समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 अप्रैल 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////////////
श्री विनोद धनगर को राष्ट्रीय गायरी युवा महासभा का मध्यप्रदेश का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
मंदसौर के ग्राम व पोस्ट गुराडिया देदा तहसील मंदसौर के युवा श्री विनोद जी धनगर पिता शोभाराम जी धनगर को गायरी समाज के प्रति निंरतर सक्रियता और कुशल व्यवहार के चलते राष्ट्रीय गायरी युवा महासभा द्वारा मध्यप्रदेश का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस मौके पर श्री विनोद धनगर ने समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखनसिंह लोहागढ़ , सभी वरिष्ठजनो व समाज के बंधुओं का बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया तथा समाज के प्रति निंरतर कार्य करते रहने समाज की एकता बनाए रखने का व सभी के साथ मिलजुल कर कार्य करने के लिए आश्वत किया समाज की ओर से श्री विनोद धनगर को नवनियुक्ति पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए
==========
धानमण्डी में ट्राफीक व्यवस्था सुधारी जाये, पार्किंग स्थल बनाया जाये
फुटकर किराना व्यापारी संघ ने नपाध्यक्ष, एसपी एवं सीएमओ को ज्ञापन देकर की मांग
दिये ये ज्ञापन में कहा कि फुटकर किराना व्यापारी संघ द्वारा जनकूपुरा स्थित धानमण्डी में ट्रॉफिक एवं पार्किंग संबंधी समस्याओं की ओर आपका ध्यानाकर्षण करवाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से कहा कि शहर के मध्य स्थित व्यापारिक क्षेत्र धानमण्डी स्थित है। यहां अधिकांशतः किराना व्यवसायी अपना व्यापार करते है। जिससे मंदसौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ग्राहकों की आवाजाही इस क्षेत्र में रहती है। यहां पर आये दिन पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा कई बार यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है। तथा आने वाले ग्राहक सड़कों पर वाहन खड़े करते है और यातायात समस्या उत्पन्न होती है। यहां पर पूर्व में लक्कड़पीठा में नगरपालिका एवं प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था रखी गई थी लेकिन वहां पर पार्किंग व्यवस्था हेतु शुल्क लिया जा रहा था। साथ ही तय शुल्क से भी अधिक राशि पार्किंग व्यवस्था में लगे कर्मचारियों द्वारा लिया जा रहा था। जिससे वह पार्किंग व्यवस्था चल नहीं पाई। अतः पार्किंग व्यवस्था को निःशुल्क करते हुए पुनः लक्कड़पीठा में पार्किंग व्यवस्था शुरू की जाए जिससे व्यापारी एवं ग्राहक यहां अपने वाहन खड़े कर सके और यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। धानमण्डी क्षेत्र में कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिससे भी रोड़ सकरा हो जाता है इसलिये भी यातायात बाधित होता है अतः अतिक्रमण हटाया जाए। धानमण्डी क्षेत्र में नॉनवेज की दुकाने भी संचालित हो रही है। जिससे भी क्षेत्र में बदबू आती है। अतः इन्हें भी यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करवाया जाए।
इस अवसर पर फुटकर किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक कुमार कामरिया, महासचिव राजेश चाहुआ, सचिव देवेन्द्र गर्ग, वासुदेव कोठारी, अनिल मालू उपस्थित थे।
==========
अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत जिले में शाला संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी
मन्दसौर 8 अप्रेल 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मन्दसौर ने अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत शाला संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किए है। समस्त शासकीय / अशासकीय शालाओं में पालन किया जाना सुनिश्चित करें एवं प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुरूप शाला संचालन किये जाने की मॉनिटरिंग करें।
