खनन के विरोध में ग्रामीणों ने सोपे ज्ञापन, तीन दिवस बाद उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
शामगढ़- तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिछला के सैकड़ो लोग शामगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता के संरक्षण में हो रही खुदाई का विरोध करते हुए मंदसौर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोफा तहसीलदार को
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुवें कहा की पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह के संरक्षण में 2015 पिछला गांव से लगी हुई पहाड़ी जो एक प्राकृतिक धरोहर है ग्रामीणों की लगातार आपत्ति के बाद में उसकी लीज राजस्थान के उदयपुर के सागर राज के नाम से हुई जिस पर ऊपरी अधिकारियों की मिली भगत से यह माइनिंग लीज हुई है।
जिसका विरोध लगातार ग्रामीण करते आ रहे हैं विगत करीबन 2 महीने से स्थानी भाजपा नेता के संरक्षण में इसकी खुदाई की जा रही है जिसका विरोध पर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
नियमों को तात्पर्य कर यह लीज हुई है जिस पर लोगों ने कहा कि यहां पर देवस्थान, शमशान घाट, तालाब सड़क, वृक्षारोपण कर रखा है, 500 मीटर के दायरे में तीन गांव बसे हैं इस पहाड़ी को खोदने से हमें हर प्रकार से नुकसान हो रहा है ग्रामीणों ने लीज कैंसिल करने की मांग की है।