भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

श्री राधा बावड़ी हनुमान जी को भक्तों के जयकारों के साथ श्री सत्यनारायण सोनी काका ने सपरिवार अर्पित किया रजत चोला

कल बालाजी महाराज की महाआरती के पश्चात 111 किलो दूध की मिठाई से बने मिल्क केक का लगेगा भोग

सीतामऊ। राधा बावड़ी हनुमान मंदिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप में सजाया गया हैं। वही पहली बार सांवलिया जी की तर्ज पर श्री राधा बावड़ी हनुमानजी को 2 किलो चांदी से निर्मित रजत चोला आज मुख्य भक्त सत्यनारायण सोनी काका एवं परिवार द्वारा राम भक्त हनुमान जी को चढ़ाया गया।

जयकारों के साथ निकला चल समारोह हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन 


11 अप्रैल शुक्रवार सुबह 10 बजे बस स्टैंड श्री जबरिया हनुमान मंदिर से हनुमान जी कि पूजा अर्चना कर हनुमान जी के चोले को रथ में मुख्य भक्त सत्यनारायण सोनी सपत्नीक द्वारा स्थापित किया दुसरे रथ में श्री हनुमान जी कि आकर्षक झांकी ढोल ढमाके बैंड बाजे सुमधुर भजनों कि ध्वनि के भक्तों का समर्पित भाव का नृत्य आकषर्ण का केंद्र बना हुआ था वहीं धर्म प्रेमी भक्तों का रामदूत, अंजलि के लाल के जयकारों का राधा बावड़ी मंदिर तक चल समारोह निकाला गया।चल समारोह का नगर के धार्मिक सामाजिक सहित विभिन्न संगठनों के समाजसेवकों धर्म प्रेमी जनों द्वारा जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया।

श्री सोनी ने सपत्नीक अर्पित किया चोला

चल समारोह के समापन के पश्चात मुख्य भक्त सत्यनारायण सोनी काका सपरिवार द्वारा चांदी का रजत चोले का विधि-विधान पूर्वक अभिषेक पूजन कर बालाजी को अर्पित किया गया। श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के दुसरे दिवस कल 12 अप्रैल शनिवार को महाआरती व महाप्रसादी के पश्चात सांवरिया सेठ मंदिर की तर्ज पर लगातार तीन घंटे तक भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
श्री राधा बावड़ी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमानजी के जन्मोत्सव पर पूरे मंदिर में विशेष साज- सज्जा की गई है। मंदिर परिसर को जंगल की थीम पर सजाया जा रहा हैं। जिसमें बड़े-बड़े -बड़े पत्ते एवं वानर सेवा की आकृतियां बनाई जा रही है। भव्य श्री राम दरबार सजाया जाएगा जो लगभग एक सप्ताह तक रहेगा। बालाजी महाराज की महाआरती के पश्चात 111 किलो दूध की मिठाई से बने मिल्क केक को प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी बच्चों को मंदिर समिति की ओर से उपहार प्रदान किए जाएंगे। 13 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक भंडारे का आयोजन होगा। परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे हैं। पूर्व में बनाए गए ज्योतिर्लिंग को फव्वारों एवं लेजर लाइट के माध्यम से सजाया गया है जहां सभी ज्योतिर्लिंग के एक साथ दर्शन हों सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}