा सकता है जप भवन के लिए जावरा की प्रयोगशाला ने मिट्टी की जांच के बाद जप भवन नही बनाने की कहा था लेकिन नेताओ की मनमानी की जप भवन बनाया अब जप भवन में हर कमरे में दीवारों में दरारे गई* …जप बनाने में भी इंजीनियर थे लेकिन वह कुछ नही कर सके ।अब अस्पताल तो स्वास्थ्य सुविधा के लिए बन रहा है लेकिन कुछ लोगो की मनमानी व निजी हित अस्पताल ब्लाक कालोनी में बनवा रहे क्योकि किसी का खेत पास में है तो किसी का मकान..दुकाने है तो केवल निजी स्वार्थ के चलते अस्पताल एक जैसी जगह बनाया जा रहा जो मरीजो के लिए दुविधा साबित होगा । ब्लाक कालोनी में अधिकारियों बंगले होने से वह मुख्यालय पर रह भी रहे थे लेकिन अब बंगले तोड़कर अस्पताल बन रहे तो अधिकारियों को मल्हारगढ़ में मकान नही मिला तो अब मन्दसौर से अपडाउन कर रहे है। लेकिन कुछ नेताओं ने मंत्रीजी के कान में ऐसा फूंक मारा की अब अस्पताल का काम भी शुरू करवा दिया। ऐसे ही गलत निर्णय से कुछ लोगो के कारण ही नगर का एक मात्र खेल मेदान था जहां सीएम राइज विधालय बना दिया…डेढ़ किमी दूर कन्या स्कूल बन गया…जहां 800 मीटर ओवर ब्रिज बनना था वो अब केवल 510 मीटर ही रह गया अब कन्याओ के मिडिल स्कूल की जगह बस स्टैंड बन रहा अब उनके लिए बिल्डिंग कहा बनेगी उसके लिए ब्लाक कालोनी में बिल्डिंग बन सकती है ..अब किसी ने ध्यान नही दिया तो यहां भी अस्पताल बन जाएगा फिर बाद में कहेंगे कि गलत हुआ उससे पहले सुधार हो जाए नगर व क्षेत्र के लोगो की भी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जी से मांग की वर्तमान में जहां असप्ताल है वही सिविल हॉस्पिटल बनाया जाए …नही कुछ लोग विकास की आड़ में मल्हारगढ को पीछे ले जा रहे है गलत निर्णय ले है।जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही…क्षेत्र में डिप्टी सीएम ने नगर में क्षेत्र विकास में कोई कमी नही रखी लेकिन विकास हो तो ऐसी जगह उसका सदुपयोग हो । निजी हित स्वार्थ में विकास होगा तो वह जनता के हित में नही हो सकता ।
==============
गुराडिया देदा की तीन बालिकाएं लापता
पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने की पुलिस अधिकारियों से चर्चा
मंदसौर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम गुराडिया देदा से एक ही समाज की तीन बालिकाएं, जिनकी उम्र 11 वर्ष, 8 वर्ष और 6 वर्ष है, लापता हैं। बच्चियों के लापता होने से गांव में सनसनी है और चिंता और डर परिजनों एवं ग्रामवासियों में व्याप्त है।
गांव के निवासी श्री विनोद धनगर और श्री कैलाश पाटीदार ने इस आशय की जानकारी पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया को दी। श्री सिसोदिया ने इस मामले में तत्काल डीआईजी श्री मनोज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद से चर्चा की। आपने बच्चियों के लापता होने के संवेदनशील मामले में सघनता से पड़ताल किए जाने की बात कही।श्री सिसोदिया ने ग्रामवासियों से भी चर्चा कर बच्चियों के लापता होने के घटनाक्रम पर चर्चा की।
श्री सिसोदिया ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें बच्चियों की खोजबीन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी है। हम कामना करते है कि तीनों बच्चियां जल्द से जल्द सुरक्षित मिल जाएं।
==============
लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए सात व्यक्तियों को घायल किया
सीतामऊ – लापरवाही पूर्वक एक कार चालक द्वारा दुर्घटना घटित कर दी गई सीतामऊ कृष्णा कॉलोनी में शादी समारोह चल रहा था जिसमे कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए सात व्यक्तियों को घायल किया गया जिसमें छोटे बच्चों के भी चोटिल होने की जानकारी मिल रही है घायलों को सीतामऊ अस्पताल ले जाया गया यहां से दो तीन घायलों को मंदसौर ले जाया जा रहा है
============
प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में वर्ष-2026 तक देश होगा नक्सलवाद से मुक्त : केन्द्रीय मंत्री श्री शाह
देश की आंतरित सुरक्षा में सीआरपीएफ का अदम्य साहस और समर्पण सराहनीय
सीआरपीएफ ने आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी गतिविधियों में निभाई अहम भूमिका
राष्ट्र की सुरक्षा केलिये सीआरपीएफ जवानों ने वीरता का प्रदर्शन कर बलिदान दिया
सीएपीएफ में अब महिला कर्मियों की हो रही है भर्ती
आयुष्मान कार्ड और आवास योजना का भी दिया जा रहा है लाभ
केन्द्रीय मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री डॉ. यादव नीमच में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
विशिष्ट सेवाओं के लिये सुरक्षा बल कर्मियों को किया पुरस्कृत
मंदसौर 17 अप्रेल 2025/ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उनके मार्गदर्शन में वर्ष 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। इस प्रण को पूरा करने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां जरूरत होती है, सीआरपीएफ के जवान सदैव कर्तव्य पथ पर तत्पर रहते हैं। देश का जब भी स्वर्णिम इतिहास लिखा जाएगा, उसमें सीआरपीएफ के शहीदों के नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखे जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह गुरुवार को नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सीआरपीएफ के महानिदेशक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिह, क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर सहित जिले के तीनों विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के कर्मियों के अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने सीआरपीएफ की आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी गतिविधियों, शांति स्थापना के कार्यों में निभाई गई भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि “जहां सीआरपीएफ है, वहां चिंता करने की कोई बात नहीं”।
केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने कहा कि आज सीआरपीएफ के 3 लाख जवान देश में कानून-व्यवस्था और शांति स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। देश की संसद पर आतंकी हमले और श्रीराम जन्मभूमि पर हमले जैसी मुश्किल समय में कई बार सीआरपीएफ जवानों ने वीरता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करते हुए बलिदान दिया।
केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्रों से लेकर अंदरूनी इलाकों तक देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ के योगदान को कोई भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा सीएपीएफ कर्मियों को आयुष्मान कार्ड और आवास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सीआरपीएफ में अब महिलाओं की भी भर्ती हो रही है। उनके लिये भी आवास सुविधा विकसित की जा रही है। सीआरपीएफ को आधुनिक बनाए रखने के लिये केन्द्र सरकार की ओर से उत्कृष्ट सुविधा प्रदान की जा रही है। सीआरपीएफ को 2708 वीरता पदक प्राप्त हुए हैं, जो अद्भुत वीरता के परिचालक हैं।
स्थापना दिवस पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। श्री शाह ने कहा कि आज की परेड जवानों में नई ऊर्जा का संचार करेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने वीरता पदकों के लिए चयनित जवानों को सम्मानित कर विशिष्ट सेवाओं के लिये सुरक्षा बल के जवानों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में कोबरा, आरएएफ वैली क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी विशेष इकाईयों द्वारा प्रभावशाली एवं आकर्षक प्रदर्शन किया गया। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने सीआरपीएफ परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प-चक्र अर्पित कर वीर जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
प्रदर्शनी का अवलोकन किया
सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह की परेड के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सीआरपीएफ कैम्प नीमच के परिसर में ‘’राष्ट्र सेवा में समर्पित सीआरपीएफ के विभिन्न आयाम चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सीआरपीएफ की स्थापना से अब तक फोर्स द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं विभिन्न गतिविधियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 86वीं सीआरपीएफ दिवस परेड इस वर्ष 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के अन्तर्गत आयोजित की गई। सामान्यतः सीआरपीएफ दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 1950 में इसी दिन भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने सीआरपीएफ को ध्वज प्रदान किया था। इस वर्ष नीमच में आयोजन का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यहीं 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन के दौरान ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना हुई थी। स्वतंत्रता के बाद, 28 दिसंबर 1949 को सरदार पटेल ने इसे “केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)” नाम दिया। आज सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ है हर चुनौतीपूर्ण मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में डटे रहकर, “सेवा और निष्ठा” के अपने मूल मंत्र को चरितार्थ कर रहा है। फोटो सलग्न
