मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 अप्रैल 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////////

 

सरवानिया महाराज के युवा खिलाड़ी पहुंचे जनसुनवाई में, स्कूल के खेल मैदान कि भूमि को नीलामी से रोकने के लिए अपर कलेक्टर को दिया आवेदन पत्र

सरवानिया महाराज । सरवानिया महाराज के युवा खिलाड़ी पहुंचे जनसुनवाई में, स्कूल के खेल मैदान कि भूमि को नीलामी से रोकने के लिए अपर कलेक्टर को आवेदन सौपां। आवेदनकर्ताओं ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 01 में स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल जो कि वर्तमान में सीएम राइज स्कूल के नाम से संचालित है। जिसमे आस पास क्षेत्र व नगर के 800 से 900 विद्यार्थी अध्यनरत है। लेकिन अभी नगर अध्यक्ष द्वारा विद्यालय की खाली पड़ी भूमि पर बगैर स्कूल प्रशासन की एन.ओ. सी. लिये तत्कालीन हल्का पटवारी से मिलकर स्कूल मैदान की भूमि मै से रकबा 0.400 आरी भूमि पर हाट मैदान के लिये अनुमति ली तथा इस अनुमति की आड़ में स्कूल मैदान की भूमि को नीलामी से विक्रय के लिए दैनिक समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी की। जिसका विद्यालय के प्राचार्य ने तुरंत विरोध दर्ज कराया व जिला शिक्षा अधिकारी नीमच को विद्यालय मैदान में नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण रोकने हेतु कार्यवाही करने को लेकर पत्र लिखा। वही पूर्व में भी जनप्रतिनिधि और नगर वासियों द्वारा भी इस मामले को लेकर जनसुनवाई के माध्यम से जिला कलेक्टर व जावद एसडीएम को आवेदन देकर अवगत करवाया गया है। वही आज मंगलवार को एक बार फिर नगर के विद्यार्थियों व खिलाड़ी नगर परिषद द्वारा अवैध रूप से स्कूल की खाली पड़ी भूमि पर प्लाट काटकर बेचने की तैयारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुचे। वही अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ को खेल मैदान भूमि को नीलामी से रोकने एवं विद्यालय के खेल मैदान कि भूमि सुरक्षित रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी खिलाड़ियों ने बताया कि सरवानिया महाराज में तहसील जावद की सबसे बड़ी छात्र संख्या वाला हायर सेकेण्डरी सी.एम. राइज स्कूल हैं विद्यालय में आसपास के क्षेत्र के कई विद्यार्थी पढ़ने आते हैं । सरवानियाँ महाराज में स्कूल भवन व मैदान उपरेडा मार्ग व आंकली मार्ग से लगा है, भवन से लगा मैदान खेल मैदान के रूप में प्रयुक्त होता आया है तथा वार्षिक खेल प्रतियोगिता इसी मैदान में होती हैं, नगर का वार्षिक दशहरा मैला इसी मैदान में होता है। खुली भूमि विद्यालय की भूमि के रूप में ही रही है। 2. नगर परिषद ने स्थानीय हायर सेकण्डरी स्कूल (सी.एम.राईज स्कूल) सरवानियाँ महाराज की भूमि मेंसे बगैर स्कूल प्रशासन की एन.