शाला संचालन का समय पुनः निर्धारित करते हुऐ इसे प्रातः कालीन पाली में किया जावे एवं प्रातः 07:30 से 12:30 तक अध्यापन कार्य कराया जावे। यदि दोपहर पाली में शाला संचालन करना आवश्यक हो तो, प्रार्थना सभा (असेम्बली) का समय प्रातः 11:00 बजे के पश्चात नहीं रखा जावे। शालाओं में बच्चों एवं स्टाफ हेतु शुद्ध शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की जावे, इसके लिए आवश्यक होने पर मटकों का क्रय किया जावे। सभी शालाओं में बच्चों हेतु पंखो की व्यवस्था की जावे एवं पंखे चालू हालत में रखे जावे। पंखो की फिटिंग्स की भी जांच कर ली जावे, इसके कारण होने वाले किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके। बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों को तेज धूप में निकलते समय कपड़े टोपी की सहायता से सिर ढकने हेतु निर्देशित किया जावे ताकि उन्हें लू लगना, माइग्रेन जैसी समस्याओं से बचाया जा सके। शालाओं में स्टाफ, बच्चों को गर्मी जनित बीमारियों जैसे लू लगना, डिहाइड्रेशन आदि से बचाव हेतु प्राथमिक चिकित्सा की सामग्री की व्यवस्था भी नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ANM की सहायता से शाला में व्यवस्था रखी जावे ताकि किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। शाला का संचालन यथा सम्भव स्वच्छ, हवादार एवं ठण्डे स्थान पर ही किया जावे। इसके अतिरिक्त गर्मी के समय पर विद्युत शार्ट सर्किट एवं अन्य कारणों से आगजनी जैसी घटनाएँ भी होती है, इसके लिए पर्याप्त सावधानी एवं सुरक्षा के प्रबन्ध किये जावे।
////////////////////////////
जनसुनवाई में कलेक्टर ने बालिका लक्ष्मी को स्पॉन्सरशिप योजना में तुरंत लाभ प्रदान किया
जनसुनवाई में 48 अलग अलग मामलों में सुनवाई की गई
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 48 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। बालिका लक्ष्मी आयु 11 वर्ष 11 माह पिता स्व. ईश्वरलाल संरक्षक श्री मोहनलाल जी (दादाजी) निवासी आक्यापालरा पोस्ट लसुडिया राठौर तहसील मल्हारगढ जिला मंदसौर का जनसुनवाई में बालिका को सहायता दिलाने के लिए दिए गए आवेदन पर परिक्षण कर पात्र होने पर स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदान किया गया। इस योजना के माध्यम से अब इनको प्रतिमाह 4 हजार रूपये का लाभ मिलेगा। उक्त राशि का उपयोग बालिका के पढाई, पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए किया जायेगा।
इसके साथ ही आवेदक कवंरलाल पिता शंकरलाल निवासी चावली तहसील मल्हारगढ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि प्राथमिक विद्यालय चावली की शासकिय जमीन पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मल्हारगढ तहसीलदार को जांच कर उचित कार्यवाही रकने के निर्देश दिये। आवेदक गोपाल गिर पिता रूघनाथ गिर निवासी धुंधड़का द्वारा मंदिर का पुजारी नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने तहसीलदार धुंधड़का को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, पानी की निकासी के संबंध में, कृषि भूमि का पटृटा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, स्वत्तों के भुगतान, संबंल योजना, खाते में नाम सुधार, जमीन नामांतरण इत्यादि तरह तरह के आवेदन आए।
====================
कलश यात्रा निकाल कर दिया महिलाओं ने जल संरक्षण का संदेश
जन अभियान परिषद के नवाचारी कार्य से पानी बचाने हो रहे लोग जागरूक
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनते जा रहा है। जहा एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेकर अनेकों श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम जिले कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किए जा रहे है। वही कलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहित शहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है। उसी श्रंखला में खानपुरा के गणपति मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा कलश यात्रा निकालकर लोगों जागरूक किया l जल की पूजा अर्चना कर जल की महत्ता बताने में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अभिनव प्रयास किए गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल यात्रा, कलश यात्रा एवं संगोष्ठी क़र सुहागले पूजन के साथ महिलाओं ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली। जल गंगा संवर्धन अभियान में सक्रिय सहभागिता के साथ पानी के महत्व का जन जन तक संदेश देने का कार्य समस्त मातृ शक्तियों ने किया।
=================
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम डाबला महेश में दीवार लेखन किया गया
