सीतामऊ में भगवान महावीर स्वामी कि जयंती पर निकला चल समारोह विधायक श्री डंग ने महावीर स्तंभ का किया लोकार्पण

स्तंभ कि वर्षों से लंबित मांग को नप. अध्यक्ष श्री शुक्ला द्वारा पूर्ण करने पर जैन समाज ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया ज्ञापित



सीतामऊ छोटीकाशी नगर परिषद द्वारा जैन समाज के आराध्य भगवान श्री महावीर स्वामी जी की जन्मजयंती के उपलक्ष में श्री महावीर स्वामी स्तंभ सर्कल का लोकार्पण गोल मटका प्याऊ समीप बस स्टैंड सीतामऊ पर किया गया, लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य पूर्व मंत्री लोकप्रिय विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, द्वारा संबोधित करते हुवे इस अवसर पर उपस्थितजनो को भगवान श्री महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती एवं स्तंभ लोकार्पण की बधाई शुभकामनाएं दी गई, कार्यकम में मुख्य अतिथिगण भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, नगर परिषद् अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तूफान वर्मा,उपाध्यक्ष सुमित रावत, वरिष्ठ अनिल पांडे,विधायक प्रतिनिधिद्वय पुरणदास बैरागी दिलीपसिंह लोगनी, जैन समाज वरिष्ठजनों नगर अध्यक्ष मोनू ओस्तवाल, इस अवसर पर नगर परिषद् सभापतिगण, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधियो, जैन समाजजनों वरिष्ठजनों मातृशक्ति माताओं बहनों, युवाओं, भाजपा संगठन वरिष्ठ पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं, पत्रकार बंधुओं, सामाजिक कार्यकताओं, नगर परिषद अधिकारियों कर्मचारियों एवं नगर क्षेत्र नागरिकगणो की गरिमामय उपस्थिति में भव्यता पूर्वक भगवान श्री महावीर स्वामी जी के स्तंभ का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, मंचीय कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद् सभापति विवेक सोनगरा द्वारा किया एवं कार्यक्रम का आभार नगर परिषद् अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया,इस अवसर जैन समाज के वरिष्ठजनों एवं जैन समाज अध्यक्ष मोनू ओस्तवाल की ओर से आगंतुक अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों नगर परिषद् का बहुमान स्वागत अभिनन्दन आभार व्यक्त किया गया।