भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ
11 अप्रैल से तीन दिवसीय श्री राधा बावड़ी हनुमान धाम पर जन्मोत्सव का भव्य आयोजन

11 अप्रैल से तीन दिवसीय श्री राधा बावड़ी हनुमान धाम पर जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
सीतामऊ। छोटी काशी धाम की धरा पर राम भक्त श्री हनुमान जी की जयंती के शुभ अवसर पर श्री राधा बावड़ी हनुमान धाम में तीन दिवस से भव्य जयंती महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे जबरिया हनुमान जी मंदिर से भव्य चल समारोह का आयोजन 12 अप्रैल 2025 शनिवार 6 बजे 111 किलो बालाजी स्पेशल महा भोग प्रसादी के साथी महा आरती महाप्रसाद की भव्य रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन तथा 13 अप्रैल 2025 शनिवार को अष्टम बार विशाल भोजन महाप्रसादी प्रातः 9:30 बजे से 4:30 बजे तक, श्री राधा बावड़ी हनुमान सेवा समिति के द्वारा धर्म प्रेमी भक्तों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त धर्म प्रेमी जन सादर आमंत्रित है।