नीमचमध्यप्रदेश

प्रसिद्ध समाजसेवी व चिकित्सक डॉ.राजेन्द्र एरन रिजनल अवार्ड फॉर एक्सएम्पलरी सोशल सर्विसेस से सम्मानित  

इंदौर आईएमए दिवस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित    

नीमच। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा का वार्षिक आईएमए दिवस गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर इंदौर आईएमए द्वारा नीमच के प्रसिद्ध समाजसेवी व चिकित्सक डॉ.राजेन्द्र एरन को सामाजिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय सेवाओं के लिए रीजनल अवार्ड फॉर एक्सेम्पलरी सोशल सर्विसेज से सम्मानित किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उन्हे यह अवार्ड दे कर सम्मानित किया।

70 टॉपर्स और विशिष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों को भी किया गया सम्मानित 

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों के 70 से अधिक मेधावी टॉपर्स विद्यार्थियों के सम्मान से हुई। प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत रावत ने ‘स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन’ विषय पर व्याख्यान दिया। चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ. भरत रावल (डी.एस.राव अवार्ड), डॉ. सतीश शुक्ला (लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड), डॉ.राजेन्द्र एरन (रिजनल अवार्ड फॉर एक्सएम्पलरी सोशल सर्विसेस) एवं डॉ. सुनील राजन (आईएमए मिड लाइफटाइम अचीवमेंट) को सम्मानित किया गया। नई कार्यकारिणी की घोषणा के तहत जॉइंट डायरेक्टर (सीजीपी) डॉ. राकेश जैन जॉइंट सेक्रेटरी (सीजीपी), डॉ. हेमेन्द्र सिंह खींची कार्यकारिणी सदस्यगण: डॉ. ज्योति बंग्लोवाला, डॉ. सोनाली मित्तल, डॉ. विवेक अग्निहोत्री, डॉ. राहुल माथुर, डॉ. प्रणव महाजन, डॉ. दीपक गवली, डॉ. ऋषभ श्रीवास्तव, डॉ. रमन शर्मा, डॉ. कमलजीत सभरवाल, डॉ. धवल बक्षी आईएमए के वरिष्ठ सदस्यों डॉ. निर्मल लखोटिया, डॉ. नटवर शारदा, डॉ. सतीश जोशी एवं डॉ. अनिल भदौरिया ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। महापौर श्री भार्गव ने आईएमए द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों की सराहना करते हुए “स्वस्थ इंदौर” में सहयोग की बात कही और “एक देश, एक चुनाव” के समर्थन में प्रस्ताव को सदन द्वारा ध्वनि मत से पारित कराया। कार्यक्रम का समापन डॉ. सुनील बांठिया द्वारा आभार प्रदर्शन एवं रात्रि भोज आमंत्रण के साथ किया गया।

डॉ. राजेन्द्र  ऐरन ने प्रकट किया आभार
इस अवसर पर डॉ.राजेन्द्र ऐरन ने कहा कि देश भर में आईएमए की 2000 से ज्यादा शाखाएं हैं। इंदौर आईएमए शाखा मप्र की सबसे बड़ी शाखा है। जिसके 3000 से ज्यादा सदस्य हैं। यहां इंदौर के तीनों मेडिकल कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रत्येक विषय के टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। मैं आईएमए इंदौर की टीम का आभारी हूं, अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाटीदार, डॉ. अक्षत पांडे व चयन समिति का नेतृत्व कर रहे डॉ. सुमित शुक्ला का विशेष आभारी हूँ। जिन्होंने मुझे सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मेरे शिक्षक प्रो. एसके शुक्ला जी के साथ डायस साझा करना भी सम्मान की बात थी। । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय लोंढे सर ने बखूबी से किया। मैं आईएमए इंदौर की नई टीम के अध्यक्ष डॉ.वल्लभ मुंदड़ा और सचिव डॉ. बंथिया को शुभकामनायें देता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
14:39