समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 अप्रैल 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////
सेवा, समर्पण और सोच में पवित्रता का लक्ष्य रखें
कन्या शिक्षा परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन हुआ
रतलाम 16 अप्रैल 2025। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘जीवन निर्माण में बाबासाहेब के कार्यो का योगदान’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। ग्राम पंचायत सरपंच श्री अम्बराम मईड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
अतिथियों ने प्रारंभ में माता सरस्वती एवं बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। बैज लगाकर किया। प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बाबासाहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर हम भी सेवा, समर्पण और सोच में पवित्रता का लक्ष्य रखें। इससे हमें अपने लक्ष्य को पाने में सहायता मिलेगी। सरपंच श्री मईड़ा ने छात्राओं को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। शिक्षक श्री पंकज मुकाती ने बाबासाहेब के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व से सीख लेने का आव्हान किया।
इस अवसर पर संस्था की छात्राओं पूजा डोडियार, सपना गहलोत, रीना मुनिया और खुशबू मालीवाड़ ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। रचनात्मक कार्यक्रमों के तहत ‘शिक्षा का अधिकार’ नाटक की प्रस्तुति तुलसी भूरिया, तारा गोदा, कांता मचार, भावना भूरिया, किरण मईड़ा, महिमा निनामा, कविता गरवाल और फूलवती निनामा ने दी। लक्ष्य गीत की प्रस्तुति कृष्णा मुनिया, कांति डामर, अरविना गामड़, प्रियंका मकवाना ने दी। लोक नृत्य की प्रस्तुति ममता झोड़िया, श्यामा निनामा, सुनीता डामोर, प्रियंका डोडियार, पायल हारी ने दी। शालिनी और अंजलि ने कविता प्रस्तुत की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रेमलता उईके ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
=================
21 अप्रैल को किया जाएगा 14 वर्ष की आयु वाले हॉकी खिलाड़ियों का चयन
रतलाम 16 अप्रैल 2025। रतलाम हॉकी फिडर सेंटर के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से 21 अप्रैल सायं 4:00 बजे से नेहरू स्टेडियम में 14 वर्ष की आयु वाले हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिसमें 20 बालक एवं 20 बालिका चयनित होंगे, यह चयन वर्ष 2025 -26 के लिए होगा। जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान चयनित खिलाड़ियों को किट भी प्रदान की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने विकासखंड के युवा समन्वयक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जावरा के राशिद खान, आलोट में दुर्गाशंकर मोयल, पिपलोदा में शाहिद हुसैन, बाजना में ममतासिंह, सैलाना में प्रीति चरपोटा, रतलाम में दुर्गा डामोर के अलावा हॉकी फिडर केंद्र के खेल प्रशिक्षक कृष्णा गोपाल तिवारी से भी संपर्क किया जा सकता है।
==============
उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा जिला स्तरीय खिलाड़ियों को वितरित की गई स्पोर्ट्स कीट
रतलाम 16 अप्रैल 2025। “खेलों से जीवन को दिशा मिलती है” इस मंत्र को चरितार्थ करते हुए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को उनके खेल गणवेश एवं स्पोर्ट्स कीट प्रदान किए गए। यह आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं संयोजक श्री सुभाष कुमावत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “जीवन की असली शिक्षा खेलों से मिलती है। हार-जीत के परे खेल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाते हैं।” सह संयोजक क्रीड़ा श्री दीपेन्द्रसिंह ठाकुर की देखरेख में स्पोर्ट्स किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री दातार सिंह शक्तावत, श्री राजेश कोठारी, श्री अशोक व्यास, श्री पृथ्वीराज सिंह राठौड़, श्री जुल्फिकार कुरैशी, श्री अशोक गौड़, श्री विजय रावल, श्री राहुल परमार (व्यायाम शिक्षक) आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
============
देवारण्य योजना अंतर्गत ग्राम सरवन में स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया
रतलाम 16 अप्रैल 2025। राज्य औषधीय पादप बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में आयुष विभाग रतलाम एवं सॉलिडरिडाड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सरवन में स्वयं सहायता समूहों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 16 अप्रैल किया गया, जिसमें “एक जिला एक उत्पाद“ के तहत तुलसी की खेती को केंद्र में रखकर विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता श्री अंकित विजयवत ने देवारण्य योजना की रूपरेखा, इसके उद्देश्य तथा तुलसी को औषधीय एवं आर्थिक दृष्टि से एक उपयुक्त फसल के रूप में अपनाने के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को योजना से जुड़कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। सॉलिडरिडाड संस्था से श्री राहुल गहलोत ने तुलसी की वैल्यू चेन के विभिन्न चरणों उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन एवं निर्यात की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार समूह मिलकर इस कार्य को एक उद्यम के रूप में विकसित कर सकते हैं।
उद्यानिकी विभाग के श्री अखिलेश पाटीदार ने तुलसी की अच्छी खेती के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्नत किस्म, जैविक विधियों और उचित कृषि तकनीकों के माध्यम से तुलसी की गुणवत्ता युक्त एवं लाभकारी खेती की जा सकती है। आत्मा विभाग के तकनीकी प्रबंधक द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं तुलसी की खेती संबंधी तकनीकी सहायता एवं खेती से लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।
प्रशिक्षण में सलवानिया क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी रही। महिलाओं ने प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और तुलसी की खेती को आजीविका का माध्यम बनाने की दिशा में रुचि दिखाई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक चर्चा एवं फीडबैक सत्र के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए और भविष्य में तुलसी की संगठित खेती एवं विपणन को लेकर योजना बनाने की सहमति जताई। कुल 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
================