मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 अप्रैल 2025 बुधवार

////////////////////////////////////////

जिला स्तरीय संवेदीकरण सह अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

परीक्षा पर चर्चा 7.0 कार्यशाला आयोजित

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अधिकारों और अन्य संबंधित मामलों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा से प्रेरित होकर एनसीपीसीआर बच्चों के साथ प्रतिवर्ष परीक्षा पर्व मनाता है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में परीक्षा पर्व अभियान के तहत जिला स्तरीय संवेदीकरण सह अभिमुखीकरण कार्यक्रम मंगलवार को शा.उ.मा.वि. क्र. 1 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर ने की। इस अवसर पर डा. श्रीमती माणिक डांगे, व्याख्याता डाईट पिपलौदा श्री राजेन्द्र भोगलेकर, डीवीसी श्री योगेश पाल, प्राचार्य सी.एम. राईज सैलाना श्री गिरीश सारस्वत आदि मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित थे।

एनसीपीसीआर के श्री अभिषेक यादव ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताई। अतिथियों का स्वागत श्रीमती अनीता सागर, एडीपीसी श्री अशोक लोढा, जिला योजना अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी एवं श्रीमती नीरु वर्मा ने किया। श्री राजेन्द्र भोगलेकर ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को अण्डर स्टिमेट या ओवर स्टिमेट न करें। पढें तो 10 प्रतिशत, सुने तो 20 प्रतिशत, लिखे तो 30 प्रतिशत, चर्चा करें तो 70 प्रति तथा सभी साथ हो तो 100 प्रतिशत शिक्षा प्राप्त कर सफल हुआ जा सकता है। आपने कहा कि एनईपी 2020 के रोड मेप में एवं क्यूरिकूलम में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क इन्वाल्वड है ताकि बच्चा 21 वीं शताब्दी के काम्पिटिटिव वर्ल्ड में स्टेंड कर सके।

डा. माणिक डांगे ने कहा कि बच्चों के अन्दर स्ट्रेस डेवलप न किया जाए। एग्जाम को स्ट्रेस फेक्टर न बनाते हुए उसे पर्व बनाना है। थोडा सा तनाव काम करने के लिए प्रेरित करता है। मेडिटेशन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति तनाव मुक्त हो सकता है। सोशल मीडिया संक्रामक रोग है इससे विद्यार्थियों को बचना चाहिए। परीक्षा परिणाम के प्रति गंभीर तो होना चाहिए पर बच्चे पर दबाव नहीं डालना है।

श्री योगेश पाल ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के समग्र विकास और उन्नति के लिए एक की एलिमेंट है। सभी को चाहिए कि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा का डर न बताएं, परीक्षा की गंभीरता बताएं एवं उन्हें तुलनात्मक अंक लाने, श्रेणी लाने के लिए बार-बार न कहते रहें। शिक्षक एवं पालक परीक्षा आते ही बच्चों को परीक्षा को एक पर्व एवं त्यौहार के समान उत्सव मनाने के लिए प्रेरित करें।श्री गिरीश सारस्वत ने कहा कि पालकों को अपने बच्चों के लिए समय निकालना चाहिए, पालक को अपने बच्चों का दोस्त बनना होगा। बच्चों मे टैलेंट हमें ढूंढना है। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

====================

तत्काल ट्राई साइकिल और व्हील चेयर मिलने से आवेदकों के चेहरे खुशी से चमक उठे

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई के दौरान जिले के ग्राम नामली निवासी श्रीमती सुन्दरबाई पति जीवन तथा एक अन्य महिला श्रीमती जीवनीबाई पति मोहनलाल मुनिया ने अपर कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थियाएं दिव्यांग होकर चलने-फिरने में असमर्थ हैं अतः ट्राई साइकिल प्रदान की जाए।

अपर कलेक्टर द्वारा महिलाओं के आवेदन पर तत्काल सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर ट्राई साइकिल मंगवाई गई और महिलाओं को प्रदान की गई। ट्राई साइकिल मिलने पर दोनों महिलाओं के चेहरे खुशी से चमक उठे और दोनों ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह पीएनटी कालोनी निवासी कु. दिव्यांशी विनोद ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी दिव्यांग है तथा चलने फिरने में काफी कठिनाई का सामना करना पडता है। संवेदनशील अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव ने कु. दिव्यांशी को भी तत्काल व्हील चेयर प्रदान की। व्हील चेयर पाते ही कु. दिव्यांशी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने प्रशासन को धन्यवाद दिया।

================

शेष रहे पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी करवाने हेतु विशेष अभियान 9 अप्रैल से

