ट्रेनों में जांच के दौरान मिले बिना टिकट यात्री, 1 लाख 10 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला

अनियमित टिकिट पर यात्रा करते 117 को पकड़ा, प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने वालों के अलावा सामान बिना बुक करने वालों पर कार्रवाई
जबलपुर। ट्रेनों में जांच अभियान जबलपुर रेल मंडल ने फिर तेज कर दिया है। जबलपुर रेल मंडल में जबलपुर-सतना रेल खंड में रेलवे मजिस्ट्रेट स्कॉड द्वारा गुरुवार को ट्रेनों में औचक जांच अभियान चलाया । इसमें करीब आधा दर्जन ट्रेनों में स्टॉफ द्वारा जांच की गई। इस दौरान रेलवे द्वारा 196 प्रकरण बनाए गए। जांच की कार्रवाई के दौरान 1 लाख 10 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलवे मजिस्ट्रेट समीर कुमार मिश्रा तथा पब्लिक प्रासीक्यूटर रफीक खान की उपस्थिति में जनता एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, रीवा-जबलपुर इंटरसिटी, इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर आदि ट्रेनों में जांच की कार्रवाई की गई।
1 लाख 10 हज़ार रुपए जुर्माना वसूला गया
ट्रेनों में जांच के दौरान दो दर्जन से अधिक टीटीई शामिल रहे। बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पाए जाने वाले यात्रियों के मौके पर ही पकड़क चालान बनाए गए। साथ ही चार्ज शीट भरकर जुर्माना वसूल किया गया। बिना टिकिट यात्रा करते हुए 77 मामले पंजीबद्ध किए गए। अनियमित टिकिट पर यात्रा करते 117 यात्रियों सहित प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने वालों के अलावा बिना बुक किया लगेज के साथ यात्रा करने के 196 प्रकरण मौके पर बनाए गए। जांच अभियान में मुख्य टिकिट निरीक्षक एसएमएच आब्दी, अर्चना उपाध्याय, प्रीती कोल, इमरान, पवन, बलबीर राना, मनोज जायसवाल, अंकुर जैन आदि शामिल रहे।