============
सीतामऊ क्षेत्र के 10 किसानों से नरवाई जलाने पर 35 हजार अर्थ दंड वसूल किया
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 1981 की धारा 19 (5) के तहत गेंहू/धान अवशेषों को खेतों मे ही जलाये जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। जो भो व्यक्ति/संस्था यदि ऐसा करते पाए जाते है तो उसे माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार पर्यावरण मुआवजा अदा करना होगा।
अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा सीतामऊ क्षेत्र के 10 किसानों से गेहूं फसल की खेतों में नरवाई/ पराली जलाने पर 35 हजार रुपए अर्थ दंड वसूल किया गया। जिसमें निवासी दीपाखेड़ा के श्याम दास पर 5 हजार रुपए, निवासी ढिकनिया के नरसिंह पर 2500 रू, निवासी बैलारा के कृष्णपाल सिंह एवं भेरूलाल पर 2500-2500 रू, निवासी अजयपुर के अंदरबाई पर 7500 रु., निवासी लदूना के मदनलाल पर 2500 रु., निवासी सांसरी पिपल्या के मांगुसिंह पर 2500 रु., निवासी खजुरीगोड के विनोद एवं शंभु सिंह पर 2500-2500 रु. एवं निवासी गुराडिया गोड के पप्पुसिंह पर 2500 रु. की राशि पर आर्थिक दण्ड अधिरोपित की गई।
=================
सोमयज्ञ हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने का है : नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी
नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय सोमयज्ञ में शामिल हुए
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंदसौर कालाखेत में चल रहे महा सोमयज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री श्री विजयवर्गीय ने सोम यज्ञ में मंत्रोचार के साथ आहुति दी, पूजा अर्चना की। सोम यज्ञ में आहुति देने के बाद यज्ञशाला की परिक्रमा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मंदसौर के लोग बड़े ही सौभाग्य शाली हैं की ईश्वरीयलीला का लाभ आप सभी को मिल रहा है। इस यज्ञ की अग्नि, अग्नि से निकलने वाला धुआं का प्रभाव जहां तक है। वहा की प्रकृति में संपन्नता हो। यह यज्ञ हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने का है। यह यज्ञ विश्व शांति का है। यह यज्ञ भारत की समृद्धि का है। इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, श्री नानालाल आटोलिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
=============
जल गंगा संवर्धन अभियान तहत कुएं के रिचार्ज के लिए गड्ढे का किया जा रहा निर्माण
अभियान में नये तालाब बनेंगे, पुराने तालाबों, बावड़ियों तथा कुँओं का किया जा रहा है जीर्णोद्धार
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “जल गंगा सवंर्धन अभियान” 30 मार्च से प्रारंभ किया है जो कि 30 जून तक संचालित होगा। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।
इसी अभियान के तहत जिले में कुएं के रिचार्ज के लिए गड्ढे का निर्माण किया जा रहा है।
अभियान को सभी के सहयोग से जन आंदोलन के रूप में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। अभियान में जल संरक्षण के साथ ही वृक्षारोपण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान के तहत शुरूआत में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले तालाबों, जल स्रोतों तथा देवालयों में जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। यह जन प्रतिनिधियों, स्थानीय समुदाय, जनभागीदारी, आमजन और सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित होगा, जिसमें मशीन, सामग्री व श्रम का समुचित नियोजन किया जाएगा।
इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण संबंधी विभिन्न कार्यों की शुरूआत की गई है। नदी-नालों एवं तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही कुएं,बावड़ियों से गाद निकालने का भी कार्य किया जा रहा है। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में जन सहयोग से जल संरचनाओं की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। फोटो संलग्न
=================
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पिपलिया मंडी अयोध्या बस्ती में निकाली गई कलश यात्रा
