गरोठमंदसौर जिला
विधायक श्री सिसौदिया ने झांकी में विराजित श्री राम लखन सीता माता की आरती कर रावण दहन किया

विधायक श्री सिसौदिया ने झांकी में विराजित श्री राम लखन सीता माता की आरती कर रावण दहन किया
गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया ने गरोठ नगर दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में भाग लिया चेत्र माह के इस पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े उत्साह पूर्वक रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस वर्ष गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक श्री सिसोदिया ने इस धार्मिक कार्य में भाग लिया झांकी में विराजित श्री राम लखन सीता माता की आरती कर रावण दहन किया गया।
इस अवसर पर गरोठ नगर परिषद श्री राजेश सेठिया, वरिष्ठ पत्रकार एवं नवरात्रि व दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन व्यक्ति हजारों की संख्या में नगर के धर्म प्रेमी यो की उपस्थितिथी भरपूर आतिशबाजी के साथ रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ।