मंदसौर जिले में सेन समाज की सक्रियता प्रशंसनी है – विधायक श्री डंग

श्रीकृष्णानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्था नें सुवासरा में वरिष्ठजन का किया सम्मान, प्रशंसा लेख भेंट
मंदसौर। जिले में अन्य समाजों के बीच जो सेवा कार्य देखे जा रहे हैं उससे हटकर गुजराती सेन समाज में एक अनूठा कार्य आज यहां देखने को मिला है गुजराती सेन समाज की जितनी प्रशंसा की जाए वह काम है उक्त विचार सुवासरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरदीप सिंह डंग ने गुजराती सेन समाज के एक सामाजिक आयोजन में व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री कृष्णानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्था द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान सार्वजनिक रूप से किया गया जो एक अनूठा कार्य है सभी समाज जनों को इससे प्रेरणा लेना चाहिए और सामाजिक एकता कायम करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करना चाहिए। विधायक श्री डंग ने कहा है कि गुजराती सेन समाज ने आत्मिता के साथ मुझे प्रशंसा पत्र भेंट करने के लिए विशेष अतिथि का दर्जा दिया गया उसके लिए मैं संस्था अध्यक्ष बलराम राठौर और उनकी पूरी टीम का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। श्री कृष्णानंद गुजराती सेन समाज संस्थान द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ मोतीलाल चौहान साठखेड़ा वालों का सम्मान किया गया। संस्था अध्यक्ष बलराम राठौर एवं उनकी टीम द्वारा विधायक हरदीप सिंह डंग से आहवान करते हुए कहा है कि सेन समाज बहुत ही पिछड़ा समाज है जिसको सरकार की योजनाओं में लाभ दिलाया जाए ऐसे प्रयास विधानसभा में आपके माध्यम से किए जाने चाहिए ताकि सेन समाज के युवाओं को मार्गदर्शन एवं रोजगार सुलभ हो सके। सेन समाज के शोकाकुल परिवार के माताजी परलोक गमन पर शोक संवेदना पत्र, इसी तरह संस्थान द्वारा शोकाकुल परिवार बनी टकरावत, पिपलियामंडी, तीतरोद, खानपुरा, जोगनी, गोगरपुर, मुंदड़ी, संजीत, भाटपीपलीय, झावल, आक्या, अफजलपुर जैसे कई ग्राम में शोक संवेदना स्वरूप तस्वीरें भेंट कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बलराम राठौर, सचिव अशोक परमार भवानी शंकर सेन दयाराम चौहान, दिलीप सर निडर, बाबूलाल करनाखेड़ी दिनेश सोलंकी सुवासरा देवीलाल तितरौद, रमेश सेन बुढ़ा, कचरू लाल ढंडेरा, भंवरलाल बड़वन, श्यामलाल सेन छायन, अनिल वप्ता मंदसौर, भगवती प्रसाद गेहलोत संपादक सेन परिचय मंदसौर आदि मौजूद थे।