रतलामजावरा

जावरा में महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह, सांसद विधायक सहित गणमान्य जन भी हुए शामिल 

जावरा में महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह, सांसद विधायक सहित गणमान्य जन भी हुए शामिल 

 जावरा। महावीर के अनुयायियों को एक साथ देख सुखद अनुभूति साध्वी जी जावरा -महावीर जयंती के अवसर पर जावरा नगर में समस्त जैन समाज के अनुयायियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव मनाते हुए चल समारोह निकाला गया जिसमे सांसद सुधीर गुप्ता विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ,नितिराजसिह,डा.एच एस राठौर ,श्री संघ के अध्यक्ष सर्व श्री इदरमल टुकडीया, पंकज कांठेड़ , प्रदीप चौधरी,अजीत चत्तर,प्रकाश चोरड़िया, अनिल पोखरना, अशोक कोठारी, पवन पाटनी , रितेश जैन , समिति के अध्यक्ष अभय कोठारी, महासचिव शिखर धारीवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड,संरक्षक मदनलाल धारीवाल,नगीनचन्र्द सकलेचा,धरमचंद चपडोद, चन्र्दप्रकाश ओस्तवाल, उपाध्यक्ष विजय आचलिया,पारस कांठेड़, हिम्मत गंगवाल,राजेश बरमेचा, महावीर छाजेड़, अजय सकलेचा सहित हजारों नागरिक, महिलाएं,युवा एवं बच्चे शामिल हुए।

उपरोक्त जानकारी देते हुए चल समारोह संयोजक संदीप रांका, सहसंयोजक राहुल ओस्तवाल राहुल चपडोद, मैं देते हुए बताया कि चल समारोह प्रातः 8:30 पिपली बाजार से प्रारंभ होकर शुक्रवारिया, सोमवारिया ,लाल गली, तंबाकू बाजार, घंटाघर खरीवाल मोहल्ला, आजाद चौक,पिंजारवाड़ी ,नीम चौक, कोठी बाजार, बजाज खाना ,जवाहरपेट होते हुए पिपली बाजार में धर्म सभा में परिवर्तित हुआ जहां गुरुवर्या श्री श्रमण संघीय जिन शासन चंद्रिका मालव गौरव महासती *श्री प्रियदर्शनाजी म.सा., तत्व चिंतिका महासती श्री कल्पदर्शना जी म.सा. आदि ठाणा 2 एवं पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीस्वर जी महाराज साहब की आज्ञानिवृति गुरुवरीया श्री अविचल दृष्टा श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या शाश्वतप्रिया श्रीजी म. सा.के प्रवचन हुए।

चल समारोह में भगवान महावीर स्वामी के चित्रों के साथ ही घोड़े बग्गी बैंड ढोल पाठशालाओं के बच्चे आकर्षक गणवेश में रहेंगे साथ ही महिलाएं अपने-अपने मंडल के साथ शामिल हुई।। चल समारोह का विभिन्न संस्थाओं नगर पालिका परिषद,ब्लाक कांग्रेस कमेटी, भारतीय जनता पार्टी , हिन्दू जागरण मंच,जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री ,जैन सोश्यल ग्रुप, जावरा गोल्डन ,जैन सोश्यल ग्रुप जावरा सेन्ट्रल ,जैन सोश्यल ग्रुप जावरा,संगिनी,राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद ,जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप एक्टिव, मन का राजा ग्रुप ,जैन सोश्यल ग्रुप नवकार ,जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप ,माईल स्टोन एकेडमी,जावरा पब्लिक स्कूल ,सेंट पाल स्कूल ,फिनिक्स स्कूल ,अमित सर का स्कूल ,हिन्दू जागरण मंच ,बजरंग दल द्वारा स्वागत किया एवं नगर में तोरण द्वार आदि से सजाया गया । धर्म सभा में स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष अभय कोठारी ,धरमचंद चपडोद ने आयोजन की जानकारी दी।मंगल गीत अर्चना करनावट, प्रमिला धारीवाल,टीना आंचलिया,मीना संघवी ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन विजय ओरा एवं आभार प्रदर्शन चन्र्दप्रकाश ओस्तवाल ने व्यक्त किया ।उपरोक्त जानकारी मिडिया प्रभारी रवि दुग्गड एवं अभय जैन मंत्री ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}