
डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक समरसता संदेश को जन-जन तक पंहुचाये – श्री परिहार ।
अम्बेडकर प्रतिमा पर किया माल्यारपर्ण ।
नीमच । भारत रत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बे्डकर जी ने सामाजिक समरसता का संदेश हम सब को दिया इसे हम जन-जन तक पंहुचाये । डॉ. अम्बेेडकर ने समाज के दलित शोषित व अति पीछडे समाज के सभी वर्गों के हक व अधिकार का संरक्षण किया । कांग्रेस ने डॉ. अम्बेेडकर और उनके द्वारा दिये गये पवित्र संविधान का सदैव अपमान किया है । समाज में वर्ग भेद पैदा किया लेकिन देश की जागरूक जनता ने कांग्रेस पार्टी के चेहरे को बेनकाब कर दिया है । हम सब भाजपाजन दलित शोषित पीडीत प्रत्ये्क मानव के संपुर्ण समग्र कल्याण की दिशा में और सामाजिक एकता के संदेश को लेकर कार्य करेंगे उक्तब आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने व्यक्त किये । आज 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय तपोभूमि एवं अम्बेडकर सर्कल पर विभीन्ना कार्यक्रम आयोजित किये गये । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्याक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने भी अम्बेिडकर जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि गोयल एंव दिनदयाल मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत के संयुक्तेनेतृत्व में सत्यनारायण मंदिर यादव मंडी में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई और तपोभूमि कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अम्बे्डकर के चित्र पर माल्या पर्ण करके सभी भाजपाजन अम्बेवडकर जी की जय जय कार करते हुए वाहन रैली के रूप में अम्बे्डकर सर्कल पंहुचे और अम्बेाडकर प्रतिमा पर माल्या पर्ण किया । अम्बेकडकर जयंती पर जिले के सभी भाजपा मंडलों में पार्टी द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस गरिमामय अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यत हेमंत हरित महेन्द्र भटनागर अम्बेतकर जयंती कार्यक्रम जिला प्रभारी सुखलाल पंवार भाजपा उतर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार महिला मोर्चा जिलाध्यरक्ष मीना जयसवाल सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।