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के सभी सदस्यों की ई-केवायसी करवाना अनिवार्य है। इस हेतु 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यदि सभी सदस्यों की ई-केवायसी नहीं करवाई जाती है तो भविष्य में उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन से शेष रहे पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी का कार्य अतिशीघ्र करवा लें ताकि परिवार के सभी सदस्यों का राशन प्रदाय निर्बाध रुप से हो सके। इस हेतु उपभोक्ताओं को दुकान विक्रेताओं के पास अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड एवं संबंधित अन्य सदस्य को ले जाना अनिवार्य होगा। सभी पात्र परिवारों को ई-केवायसी कराने हेतु एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन लेने वाले सभी पात्रता पर्चीधारी परिवार के सदस्यों को आधार प्रमाणीकरण कर लाभार्थी सत्यापन पीओएस मशीन से किया जा रहा है। ई-केवायसी नहीं होने की स्थिति में वन नेशन वन राशन कार्ड एवं राशन पोर्टेबिलिटी सुविधा का लाभ हितग्राही नहीं ले सकेंगे। सभी पात्र हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवायसी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।

==============

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन एवं गेहूं खरीदी

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। जिले में अब तक आलोट तहसील में 6767, जावरा में 5045, रतलाम ग्रामीण में 4343, रतलाम नगर में 1055, सैलाना में 483, रावटी में 266 एवं बाजना में 41 किसानों ने पंजीयन करवाया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 25965 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि किसान पंजीयन की अंतिम दिनांक 9 अप्रैल है। जिले में समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी 5 मई तक जारी रहेगी। जिले में निर्धारित 65 खरीदी केन्द्रों पर कुल पंजीकृत 25965 किसानों में से अब तक 13238 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु स्लाट बुक करवाए गए हैं। जिले में अब तक 5194 किसानों से 39189 टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। अंतिम तिथि पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।

=============

एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याएं सुनी

जनसुनवाई में आए 60 आवेदनों पर हुई सुनवाई

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ मनोहरलाल पिता प्रभुलाल निवासी बाणेश्वरी नगर रतलाम ने उनके पुत्र प्रथम मीणा का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के सम्बन्ध में बताया कि उसका जन्म 29 अप्रैल 2007 को हुआ है किन्तु नगर निगम के रिकार्ड में त्रुटिवश जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। एडीएम ने निगम आयुक्त को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले की ग्राम पंचायत कोटडा तहसील रावटी जनपद बाजना के सरपंच ने बताया कि सचिव द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही की जा रही है और हितग्राहियों से अनुचित राशि की मांग की जा रही है। अतः उन्हें हटाया जाए। प्रकरण में सीईओ जिला पंचायत को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। गणपतलाल पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी ग्राम हनुमंतिया ने मौजा पटवारी हनुमंतिया तहसील जावरा के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत कर स्वामित्व योजनान्तर्गत त्रुटि सुधार कर अधिकार अभिलेख प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है।

लक्ष्मीनगर रतलाम निवासी श्रीमती सुनीता बरमेचा ने बताया कि उनके मकान और पडौसी के मकान के बीच में सैफ्टीक टैंक बना हुआ है जो कि पडौसी द्वारा बंद करवा दिया गया है, इस कारण कई दिनों से समस्या का सामना करना पड रहा है। अतः सैफ्टीक टैंक चालू करवाया जाए। निगम आयुक्त को समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। काला-गौरा भैवर मंदिर के समीप हनुमान नगर की भूमि का सीमांकन कराने एवं कब्जा दिलाने संबंधी आवेदन क्षेत्रवासियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में तहसीलदार (शहर) को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम पंचायत गोंदीशंकर में पीएम आवास योजनान्तर्गत गडबडी की गई है तथा फर्जी तरीके से जीओ टेग किया जा रहा है। अतः प्रकरण की जांच कराई जाए। एडीएम ने सीईओ जिला पंचायत को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। सुरेश भाभर निवासी नौगांवाजागीर ने बताया कि प्रार्थी की माता के नाम से दो समग्र परिवार आईडी बन गई है, इसलिए एक आईडी बंद करवाकर माता की मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाए। प्रकरण में सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है।

रामकन्या सिंगाड पति लक्ष्मण सिंगाड निवासी ग्राम सिंगत तहसील रावटी ने आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया है। अनिल रानीवाल निवासी जावरा रोड रतलाम ने आवेदन प्रस्तुत कर जावरा रोड से शराब की दुकान स्थानान्तरित करने का आवेदन दिया है। ग्राम पंचायत जामथुन के मंत्री द्वारा मनरेगा योजना में लगाए गए पौधों का भुगतान करने के सम्बन्ध में कन्हैयालाल पिता सूरज डोडियार ग्राम नन्दलई ने आवेदन प्रस्तुत किया है। विक्रम निनामा पिता बाबूलाल निनामा ग्राम सालाखेडी ने आवेदन प्रस्तुत कर कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्रा की स्कालरशिप का भुगतान करवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

