समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 अप्रैल 2025 बुधवार

वृद्धाश्रम का निरीक्षण – विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
नीमच 8 अप्रैल 2025, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव निर्देशन में मंगलवार को रेडक्रॉस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम नीमच का निरीक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विशाल खड़े एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंकिता गुप्ता ने उपस्थित वरिष्ठ जनों को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना के बारे में जागरूक करते हुए उनसे संबंधित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया । उन्होंने समस्त वृद्ध जनों से उनके दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी ली। उपस्थित वृद्धजनों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के संबंध में जानकारी देकर इसके अंतर्गत आवेदन देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने वरिष्ठजनों से उनकी भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली।
=====…..=======
गर्मी को देखते हुए कलेक्टर द्वारा शाला संचालक का समय परिवर्तित
जिले की सभी शालाओं का संचालन समय प्रात:7 से 12 बजे तक नियत
नीमच 8 अप्रैल 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में वर्तमान में अत्यधिक तापमान वृद्धि होने के कारण गर्मी से बचाव एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीमच जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों का कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए शाला संचालन का समय प्रात:7 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
=============
अभियान चलाकर 15 मई तक समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की समग्र ई-केवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा
नीमच 8 अप्रैल 2025, जिले के सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ अभियान चलाकर, 15 मई 2025 तक शतप्रतिशत हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाए। जिससे, कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का हितलाभ मिलने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समग्र ई-केवायसी कार्य की प्रगति की जनपद एवं निकायवार समीक्षा करते हुए सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, तीनों जनपद सीईओ एवं जिले की सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
बैठक में ई-गर्वनेंस जिला प्रबंधक श्री संदीप पाटीदार ने बताया, कि सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों को जिन हितग्राहियों की ई-केवायसी हो गई है और जिनकी ई-केवायसी नहीं हुई है, उनकी सूची उपलब्ध करा दी है। जो वार्ड प्रभारी एवं कर्मचारी मोबाईल एप्प से ईकेवायसी का कार्य करेंगा, उसे प्रति ई-केवायसी 14 रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि वास्तविक रूप से समग्र ई-केवायसी का कार्य करने वाले कर्मचारी वार्ड प्रभारी को ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो। कलेक्टर ने नगरीय निकाय को प्रति वार्ड प्रभारी, प्रतिदिन 50-50 ई-केवायसी करवाने का लक्ष्य रखकर, कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवायसी के लिए शिविर आयोजित कर, शेष ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
=============
शिक्षण संस्थाओं के समीप तंबाकू, एवं धूम्रपान सामग्री विक्रय पर कार्यवाही करें- श्री चंद्रा
नशामुक्त भारत अभियान की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 8 अप्रेल 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में नशामुक्त भारत अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान चलाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, उप संचालक सामाजिक न्याय, श्रीमती किरण आंजना, नशामुक्ति केंद्र के श्री सुनील तिवारी एवं जनपद सीईओ तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए व्यापक तौर पर जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने कॉलेजों और स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता के लिए संवाद, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा अन्य जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित कर, अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं के समीप तंबाकू, गुटखा व अन्य धुम्रपान सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही करें।
=================
पीएम आवास के सर्वे में कोई भी पात्र पंजीकरण से नहीं छूटे-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
नीमच 8 अप्रैल 2025, जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पी.एम.आवास के लिए सर्वे सूची में नाम शामिल करने के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शेष पात्र हितग्राहियों के नाम सर्वे सूची में जोड़े जा रहे है। सभी नगरीय निकाय एवं जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करें, कि किसी भी पात्र हितग्राहियों का नाम पी.एम.आवास की सर्वे सूची में शामिल होने से वंचित ना रहे। वार्ड प्रभारियों, पंचायत सचिवों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों का नाम सूची में शामिल होने की पुष्टी कर ली जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेड़े, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने नगरपालिका नीमच के सीएमओ को निर्देश दिए कि वे नीमच शहर में नक्शे संबंधी जो भी समस्याएं है, उनको सूचीबद्ध कर प्रस्तुत करें। उन्होने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा एसडीएम को निर्देशित किया, कि संबंधित सीडीपीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना के लंबित सभी आवेदनों का एक सप्ताह में निराकरण करवाए।
