नीमचमध्यप्रदेश
नगर में सकल जैन समाज ने धूमधाम से मनाई महावीर जयंती

मनासा
। नगर में सकल जैन समाज ने आस्था एवं धूमधाम के साथ महावीर जयंती मनाई रथ यात्रा बेंड बाजे के साथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रातः 9 बजे निकली रथ में भगवान महावीर की मूर्ति विराजित थी रथ को समाजजन आस्था के कंधो पर उठाए चल रहे थे रथ में विराजित भगवान महावीर की मूर्ति का समाजजन द्वारा पूजा अर्चना की गई और भगवान का आशीर्वाद लिया गया। नगर में निकली रथ यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष परम्परा गत परिधान में नजर आए रथ यात्रा दिगम्बर जैन मंदिर से होती हुई खड़ा शेर
गली,सदर बाजार,गांधी चौक होते हुए पुनः दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची रथ यात्रा में समाजजन त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा रथ यात्रा में बालिका मंडल,महिला मंडल एवं बहू मंडल का समूह सराहनीय प्रदर्शन के साथ गुजर रहा था बेंड बाजे की धुन पर नृत्य करते श्रावक श्राविकाएं सबको आकर्षित
कर रहे थे भगवान महावीर की जयंती दिगम्बर समाज,स्थानकवासी समाज,श्वेताम्बर समाज ने सामूहिक रूप से मनाई भगवान महावीर आकर्षक पालकी में विराजित थे रथ यात्रा के बाद वर्धमान जैन धर्मशाला में सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य संपन्न हुआ।



