सुवासरा में 52 क्वार्टर के सामने हनुमान मंदिर पर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया

सुवासरा में 52 क्वार्टर के सामने हनुमान मंदिर पर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया
सुवासरा। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष की प्रथम बार 52क्वार्टर स्थित श्रीबालाजी युवा टोली समिति विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वहिनी, बजरंग दल के तत्वाधान में समय प्रातः 9:30 बजे सुवासरा नगर में प्रथम बार हनुमान जयंती के पावन पर्व पर सुवासरा नगर में स्थानीय 52 क्वार्टर से एक शोभा यात्रा सुवासरा नगर के हॉस्पिटल रोड धान lमंडी रोड , टर्नोद रोड पोस्ट ऑफिस रोड, चांदनी चौक चौराहा, तहसील रोड, होती हुई वाल्मीकि मोहल्ला, मारुति नगर, न्यू बस स्टैंड , पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया, सिंधिया सभा चौक, होती हुई वापस हॉस्पिटल रोड श्री बालाजी मंदिर पर कार्यक्रम का समापन हुआ वही बालाजी मंदिर पर बालाजी की विधि विधान तरीके से महाआरती की गई वहीं महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें सर्व धर्म समाज भक्तजनों ओर सभी मातृ शक्तियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता रखी वही उक्त आशय की जानकारी हनुमान मंदिर समिति के पुजारी प.कालूराम शर्मा एवं वरिष्ठ शमज सेवी पंकज बैरागी ने दी।



