गांव चलो अभियान पिपराईच में साफ-सफाई, जुलूस और सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

गांव चलो अभियान पिपराईच में साफ-सफाई, जुलूस और सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
गोरखपुर गांव चलो अभियान के तहत पिपराईच विधानसभा क्षेत्र के भटहट मंडल की ग्राम सभा जैनपुर में जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी के नेतृत्व में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंदिर, आंगनवाड़ी केंद्र और विद्यालय की साफ-सफाई की गई। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा लेकर गांव में जुलूस निकाला गया।कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष के घर बूथ समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम के वरिष्ठजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। घर-घर संपर्क अभियान के तहत केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का पत्रक वितरित किया गया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कपिल पति तिवारी, सैन्य प्रकोष्ठ संयोजक गिरिजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, बूथ अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, बलिराम वर्मा, जिला मंत्री रामानंद यादव, डीसीएफ डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, बलराम सिंह, अशोक निषाद, नित्यानंद पांडेय, संतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।