रेलवेकोटाराजस्थान

13 अप्रैल को कोटा से नई दिल्ली एक ट्रिप वन वे स्पेशल ट्रेन जाएगी

 

यात्री सभी श्रेणी में उपलब्ध बर्थों पर शीघ्र अग्रिम आरक्षण सुविधा का ले सकतें लाभ

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा कोटा से नई दिल्ली एक ट्रिप वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी कोटा से दिनांक 13 अप्रैल को चलेगी। इस गाड़ी में 1 प्रथम श्रेणी एसी, 2 द्वितीय श्रेणी एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 थर्ड एसी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच है।

गाड़ी संख्या 02055 वन वे स्पेशल, कोटा से रविवार 13 अप्रैल को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन होकर नई दिल्ली सुबह 05.20 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव स्टेशन– यह स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-नई दिल्ली के बीच सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर रुकेगी ।

कोटा से नई दिल्ली आरक्षित कोच में बर्थ की उपलब्धता-*वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन के आरक्षित कोच में सामान्य कोटे में स्पीपर में 106 बर्थ, थर्ड एसी इकोनॉमी में 105, थर्ड एसी 226, द्वितीय श्रेणी एसी 56 एवं प्रथम श्रेणी एसी में 14 बर्थ उपलब्ध है। यह उपलब्ध सीटों की संख्या आरक्षण के अनुसार परिवर्तनीय है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि कोटा से नई दिल्ली वन वे स्पेशल में यात्री आरआरसीटीसी, अधिकृत बेवसाइट अथवा किसी भी रेलवे आरक्षण काउंटर से उपलब्ध सीटों पर अग्रिम आरक्षण का लाभ ले सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस ट्रेन की उचित जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}