दिलीपसिंह सिसौदिया निवासी रत्नपुरी रतलाम ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि श्री कालूसिंह कछावा द्वारा 40 हजार रुपए अंजली सेव नमकीन के सामान लाने हेतु उधार लिए थे जिसमें से 17 हजार रुपए दे दिए गए हैं और शेष राशि नहीं लौटाई जा रही हैं। श्री कछावा कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ हैं अतः शेष राशि 23 हजार रुपए दिलवाई जाए।

===================

मैदानी कर्मचारियों की सजगता से दस दिनी नवजात की जान बचाई गई

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संध्या बेलसरे ने बताया कि शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नवजात शिशुओं की गृह भेंट आधारित स्वास्थ्य देखभाल की जाती है। कार्यक्रम में शिशु के जन्म के दिन, तीसरे दिन, सातवें दिन चौदहवें दिन, अट्ठाईसवें दिन देखभाल कर जांच की जाती है।

जिले के ग्राम पिपलियाजोधा तहसील जावरा अन्तर्गत दीपाली पति पुष्कर बलाई की नवजात पुत्री को गंभीर दस्त की समस्या के चलते निर्जलीकरण की स्थिति निर्मित हो गई थी। ग्राम की आशा कार्यकर्ता सीमा कुमावत ने शिशु की जांच कर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर सीमा राठौर को घर पर बुलवाया। नवजात शिशु की जांच करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जन्मघुट्टी पिलाई जा रही है और वे अन्य उपचार नहीं करवाना चाहते हैं, इस पर मैदानी कार्यकर्ताओं ने उचित प्रकार से समझाईश देकर नवजात शिशु को जिले के बाल चिकित्सालय भेजा। बाल चिकित्सालय में नवजात शिशु को डा. आर.सी. डामोर, डा. ए.पी. सिंह एवं अन्य चिकित्सकों की देखरेख में 17 दिन भर्ती रखा गया। नवजात शिशु का वजन पहले 2 किलो था जो उपचार के बाद बढकर 2.6 किलो हो गया है, परिजन ने बताया कि बाल चिकित्सालय के उपचार से पूरी तरह से संतुष्ट हैं, समय पर नवजात शिशु को रेफरल एवं सही उपचार से उसकी जान बच सकी है इसके लिए परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और राज्य शासन को धन्यवाद दिया है।

==================

77 वर्षीय वृद्ध को आईसीयु में नया जीवन मिला

अटेंडर बोले – जिला चिकित्सालय का आईसीयु प्रायवेट जैसा

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ जिला चिकित्सालय रतलाम में उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के कारण श्री प्रहलाद मण्डोरा पिता बालमुकुन्द उम्र 77 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर रतलाम की जान बचाने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने बताया कि श्री प्रहलाद को बेहोशी की अवस्था में 17 मार्च को रात्रि 12.30 बजे लाया गया था। यहां मौजूद डा. कैलाश चारेल फिजिशियन ने परीक्षण किया तो पाया कि श्री प्रहलाद कोमा की अवस्था में होकर पैरालिसिस, हाई बी.पी., निमोनिया तथा पथरी की समस्या से ग्रस्त हैं, उनका तत्काल सीटी स्केन, सोनोग्राफी एवं अन्य जांचें कर न्यू आईसीयु में उपचार प्रारम्भ किया गया। श्री प्रहलाद सात दिनों तक कोमा में रहकर वेंटीलेटर पर भर्ती रहे।

श्री प्रहलाद की हर घंटे मानिटरिंग की जाकर क्रिटिकल केयर आधारित उपचार किया गया। इस दौरान डा. बी.एल. तापडिया सर्जन द्वारा भी परीक्षण कर निरन्तर उपचार किया गया। सातवें दिन प्रहलाद को होंश आया। उनको पूर्ण स्वस्थ होने पर 6 अप्रैल 2025 को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के दौरान उनके अटेण्डर एवं पत्नी ने बताया कि वे श्री प्रहलाद को बडौदा अथवा अहमदाबाद ले जाना चाह रहे थे किन्तु पहले भी बेहतर उपचार के अनुभव के आधार पर जिला चिकित्सालय लाया गया। वे कहते हैं कि जिला चिकित्सालय में प्रायवेट अस्पताल जैसी ही सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा मरीजों का पूर्ण रुप से ध्यान रखकर उपचार किया जाता है। वे श्री प्रहलाद के उपचार से खुश हैं, उन्होंने जिला चिकित्सालय रतलाम के चिकित्सकों, नर्सिंग आफिसर तथा पैरामेडिकल स्टाफ एवं म.प्र. शासन को साधुवाद दिया है। उनके अटेण्डर का मो. नं. 91119 22622 है।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
08:52