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ जन अभियान परिषद ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम डाबला महेश में दीवार लेखन का कार्य किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान में जन जागरूकता हेतु दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। भविष्य में जल संकट से निपटने और नागरिकों को जल का महत्व बताने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सहित जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, स्वैच्छिक संगठन हीं नहीं बल्कि आम नागरिक भी इसमें अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जिले में प्रतिनिधि जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं।
================
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल आयोजित होगी
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल 2025 को जनसुनवाई के पश्चात दोपहर 1:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी ।
===============
साधारण सभा की बैठक 29 अप्रैल को आयोजित होगी
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 29 अप्रैल 2025 दोपहर 01.00 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
==================
मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में बनाएंगे अग्रणी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हुआ अनमोल 2.0 का शुभारंभ
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाया जाएगा। इस दिशा में प्रदेश में निरंतर कार्य हो रहा है। सरकार के साथ समाज को भी स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय करना है। शासकीय, अशासकीय और अर्द्धशासकीय स्तर पर नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश में अनेक प्रकल्प संचालित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर होटल कोर्टयार्ड मैरियट में हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मातृ-शिशु संजीवन मिशन रणनीति दस्तावेज एवं अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस अभिनव कार्यक्रम की रचना के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह बदलते दौर का भारत है और पूरी दुनिया इसे देख रही है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री मोदी की नेतृत्व क्षमता सामने आई, जब आपदा के अवसर के मंत्र पर काम करके भारत ने वैक्सीन तैयार की और अपने राष्ट्र के नागरिकों के साथ ही अनेक राष्ट्रों को भी सहायता दी। अथक अनुसंधान से देश की नागरिकों को नि:शुल्क वैक्सीन मिल जाने से जहां उनके स्वास्थ्य को ठीक करने में सहायता मिली, वहीं यह वैक्सीन सभी का मनोबल बढ़ाने में भी उपयोगी थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वह काफी कठिन दौर था, जब हमारी जनता कष्ट में थी, लेकिन श्रेष्ठ प्रबंधन से राष्ट्र में टीकाकरण का प्रभावी कार्य हुआ और रोग पर नियंत्रण हुआ। पूरा विश्व सशंकित होकर भारत को देख रहा था। उस कठिन दौर में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समाधान की राह निकाल ली थी।
=================
स्कूल शिक्षा विभाग का एजुकेशन पोर्टल-3.0
शत प्रतिशत नामांकन के लिये पोर्टल के माध्यम से किये जा रहे हैं प्रयास
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ स्कूल शिक्षा विभाग में अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यों के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग तथा परिणामों की समीक्षा के लिये डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म पर विभिन्न स्तरों पर जानकारी की त्वरित उपलब्धता तथा उनके आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की व्यवस्था की गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष एक अप्रैल, 2025 को एजुकेशन पोर्टल-3.0 शुरू किया है। विद्यार्थी प्रवेश प्रणाली प्रदेश में एक अप्रैल से नवीन अकादमिक सत्र में सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश की कार्यवाही एजुकेशन पोर्टल-3.0 पर की जा रही है। इसके लिये स्टूडेंट डायरेक्ट्री मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। पोर्टल पर कक्षा-1 में संभावित पात्र विद्यार्थियों की सूची संबंधित शाला को उनके ग्राम और बसाहट के अनुसार प्रदर्शित की गई है। इस सुविधा से पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश कराने में सुलभता होगी। शाला प्रभारी द्वारा सूची के अनुसार पालकों से सम्पर्क कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जायेगा। इस वर्ष नवीन पोर्टल पर सभी शालाओं एवं उनमें पदस्थ शिक्षकों को लॉग इन आईडी दी गई है। शाला प्रवेश के समय दस्तावेज के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश से वंचित नहीं रखा जायेगा।
