अपराधजावरारतलाम

रतलाम के जावरा में बर्फ फैक्ट्री से रिसी अमोनिया गैस, सीएसपी के माता-पिता सहित कई की तबीयत बिगड़ी, अब स्थिति नियंत्रण में

रतलाम के जावरा में बर्फ फैक्ट्री से रिसी अमोनिया गैस, सीएसपी के माता-पिता सहित कई की तबीयत बिगड़ी, अब स्थिति नियंत्रण में

मंगलवार रात जावरा शहर के आईटीसी कंपाउंड स्थित पोरवाल आइस फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। पास में ही पुलिस लाइन स्थित होने से गैस से सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए। मौके पर पुलिस प्रशासन के अमले ने पानी का छिड़काव करवाकर स्थिति नियंत्रित की और फैक्ट्री संचालक को बुलवाकर रिसाव बंद करवाया।

मंगलवार रात 11 बजे बर्फ फैक्ट्री में रखे 50 किलो के अमोनिया गैस के टैंक का एक बोल्ट ढीला होने से गैस रिसने लगी। आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर लोगों को गैस रिसाव का पता चला।

फैक्टरी के पीछे पुलिस लाइन में सीएसपी दुर्गेश आर्मो का बंगला है। गैस रिसाव से उनके पिता हुकुम सिंह आर्मो और मां लता की भी तबीयत खराब हो गई। छोटे भाई प्रशांत आर्मों से सूचना मिलने पर वह बंगले पहुंचे और माता-पिता को सर्किट हाउस में शिफ्ट किया।

इसके बाद एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदीप मालवीय, तहसीलदार संदीप इवने, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन सहित अन्य अमला फैक्ट्री पहुंचा और वहां काम कर रहे आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस बीच गैस रिसाव का असर कम करने के लिए पानी का छिड़काव भी शुरू करवा दिया गया। फैक्ट्री संचालक के बेटे सानिध्य को सूचना देकर मौके पर बुलवाया और अमोनिया गैस के टैंक का बोल्ट वापस टाइट किया गया, जिससे रिसाव बंद हुआ।

आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद अब स्थिति नियंत्रण में

जिले के जावरा में औद्योगिक क्षेत्र स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद अब स्थिति नियंत्रण में एवं सामान्य है। घटना में कोई जनहानि अथवा किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

मंगलवार की रात्रि लगभग 10:15 बजे गैस रिसाव शुरू हुआ था। एसडीएम जावरा श्री त्रिलोचन गौड ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को खबर मिलने पर तत्काल एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी आदि प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। फैक्ट्री के अंदर सेफ्टी किट पहनकर कर्मचारियों को भेजा गया जिनके द्वारा रिसाव बंद किया गया। फायर ब्रिगेड वाहनों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में तत्काल वाटर स्प्रे करवाया गया जिससे गैस का विपरीत प्रभाव खत्म हो गया। एसडीएम ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, किसी को भी कोई विशेष स्वास्थ्य संबंधी समस्या परिलक्षित नहीं हुई है अब स्थिति नियंत्रण में एवं सामान्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}