ओ. सी. लिये तत्कालीन हल्का पटवारी मिलकर स्कूल मैदान की भूमि मैसे रकबा 0.400 आरी भूमि पर हाट मैदान के लिये अनुमति ली तथा इस अनुमति की आड़ में स्कूल मैदान की भूमि को नीलामी से विकय की दैनिक समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी की। जिसका विद्यालय के प्राचार्य ने तुरंत विरोध दर्ज कराया व जिला शिक्षाअधिकारी नीमच को विद्यालय मैदान में नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण रोकने हेतु कार्यवाही करने।को लिखा । प्रथम तो स्कूल मैदान में हाट मैदान की कोई आवश्यकता ही नही हैं । यह हाट मैदान की आड़ में विद्यालय की भूमि विक्रय करने का षडयंत्र हैं । हाट मैदान की भूमि आवंटन पत्र में इस शर्त का उल्लेख है कि अन्य उपयोग नही किया जायेगा अन्य प्रयोजन से भूमि प्रथम तो स्कूल मैदान में हाट मैदान की कोई आवश्यकता ही नही हैं । यह हाट मैदान की आड़ में विद्यालय की भूमि विक्रय करने का षडयंत्र हैं । हाट मैदान की भूमि आवंटन पत्र में इस शर्त का उल्लेख है कि अन्य उपयोग नही किया जायेगा अन्य प्रयोजन से भूमि विद्यालय की बिना जानकारी के पटवारी से साठ-गांठ कर फर्जीउपयोग की दशा में आवंटन रद्द हो जायेगा । हाट मैदान के लिये आरक्षित कराई गई, भूमि का नीलामी से विक्रय करना अनुमति के विरूद्ध है. दूसरे प्रत्येक भूखण्ड की कीमत रुपये 5,50,000/- नियत की गई हैं भूखण्ड नीलामी तुरंत रोककर हाट मैदान के लिये दी गई अनुमति निरस्त की जाना आवश्यक हैं। जबकि नगर सरवानियाँ महाराज में कई जगह शासकीय भूमिया रिक्त पड़ी हैं। 3. यह कि नगर के महत्वपूर्ण विद्यालय के लिये यह भूमि सुरक्षित रखी जाना नगर की प्रथम आवश्यकता है। एक मात्र खेल मैदान वाला बड़ा विद्यालय हैं, इसकी भूमि को कम करने से विद्यालय के खेल मैदान को भारी नुकसान होगा। विद्यालय के प्राचार्य ने जिला शिक्षाधिकारी महोदय नीमच को पत्र लिखकर भूमि में नगर परिषद के अतिक्रमण को रोकने हेतु निवेदन किया है, नगर के सभी विद्यार्थियों व खिलाड़ियो के हित मे विद्यालय की भूमि को सुरक्षित रखना नितांत आवश्यक है। 4. यह कि श्रीमान के समक्ष गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के खेल मैदान व विद्यालय के उपयोग की स्थिती छीपा कर हाट मैदान के लिये अनुमति नगर परिषद द्वारा ली गई है। इसे श्रीमान तुरंत नगर व विद्यालय के बच्चो व खिलाड़ियो के हित मे निरस्त किया आवश्यक है 5. यह कि दैनिक समाचार पत्र नीलामी विज्ञप्ति के प्रकाशन के बाद नगर परिषद के विरुद्ध नगरवासीयो में व्यापक आकोश फेल गया है। अतएव सादर प्रार्थना है कि सरवानिया महाराज की शासकीय भूमि जो स्थानीय हायर सेकण्डरी ष्सी.एम. राइज स्कूल के भवन व खेल मैदान के रूप में उपयोग की रही है, को यथावत रखकर हाट मैदान के लिये दी गई अनुमति निरस्त करने की कृपा करे ताकि नगर परिषद भविष्य में स्कूल की भूमि का दुरुपयोग न कर सके।