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पिपलिया मंडी अयोध्या बस्ती में जन अभियान परिषद द्वारा कलश यात्रा निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया। पिपलिया मंडी के तालाब में कलश यात्रा के साथ ही श्रमदान किया गया। इस अवसर पर परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह सोनगरा, ब्लॉक समन्वयक, श्रीमती अर्चना भट्ट, श्री इंद्रजीत भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
===========
18-19 अप्रैल को अवकाश के बावजूद सभी उपार्जन केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीदी : खाद्य मंत्री श्री राजपूत
खाद्य मंत्री की सख्त हिदायत, उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ प्रदेश के अन्नदाताओं की सुविधा और हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सभी उपार्जन केन्द्रों पर आगामी 18 और 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद गेहूं की खरीदी का कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेगा। इसके लिए किसान स्लॉट बुक करा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि यह निर्णय किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उपार्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। किसान इन तिथियों में स्लॉट बुक कर बिना किसी परेशानी के गेहूं विक्रय कर सकेंगे। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
कलेक्टरों को दिए गए निर्देश
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने समस्त जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिलों में उपार्जन केन्द्रों की निरंतर मॉनीटरिंग करें। उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों और एजेंसियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि किसानों को कतारों में लंबा इंतजार न करना पड़े, तुलाई, रख-रखाव, भुगतान और परिवहन की सभी व्यवस्थाएँ समय पर और पारदर्शिता से हों।
किसानों को न हो कोई असुविधा
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसलिए अवकाश के दिन भी उपार्जन कार्य जारी रखा जाएगा। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक संसाधनों और कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी उपार्जन केन्द्र से लापरवाही या अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
================
30 दिवसीय निः शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग बैच 18 से होगी प्रारंभ
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग, बैच संभावित 18 अप्रैल 2025 से प्रारंभ कर दी जाएगी| जो भी इच्छुक प्रत्याशी हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आवे आज ही रजिस्ट्रेशन करवा लेवे। 18 से 45 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाइल नंबर 7999852839, 9111858590, 8435806291
==========
एजुकेशन पोर्टल 3.0 में है मानव संसाधन से संबंधित व्यापक जानकारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने नये शिक्षा सत्र में तैयार किया है एजुकेशन पोर्टल
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ स्कूल शिक्षा विभाग ने नये शिक्षा सत्र एक अप्रैल, 2025 से एजुकेशन पोर्टल 3.0 तैयार किया है। इस पोर्टल में विभाग से जुड़ी मानव संसाधन की व्यापक जानकारी का समावेश किया गया है। इस पोर्टल से विभाग के कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया गया है। पोर्टल में मानव संसाधन से संबंधित जानकारी को कर्मचारी और विकासखण्ड स्तर पर वेरीफाई किया गया है। इसमें विभाग के करीब 2 लाख 75 हजार कर्मचारियों की समस्त जानकारी पारदर्शी रूप से पोर्टल पर प्रदर्शित की गयी है। विभाग के पौने तीन लाख कर्मचारियों के स्थानांतरण को भी पारदर्शी माध्यम से स्थानांतरण नीति-2022 के आधार पर ऑनलाइन ट्रांसफर मॉड्यूल तैयार किया गया है। उच्च पद प्रभार एवं अतिथि शिक्षक प्रक्रिया को भी पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है। विभाग के सभी कर्मचारियों को वेतन पर्ची उनके मोबाइल पर प्राप्त हो सके, ऐसी व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है।
परिवेदना प्रणाली
