मल्हारगढ़मंदसौर जिला
पिपल्या जोधा मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा मे उमडा भक्त जनो का जन-सैलाब

पिपल्या जोधा मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा मे उमडा भक्त जनो का जन-सैलाब


कलश यात्रा मे महिला , पुरुष आदि ग्रामवासियों ने भाग लिया ढोल नगाड़ा डीजे की धुन पर धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए महिला ,पुरुष छोटे छोटे बालक बालिकाओ ने बड़े धूमधाम हर्ष उत्साह उमंग जोश के साथ कलश् यात्रा निकाली जय श्री राम जय बजरंगबली की जय के उद्धघोष से वातावरण बना रहा और पुरा गाँव जय श्री राम के नारे से गूंज उठा इसके बाद कलश यात्रा पुन: बाला जी मंदिर स्थल पर पहुच कर महिलाओ ने अपने अपने कलश को स्थापित किया और आरती करके महा प्रसादी वितरण की गई।