===============

जिले में 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नीमच 9 अप्रेल 2025, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई, 2025, शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपुत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच की सचिव सुश्री शोभना मीणा ने पक्षकारों से आग्रह किया है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने के लिए अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।

=======================

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास पछवाडा 11 से 25 अप्रैल तक

नीमच 9 अप्रेल 2025, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास पखवाड़ा नीमच जिले में 11 से 25 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने बताया, कि पखवाड़े में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के संबंध में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा द्वारा लक्ष्य दंपती को प्रेरित कर परिवार नियोजन में विशेषकर पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित कर पुरुष नसबंदी करवाई जायेगी। इसके साथ ही बच्चों में अंतराल रखने के लिए परिवार कल्याण के अस्थायी साधन अंतरा इंजेक्शन, ओरल पिल्स, छाया आदि को अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। जिले में पखवाड़े के दौरान निश्चित दिवस पुरुष व महिला नसबंदी जिला चिकित्सालय नीमच, प्राथमिक स्वा केन्द्र रतनगढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली, सिविल हास्पीटल जावद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकडेश्वर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन में की जायेगी।

================

भारतीय उन्‍नत नस्‍ल की दुधारू गाय प्रतियोगिता संपन्‍न

नीमच 9 अप्रैल 2025, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ.के.के.शर्मा ने बताया, कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशानुसार नीमच जिले में भी 2 अप्रैल 2025 से 8 अप्रैल 2025 के मध्‍य भारतीय उन्‍नत नस्‍ल की दुधारू गायों हेतु पुरूस्‍कार प्रतियोगिता का आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता के तहत तीनों विकासखण्‍ड से 46 उन्‍नत गौवंश के आवेदन प्राप्‍त हुए आवेदन के सत्‍यापन उपरांत 21 चयनित गौवंश का दुग्‍ध दोहन सत्‍यापन विभागीय अधिकारियों एवं स्‍थानीय प्रतिनिधि, निवासियों की उपस्थिति में किया गया। उक्‍त कार्यक्रम उपरांत जिला स्‍तर पर विजेता गौवंश पशुपालको में श्री भगत पिता गोपाल बैरागी टोलखेडी मनासा प्रथम, श्री ईमरान बैग नीमच को द्वितीय एवं श्रीमती अंगुरबाला पति अंकित बेनीवाल केशरपुरा को तृतीय पुरस्‍कार के लिए चयनित किया गया।

उपरोक्‍त विजेताओं को मध्‍यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पुरूस्‍कृत किया जावेगा। प्रथम पुरूस्‍कार राशि 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्‍कार 21 हजार रूपये एवं तृतीय पुरूस्‍कार 11 हजार रूपये प्रदान की जावेगी।

====================

जल संरक्षण का संदेश अब हर दीवार पर

नीमच 9 अप्रैल 2025, म.प्र.शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं द्वारा ब्लॉक नीमच, मनासा और जावद में गांव-गांव में जल संरक्षण का संदेश नारों के माध्यम से दीवार लेखन कर दिया जा रहा। इसके तहत ग्राम खेतपालिया, परलई, हरवार, कोठडी इस्तमुरार, जीरन, दुधलई में नारे लेखन किए गए। इन गांवों में जल चौपाल आयोजित कर, जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा हैं।

===================

जल गंगा संवर्धन अभियान

जवासा नाले पर स्वच्छता के लिए किया गया श्रमदान

नीमच 9 अप्रैल 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नीमच की नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम जवासा में बुधवार को सेक्टर बैठक कर सेक्टर की प्रस्फुटन समिति और बीएसडब्‍ल्‍यू, एमएसडब्‍ल्‍यू छात्र-छात्राओं के साथ जल चौपाल आयोजित की गई। जल चौपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देकर, जल संरक्षण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जल स्त्रोतों की सफाई और गहरीकरण पर चर्चा की गई। इसके उपरांत सभी सदस्यों के साथ एसआईएस सेंटर के पास जवासा नाले में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। जिसमें नाले में फैली गंदगी और आसपास की झाड़ियों को करीब एक घंटे के श्रमदान से साफ किया गया।

इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, श्री राजेंद्र सिंह नीमच, मीनू त्रिपाठी मेंटर, श्री महिपाल सिंह, बीएसडब्‍ल्‍यू, एमएसडब्‍ल्‍यू छात्र-छात्रओं और एसआईएस के कैडेट्स ने सामूहिक श्रमदान कर नाले की सफाई की।

============

वित्तीय वर्ष 2024-25 में एम.पी. ट्रांसको के नेटवर्क का उल्लेखनीय विस्तार

जबलपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने ट्रांसमिशन नेटवर्क (पारेषण प्रणाली) को सुदृढता प्रदान करते हुये सिस्टम में उल्लेखनीय विस्तार किया है। कंपनी ने 456 सर्किट कि.मी. की नई एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइनों का निर्माण कर उन्हें ऊर्जीकृत किया है, इससे मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ट्रांसमिशन लाइनें बढ़कर 42520 सर्किट कि.मी. की हो गई है। इस दरम्यान स्थापित ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी (स्थापित क्षमता) में भी पर्याप्त वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024 की समाप्ति में जहां 79815 एम.व्ही.ए. की कुल ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी (स्थापित क्षमता) थी वह अब मार्च 2025 की स्थिति में बढ़कर 81911 एम.व्ही.ए. की हो गई है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त क्षमता वृद्धि के लिए एम.पी. ट्रांसको में कुल 46 नये पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किये गए हैं।
श्री तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस समय एम.पी. ट्रांसकों अपने 417 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है जिसमें 400 के.व्ही. के 14 सबस्टेशन, 220 के.व्ही. के 88 एवं 132 के.व्ही. के 315 सबस्टेशन क्रियाशील है।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}