गेहूं उपार्जन कार्य प्रारंभ नहीं करने पर जाट के प्रबंधक निलंबित
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने समर्थन मूल्य उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान उपार्जन केंद्र जाट में अब तक समिति प्रबंधक द्वारा गेहूं की खरीदी प्रारंभ नहीं करने पर, जाट के समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होने सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक श्री आर.पी.नागदा को उपार्जन केंद्र जाट पर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी तत्काल प्रारंभ करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी केंद्र पर उपार्जन कार्य में किसानों को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने 15 दिवस से अधिक लंबित जनसुनवाई आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करवाने के निर्देश भी जिला अधिकारियों को दिए। साथ ही 100 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को संतुष्टी के बंद करवाने के निर्देश दिए।
============
जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई – 91 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 8 अप्रैल 2025, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 91 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेड़े, एसडीएम श्री संजीव शाहू, सभी डिप्टी कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कनावटी की कमलाबाई, कराड़िया महाराज के चेनराम, पावागोई छोटी जिला झाबुआ के मुकेश, सिंघाडा उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बैसला के गोपाल, नई आबादी झांतला के माधुलाल, मनासा के सुनील राव, पड़दा की राजकुमारी, सोनियाना के किशोर, सावन के श्यामलाल, रतनगढ़ की रेखा दास, अठाना के प्रेमचंद, सेमली चंद्रावत के राजेन्द्र सिह, स्टेशन रोड़ नीमच के शंकरलाल, खेड़ी के भगतराम ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई।
इसी तरह राजस्व कॉलोनी के शोभागमल, पावड़ा कलां के चांदमल, गिरदौड़ा के किशनलाल, दाता के ईश्वरलाल, मनासा के तुलसीदास बैरागी, तुरकिया के श्यामलाल, उपरेड़ा के प्रकाशचंद्र, कुमारिया विरान राज पैलेस होटल के सामने नीमच की सुगनाबाई, गिरदौड़ा की सरोजबाई, रायसिहंपुरा के श्यामलाल, कचौली की रानी, हरनावदा के मोहनसिह, कुमारिया विरान नीमच के दीपक सिह राठौर, अम्बेड़कर कॉलोनी नीमच के रूकसार सादिक, घोटा पिपलिया के बगदीराम ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई। इस पर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
=============
टी.बी.मुक्त अभियान के तहत टी.बी.रोगियों के लिए 178 पोषण कीट स्वच्छता कीट प्राप्त
नीमच 8 अप्रेल 2025, सीएसआर मद से अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट खोर द्वारा 178 टी.बी.रोगियों को पोषण किट एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ.दिनेश प्रसाद के निर्देशन में नीमच जिले में चलाए जा रहे टी.बी.मुक्त भारत अभियान में टी.बी.रोगियों को उपचार के साथ उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट द्वारा जावद क्षेत्र के 178 टीबी रोगियों को वितरण के लिए निशुल्क पोषण एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए हैं। कंपनी द्वारा सभी टीबी रोगियों को उनके छ माही उपचार अवधि तक प्रतिमाह सभी रोगियों को पोषण आहार एवं स्वच्छता किट के साथ साथ रोगियों के परिजनों को संक्रमण से बचने हेतु अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट द्वारा सभी रोगियों को एक-एक थाली कटोरी सहित गिलास एवं चम्मच भी प्रदान की गई है। उक्त सहयोग के लिए प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार मीणा ने अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट प्रबंधन को धन्यवाद दिया हैं।
==============
लू-तापघात से बचाव की सलाह
नीमच 8 अप्रेल 2025, देखने में आ रहा है, कि मौसम परीवर्तन के साथ-साथ तापमान में अत्याधिक वृद्धि के कारण लू तथा तापघात के प्रकरणों में वृद्धि दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के पुर्वनुमान अनुसार 15 अप्रैल 2025 के बाद से जिले तथा प्रदेश के अन्य जिलो में तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। साथ ही गर्म हवाओं का प्रकोप होने की संभावना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने जिले के नागरिको को सलाह दी है, कि उक्त मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
लू तथा तापघात के लक्षण:- शरीर का तापमान बढ़ना, त्वचा का सुखना, मुंह तथा गला सुखना, मतली आना, जी घबराना, चक्कर आना, सिर दर्द, मासपेशियों में ऐंठन होना, बेहोशी आना, ह्दय गति का समान्य होना, सांस लेने में तकलिफ होना आदि है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने आमजनो को अवगत कराया है, कि तापमान में वृद्धि होने पर अति आवश्यक स्थितियों में घर से बाहर निकलते वक्त शरीर को सूती कपडों के ढ़ककर रखे, खूब पानी पिए या शीतल पेय पदार्थों को सेवन करे, ओ.आर.एस.का उपयोग करे, चाय, कॉफी तम्बाकु, शराब इत्यादि का सेवन न करें। हो सके तो, ताजा तथा घर पर बना खाना ही खाए, बाहर के खाद्य पदार्थों का सेवन न करे। लू तापघात के उपरोक्त लक्षण होने पर घर की चिकित्सा न करे, तत्काल किसी चिकित्सक से संपर्क कर उपचार ले।