विभाग के कर्मचारी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये जिला या मुख्यालय स्तर पर चक्कर न लगायें। इसके लिये उनकी शिकायतों निराकरण के लिये परिवेदना प्रणाली को ऑनलाइन किया गया है। पोर्टल में इंटीग्रेटेड डेशबोर्ड से मुख्यालय, जिला और विकासखण्ड स्तर पर समस्त गतिविधियों की मॉनीटरिंग किये जाने की व्यवस्था की गयी है। एजुकेशन पोर्टल 3.0 में एकीकृत डाटाबेस के आधार पर जानकारी तैयार की जा रही है। यह जानकारी सुरक्षित रहे, इसके लिये ब्लॉक चेन बेस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। विभाग में विभिन्न जानकारियों के लिये अलग-अलग पोर्टल का उपयोग अब तक किया जा रहा था। अब विभाग में एकीकृत पोर्टल के माध्यम से सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सकेगा।
मॉनीटरिंग सहित एआई तकनीक का उपयोग
एजुकेशन पोर्टल 3.0 में ऑर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जा रहा है। पोर्टल पर दी गई सुविधा से स्कूल स्तर पर विद्यार्थी एआई जैसी तकनीक का उपयोग कर सकेंगे। सीएम राइज योजना के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में सिलेबस, कैलेण्डर, टाइम-टेबल, टीचर एण्ड क्लॉस और स्कूल ट्रांसपोर्ट जैसी गतिविधियों को ऑनलाइन किया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूल की बसों में भी जीपीएस एवं कैमरों के माध्यम से मॉनीटरिंग की व्यवस्था एजुकेशन पोर्टल 3.0 में की गयी है। सभी सरकारी स्कूलों में उपलब्ध इन्फ्रा-स्ट्रक्चर और प्रोक्योरमेंट को भी ऑनलाइन किया गया है। अभिभावकों की सुविधा के लिये पोर्टल के माध्यम से बच्चे की डायरी को भी ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे अभिभावक अपने बच्चों के टेस्ट, मार्क्स एवं होमवर्क ऑनलाइन देख सकेंगे। विद्यार्थियों के लिये व्होकेशनल और कैरियर गाइडेंस को ऑनलाइन किया गया है, जिससे विद्यार्थी प्रगति की ओर अग्रसर हो सकें। पहली बार प्रदेश में सरकारी स्कूल की केश-बुक ऑनलाइन लिखने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे विभाग के बजट की पूर्णत: मॉनीटरिंग किया जा सकेगा। विभाग के सभी छोटे-बड़े निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग भी ऑनलाइन करने की सुविधा पोर्टल में दी गयी है।
====
राज्य आनंद संस्थान खुशहाली, आत्म-संतोष और सामूहिक सद्भाव बढ़ाने के लिए प्रयासरत
मंदसौर 17 अप्रैल 25/ राज्य आनंद संस्थान जीवन में खुशहाली, आत्म-संतोष और सामूहिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सतत कार्यरत है। आनंद शिविरों के माध्यम से इस दिशा में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। आनंद शिविर का आयोजन शासकीय एवं अशासकीय आनंदकों के लिए किया जाता है। इन शिविरों का उद्देश्य प्रतिभागियों को परिपूर्ण जीवन जीने की विधा सिखाना एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करना है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान श्री आशीष कुमार ने बताया कि जीवन में ‘आनंद’ के साथ प्रत्येक कार्य करना चाहिए। विभाग का उद्देश्य आनंद एवं सकुशलता को मापने के पैमानों की पहचान तथा उन्हें परिभाषित करना है। राज्य में आनंद का प्रसार करने की दिशा में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिये दिशा-निर्देश तय करने का कार्य भी किया जा रहा है। आनंद की अवधारणा का नियोजन नीति निर्धारण और क्रियान्वयन की प्रक्रिया की मुख्य धारा में लाना, आनंद की अनुभूति के लिये एक्शन प्लॉन एवं गतिविधियों का निर्धारण भी किया जा रहा है।
निरंतर अंतराल पर निर्धारित मापदण्डों पर राज्य के नागरिकों की मनःस्थिति का आंकलन करना, आनंद की स्थिति पर सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर प्रकाशित करना, आनंद के प्रसार माध्यमों, उनके आंकलन के मापदण्डों में सुधार के लिये लगातार अनुसंधान करना और आनंद के विषय पर ज्ञान संसाधन केन्द्र के रूप में कार्य करने का कार्य आनंद विभाग द्वारा किया जा रहा है।
अल्पविराम परिचय सत्र आयोजित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कटनी में विकासखंड ढीमरखेड़ा के प्रधानाध्यापकों के लिए नेतृत्व क्षमता विकास पर पांच दिवसीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में “आनंद विभाग” का संक्षिप्त परिचय एवं रोचक गतिविधियों के माध्यम से “चिंता का दायरा बनाम प्रभाव का दायरा” विषय पर प्रेरक सत्र आयोजित किया गया। सत्र में उपस्थित शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता प्रदर्शित की और चिंतनशील चर्चा में भाग लिया।
आगामी दिनों में भी इस सत्र का आयोजन अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किया जाएगा, ताकि सभी प्रतिभागी इस महत्वपूर्ण विषय से लाभान्वित हो सकें।