मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 अप्रैल 2025 मंगलवार

////////////////////////////

इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता में मंदसौर से 28 बच्चे लेंगे भाग
यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार का होगा सम्मान

मन्दसौर। मास्टर फ्रेंचाइजी यूसीमास म.प्र. द्वारा 20वां राज्य स्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता का आयोजन 25 व 26 अप्रैल को इन्दौर के अभय खेल प्रशाल में आयोजित होने जा रहा है।  इस प्रतियोगिता में मंदसौर से 28 बच्चे भाग लेंगे। साथ ही 26 अप्रैल को मंदसौर के यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार का भी सम्मान प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मंदसौर से 28 बच्चे भाग लेने जाएंगे। जिसमें भव्या डालवानी, रणवीर चंदवानी, प्रखर मण्डवारिया, नेहान इस्लाम, एंजल खाबिया, हिमानी पाटीदार, प्रियाशा चन्द्रावत, यशस्वी सांखला, युवराज खत्री अभिजीत बामनिया, प्रतीक चंदवानी, धार्मिक पोरवाल, समृद्धि सेनी, निरपेश शर्मा, रिषद पाटीदार, महिमा बाबानी, अदम्य पाटीदार, आध्या पारिख, नैतिक सोनी, सिद्धी बालवानी, साक्षी पाटीदार, भूमिका पाटीदार, सम्यक पारिख, रियांश पाटीदार, युवाम रैकवार, अनव्या छाबड़ा, सहर्ष पारिक, अनाया छाजेड़ भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को 27 अप्रैल को रविन्द्र नाट्यगृह में अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। तथा राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चे राष्ट्रीय यूसीमास प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भाग लेने वाले बच्चे दो माह से नियमित रूप से यूसीमास की प्रेक्टिस कर रहे है।
नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विगत वर्ष आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में मंदसौर के 23 बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किये थे। इस वर्ष भी बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है। इस प्रतियोगिता में पुरे मध्यप्रदेश के हजारों बच्चों भाग लेते है।

=========

कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कार्यों का निरीक्षण किया

मंदसौर 7 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण एजेंसी से चर्चा की एवं कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुपतिनाथ निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को बंद न करें। कार्य एक माह में पूर्ण करें। साथ ही मजदूरों की संख्या बढ़ाएं। जिससे कार्य जल्द पूर्ण हो। डिजाइन के अनुरूप ही कार्य करें। फोटो संलग्न

==============

एक बार पुनः पुस्तक मेला का आयोजन 13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित होगा

अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के उत्साह और डिमांड को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

मंदसौर 7 अप्रैल 25/ डीपीसी श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि, एक बार पुनः पुस्तक मेला का आयोजन 13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित होगा। अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के उत्साह और डिमांड को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय लिया है। मेले का समय दोपहर 03 बजे से सांय 09 बजे तक रहेगा।

===================

उपार्जन केन्‍द्र पर गर्मी से बचाव की प्रर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करें- कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग

शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करें

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 7 अप्रेल 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभा गार में आयोजित की गई। गेहूं उपार्जन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर उपार्जन की संपूर्ण जानकारी के साथ फ्लेक्स चस्पा करें। भंडार क्षमता की संपूर्ण जानकारी रखें। साथ ही किसानों को केन्‍द्रों पर कोई भी पेरशानी न हो। गर्मी से बचाव की प्रर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करें। शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्‍कूलों में पानी, लाईट एवं पंखे की व्‍यवस्‍था करें। गर्मी से बच्‍चों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्‍यान रखें।

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नदी, नालों, बावडियों की साफ-सफाई करें। सभी सीएमओ जन अभियान परिषद को सूची उपलब्‍ध करावें जहां पर प्‍याउ लगाई जानी है। सभी एसडीएम एवं सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि कही पर भी पानी अवैध रूप से बैचा जा रहा है तो कार्यवाही करें। सीएमएचओं को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी शिकायतों का प्रतिदिन निराकरण किया जा रहा है उनकी रिपोर्ट प्रतिदिन देवें।

ई ऑफिस के अंतर्गत जिन विभागों के ई ऑफिस के कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं वह जल्द पूर्ण करें।

ईऑफिस के माध्‍यम से सर्वाधिक फाईल ईआफिस के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करने पर अधिकारी एवं कर्मचारियों का कलेक्‍टर द्वारा सम्‍मान किया गया। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिलाधिकारी मौजूद थे।

