मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ में भगवान महावीर स्वामी कि जयंती पर निकला चल समारोह विधायक श्री डंग ने महावीर स्तंभ का किया लोकार्पण

स्तंभ कि वर्षों से लंबित मांग को नप. अध्यक्ष श्री शुक्ला द्वारा पूर्ण करने पर जैन समाज ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया ज्ञापित 

सीतामऊ। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर शासनपति श्रवण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर नगर में धूमधाम से प्रभु महावीर की भव्य रथ यात्रा निकाली गई जो की गणपति चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहनाई गार्डन पहुँची। जहाँ धर्म सभा का आयोजन हुआ जहां नगर के वरिष्ठजनों व पदाधिकारीयों ने धर्मसभा को संबोधित किया व महिलाओं एवं बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महावीर जन्म कल्याण का महोत्सव के अवसर पर कई वरिष्ठ वक्ताओं ने पंथवाद को छोड़कर एकजुट होने की बात कही। जिसमे मुख्य रूप से प्रकाश श्रीमाल, किशोर जैन (बापू), दिलीप पटवा, डॉ.अरविंद जैन, मोहनसिंह भंसाली, महेंद्र जैन (बाबू) ने धर्मसभा को संबोधित किया धर्मसभा का संचालन अशोक जैन (विवेकानंद) ने किया। साथ ही जैन समाज की वर्षो से लंबित महावीर सर्कल की मांग पूरी होने पर समाज को महावीर सर्किल की अनूठी सौगात देने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत व CMO जीवन राय माथुर, सभापति व पार्षदगण सहित संपूर्ण परिषद का माला व साफा बांधकर बहुमान किया गया। धर्मसभा के दौरान सकल जैन समाज के निवृतिमान अध्यक्ष पंकज जैन (बोहरा), उपाध्यक्ष सौरभ ओस्तवाल (मोनू), सचिव नयन जैन (बोहरा), कोषाध्यक्ष राकेश मोदी व सहसचिव उत्सव जैन ने नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ ओस्तवाल (मोनू), उपाध्यक्ष गौरव जैन (बंटी), सचिव नवदीप जैन, सहसचिव आयुष जैन, कोषाध्यक्ष राकेश मोदी व समस्त कार्यकारिणी को सकल जैन श्रीसंघ की उपस्थिति में आगामी कार्यकाल 2025-26 के लिए कार्यभार सौंपा इसके पश्चात उपस्थित वरिष्ठजनों ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी व अच्छे कार्यकाल की कामना की।

सीतामऊ छोटीकाशी नगर परिषद द्वारा जैन समाज के आराध्य भगवान श्री महावीर स्वामी जी की जन्मजयंती के उपलक्ष में श्री महावीर स्वामी स्तंभ सर्कल का लोकार्पण गोल मटका प्याऊ समीप बस स्टैंड सीतामऊ पर किया गया, लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य पूर्व मंत्री लोकप्रिय विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, द्वारा संबोधित करते हुवे इस अवसर पर उपस्थितजनो को भगवान श्री महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती एवं स्तंभ लोकार्पण की बधाई शुभकामनाएं दी गई, कार्यकम में मुख्य अतिथिगण भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, नगर परिषद् अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तूफान वर्मा,उपाध्यक्ष सुमित रावत, वरिष्ठ अनिल पांडे,विधायक प्रतिनिधिद्वय पुरणदास बैरागी दिलीपसिंह लोगनी, जैन समाज वरिष्ठजनों नगर अध्यक्ष मोनू ओस्तवाल, इस अवसर पर नगर परिषद् सभापतिगण, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधियो, जैन समाजजनों वरिष्ठजनों मातृशक्ति माताओं बहनों, युवाओं, भाजपा संगठन वरिष्ठ पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं, पत्रकार बंधुओं, सामाजिक कार्यकताओं, नगर परिषद अधिकारियों कर्मचारियों एवं नगर क्षेत्र नागरिकगणो की गरिमामय उपस्थिति में भव्यता पूर्वक भगवान श्री महावीर स्वामी जी के स्तंभ का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, मंचीय कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद् सभापति विवेक सोनगरा द्वारा किया एवं कार्यक्रम का आभार नगर परिषद् अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया,इस अवसर जैन समाज के वरिष्ठजनों एवं जैन समाज अध्यक्ष मोनू ओस्तवाल की ओर से आगंतुक अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों नगर परिषद् का बहुमान स्वागत अभिनन्दन आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}