प्रांतीय पटवारी संघ जिला रतलाम के निर्वाचन संपन्न, पाटीदार अध्यक्ष, हैदरिया कोषाध्यक्ष राठौर सचिव चुने गए

प्रांतीय पटवारी संघ जिला रतलाम के निर्वाचन संपन्न, पाटीदार अध्यक्ष, हैदरिया कोषाध्यक्ष राठौर सचिव चुने गए
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
13 अप्रेल 2025 प्रांतीय पटवारी संघ, जिला रतलाम के जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारियों के निर्वाचन संपन्न हुऐ। स्थानीय देवश्री गार्डन में जिले भर के पटवारियों की गरिमामई उपस्थिति में अभूतपूर्व एकता का परिचय देते हुए जिलाध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला कोषाध्यक्ष के साथ-साथ जिले की सभी 9 तहसीलों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश भाटी ने परिणामों की उद्घोषणा करते हुऐ बताया कि लक्ष्मीनारायण पाटीदार पर संपूर्ण जिले के पटवारियों ने विश्वास जताते हुऐ पुन: निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया। इसी प्रकार दीपक राठौड जिला सचिव एवं दुर्गेश हैदरिया जिला कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुऐ है। सभी तहसीलों में क्रमश: तहसील अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर रतलाम शहर में विनीत त्यागी, अंकित परिहार, विजय मकवाना। तहसील आलोट में नरेंद्र वर्मा, त्रिलोक धमानिया, श्रीमती अनीता सोलंकी। तहसील ताल में प्रभुकुमार गरवाल, अनवर मंसूरी, कैलाशचंद्र वडख्या। तहसील जावरा में शैलेंद्र पाटीदार, भागीरथ गोदा, विवेक शर्मा। तहसील पिपलौदा में कन्हैयालाल राठौड, विजयेंद्र कुमावत, नारायण मोयल। तहसील सैलाना में टीकमसिंह चौहान, श्रीमती संगीता तिवारी, कमलेश राठौड। तहसील रावटी से गौरव बोरिया, विनोद शर्मा, सुश्री विद्या अजनार। तहसील बाजना से रितेश सांसरी, राजेश पालिया, श्रीमती रेखा चारेल निर्विरोध चुने गये।
तहसील रतलाम ग्रामीण में सचिव नितीन राठौर व कोषाध्यक्ष श्रीमती योगेश्वरी जोशी निर्विरोध चुने गये एवं अध्यक्ष पद पर मतदान उपरांत दयाराम गुर्जर चुने गये।
निर्वाचन उपरांत प्रांतीय पटवारी संघ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय पटवारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन सैनी ने जिले के वरिष्ठ पटवारियों एंव निर्वाचन पदाधिकारियों को सम्मानित किया। अतिथियों के साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना विजन प्रस्तुत किया।
जिला सम्मेलन का संचालन दिनेश पाटीदार एवं आभार प्रदर्शन एम एल कोलवार ने किया।