कक्षोन्नति
पूर्व से शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की अगली कक्षा में प्रवेश के लिये विगत वर्ष 2024-25 में कक्षा-1 से 8 तक की शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी प्रदर्शित की गई है। शिक्षक द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की जानकारी पोर्टल पर संबंधित शिक्षक या स्कूल की आईडी से चिन्हित की जायेगी। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के समक्ष पास अथवा फेल की प्रविष्टि करते हुए प्रतिशत अंकित करने पर विद्यार्थी अगली कक्षा में पोर्टल पर स्वत: ही प्रवेशित हो जायेंगे। प्रदेश की ऐसी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जहाँ अगली कक्षा क्रमश: 6 और 9 उपलब्ध नहीं हैं, ऐसी स्थिति में कक्षा-5, 8 एवं कक्षा-10वीं के विद्यार्थियों को पूर्व की शाला के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य विद्यार्थियों एवं पालकों से चर्चा कर समीप शाला में कक्षा-6, 9 एवं कक्षा 11 में ऑनलाइन प्रवेशित करायेंगे। संबंधित शाला जहाँ प्रवेश होना है, ऐसे विद्यार्थियों की सूची को समीपस्थ विद्यालय के शिक्षकों-शालाओं के लॉगइन में होगी।
वरिष्ठ शाला के प्राचार्य भी विद्यार्थी पर क्लिक कर उसे अपनी संस्था में अपने स्तर से भी दर्ज कर सकेंगे। शासकीय शालाओं के अलावा अन्य सभी प्रबंधन की शालाएँ, जिनमें प्रायवेट स्कूल, मदरसा, केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय आदि को उनकी शाला के यूडीआईएसई कोर्ट के माध्यम से लॉग इन कर संबंधित शाला के प्राचार्य द्वारा शाला के समस्त विद्यार्थियों का प्रवेश, पोर्टल पर किया जायेगा।
शैक्षणिक वर्ष के 2 माह के भीतर ड्रॉप-आउट की पहचान करना, जिनमें ऐसे छात्र, जिनकी पदोन्नति या प्रवेश की सूचना अगले शैक्षणिक वर्ष में नहीं दी गयी है, उनकी पहचान कर उनका प्रवेश कराने की व्यवस्था की जायेगी। एजुकेशन पोर्टल-3.0 पर सभी शासकीय और प्रायवेट स्कूलों के लिये सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसमें सभी बोर्ड जैसे एमपी बोर्ड, सीबीएसई, मदरसा बोर्ड और संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित शालाएँ, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय भी पंजीकृत हैं।
=====================
जल गंगा संवर्धन अभियान में जन भागीदारी के लिए MY Bharat पोर्टल का अभिनव प्रयोग 54 हजार से अधिक बने जलदूत
मंदसौर 8 अप्रेल 25/ जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने जल गंगा संवर्धन अभियान को MY Bharat पोर्टल पर मेगा एवेंट के रूप में लॉन्च किया है। इस अभियान का उद्देश्य समाज की भागीदारी से जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण, सफाई, मरम्मत और जल प्रदूषण में कमी जैसे कार्यों को बढ़ावा देना है।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विकसित MY Bharat पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो युवाओं को राष्ट्र विकास के विविध कार्यक्रमों से जुड़कर सकारात्मक बदलाव के अवसर प्रदान करता है। इस पोर्टल के माध्यम से जिले अपने जल संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों को पब्लिश करेंगे और युवाओं को “जल दूत” के रूप में पंजीकृत कर उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक ग्राम से युवाओं को प्रेरित कर जलदूत बनाया जाएगा, जिन्हें पोर्टल से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। अब तक 54 हजार से अधिक लोग ‘जलदूत’ के रूप में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके है।
=================;;
युवक द्वारा अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया
मन्दसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिंडा में एक युवक द्वारा अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया गया था जिसमें अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सिनम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को जल्द हिरासत में ले लिया तथा आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सामजंस्य ढंग से आक्रोशित भीड़ को समजाईश देकर आरोपियों का जुलूस निकाला तथा एकत्रित भीड़ गतंव्य की तरफ रवाना कर बेहतर लॉ एंड ऑर्डर मैनेज किया!