शिक्षक गेंदमल चौथी पत्नि के साथ रहता, तीसरी ने मांगी आधी पेंशन

राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी मध्यप्रदेश ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर बेसहारा महिला को न्याय दिलाने की मांग की
मंदसौर। शिक्षक गेंदमल चौहान पेंशन से पुर्व तीन-तीन पत्नियों के साा एशो-आराम करता रहा और और अब चौथी पत्नी के साथ रह रहा और तीसने नंबर की पत्नि को लावारिस हालत मे छोड़ दिया गया जिसको लेकर राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी मध्यप्रदेश के बैरन तले कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी अध्यक्ष संतोष नायक ने जानकारी देते हुए ज्ञापन मे कहा की प्रार्थीया सुमित्राबाई पति गेंदमल जाती बावरी निवासी ग्राम सोनी हाल मुकाम फाटक मोहल्ला पिपलियामण्डी तहसील-मल्हारगढ़ के पति विपक्षी गेंदमल पिता नानुराम बावरी निवासी फाटक मोहल्ला पिपलिया मण्डी के द्वारा सुमित्रा बाई को 12.13 साल से विपक्षी के साथ में फाटक मोहल्ला पिपलियामण्डी में निवास कर रही थी, कि सुमित्रा बाई के पति द्वारा साथ में मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया व एक अन्य महिला को अपने घर में अवैध रूप से रख लिया हैं। सुमित्रा को उसके पति कहता है कि अब मुझे तेरी आवश्यकता नहीं हैं तथा धमकी दे रहा हैं कि तुने मेरे खिलाफ रिपोर्ट करी तो जान से मरवा डालुगा तुझे मालुम नहीं है मेरे पहले वाली पत्नि को भी निपटा दिया और किसी को खबर तक नहीं लगने दी। गेदमल वर्तमान मे चौथी पत्नि के साथ रह रहा है। शिक्षा विभाग में टीचर हैं तथा रूपयें के बल पर मेरे साथ में कोई भी अनहोनी घटना कर सकता हैं। जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा कि गयी थी तथा उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना पिपलियामण्डी पर विपक्षी ने मुझ से राजीनामा कर साथ मे रखने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब नही रखता है। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के माध्यम से आज मेरे द्वारा ापन देकर कलेक्टर से मांग की गई की मेरे परवरीष के तौर पर गेंदमल की आधी पेंशन और मजीन जायदाद और रहने के मकान मे आधा हक दिलवाया जावे।