भलाई की सप्लाई टीम द्वारा पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी से बने जल पात्र का किया वितरण

भलाई की सप्लाई टीम द्वारा पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी से बने जल पात्र का किया वितरण
शामगढ़।प्रतिवर्ष अनुसार भलाई की सप्लाई टीम ने पंछी बचाओ अभियान के अंतर्गत इस वर्ष भी भीषण गर्मी में पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी से बने पक्षी जल पात्र का वितरण किया इस वर्ष भलाई की सप्लाई टीम 300 पक्षी जल पात्र वितरण करेगी जिसकी शुरुआत आज सक्सेस हायर सेकेंडरी स्कूल शामगढ़ पब्लिक स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं को सकोरे वितरण करके की गई साथ ही साथ सेंट्रल बैंक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के समस्त कर्मचारियों को भी पक्षी जल पात्र वितरण किए गए साथ ही साथ शामगढ़ तहसील कार्यालय रजिस्टर कार्यालय सहकारी समिति मैं कार्यरत समस्त लोगों को भी पक्षी जल पात्र वितरण किये,, पिछले 8 वर्षों से भलाई की सप्लाई टीम यह कार्य कर रही है जिससे भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत मिलती है इस कार्य में लगातार नगर वासियों का सहयोग मिलता है उसके लिए भलाई की सप्लाई टीम की ओर से समस्त नगर वासियों दानदाताओं का बहुत-बहुत आभार इस वर्ष के पक्षी जल पात्र का वितरण विभिन्न परिवारों के द्वारा श्रद्धांजलि समारोह में प्राप्त राशि से किया गया।