================

पोषण पखवाड़ा 8 अप्रेल से 22 अप्रेल तक चलेगा

मंदसौर 7 अप्रेल 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा अभियान की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित हुई। यह पोषण पखवाड़ा 8 अप्रेल से 22 अप्रेल 2025 तक जिले में चलाया जाएगा। सभी संबंधित विभागों को आयोजन को सफल बनाने एवं उचित सहयोगी प्रदान करें। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चौहान द्वारा पोषण पखवाड़ा की जानकारी प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से दी। जीवन के प्रथम 1000 दिवस केंद्रित गतिविधियां l पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉडयुल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार l CMAM (समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन) मॉरुडयुल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन l बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को अपानाने पर बल की थीम है। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिलाधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर द्वारा पोषण की शपथ दिलाई गई

शपथ – मैं सातवें राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के शुभ अवसर पर प्रतिज्ञा करती हूं कि मैं अपने एवं परिवार के पोषण देखभाल हेतु अपने आंगनबाड़ी केंद्र के प्रति स्वयं एवं अपने परिवार को जागरूक बनाने का प्रयास करूंगी । जीवन के प्रथम 1000 दिवसों गर्भावस्था से लेकर शिशु के प्रथम 2 वर्ष के स्वास्थ्य गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीयन, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, टेक होम राशन, आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां आदि हेतु प्रोत्साहित करूंगी। आंगनबाड़ी केंद्र के समस्त पात्र हितग्राहियों का पोषण ट्रेकर में पंजीयन एवं आधार सत्यापन सुनिश्चित करवाएंगे। CMAM अंतर्गत हमारे आस-पास के समस्त चिन्हित कुपोषित बच्चों के पोषण प्रबंधन में परिवार एवं कार्यकर्ता को सहयोग करूंगी । बच्चे स्वस्थ रहे एवं मोटापे से ग्रस्त ना हो इस हेतु उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने में सहयोग करुँगी ।

=====================

जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण हेतु तालाब गहरीकरण हेतु लगातार किया जा रहा श्रम दान

मंदसौर 7 अप्रैल 25/ जल एक सीमित और बहुमूल्य संसाधन है जो पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखता है। बढ़ती वैश्विक आबादी और मौसम के पैटर्न पर जलवायु परिवर्तन के चल रहे प्रभाव के साथ, पानी की कमी एक बढ़ती हुई चिंता बन गई है। इस चुनौती के जवाब में, जल संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति के रूप में उभरा है। जल गंगा संवर्धन अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नदी, तालाब, पुरानी बावड़ी सार्वजनिक कुआ की स्वच्छता और संरक्षण को बढ़ावा देना है। ईसी कड़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन ने सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम खोखरा द्वारा सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में जागरुक करना प्रमुख लक्ष्य है। जल गंगा सवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जुन तक चलाया जायेगा। इसी कड़ी में जल गंगा सवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम खोखरा में तालाब की सफाई एवं गहरीकरण हेतु ग्रामीणों ने श्रमदान किया। जिसमें नवांकुर संस्था एवं ग्रामीण जनो का सहयोग रहा।

==============

विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई

मन्दसौर 7 अप्रेल 25/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष डीएलएसए मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवं व्यव्हार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर सुधीर सिंह निगवाल की उपस्थिति में 07 अप्रैल 2025 को एडीआर सेंटर भवन मंदसौर में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।

उक्त आयोजित बैठक में विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम श्री सिद्धार्थ तिवारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय में लंबित विद्युत प्रकरणों में अधिक से अधिक संख्या में अप्राप्त वारंटों का निष्पादन कर अधिकतम निराकरण करने के निर्देश दिए।

साथ ही प्रेलिटिगेशन एवं पेंडिंग प्रकरणों के अधिक संख्या में निराकरण के लिए और अधिक प्रयास के लिए निर्देश दिये। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री राजेश जैन, विधि अधिकारी श्रीमती नेहा सोमपुरा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी , अधिवक्ता श्री संदीप भार्गव उपस्थित थे। फोटो संलग्न

=================

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु वृत्त स्तर पर न्यायिक शिविर 16 अप्रैल 2025 आयोजित होगा

मंदसौर 7 अप्रैल 25/ विद्युत विभाग अधीक्षणयंत्री द्वारा बताया गया कि 16 अप्रैल 2025 को म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि., मंदसौर वृत्त में आयोजित होगा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर।

म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के लिए गठित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, इंदौर/उज्जैन द्वारा 16 अप्रैल 2025 को मंदसौर मुख्यालय स्थित श्रम कल्याण केंद्र, चंबल कॉलोनी, मंदसौर में दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक एक न्यायिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ एवं सीतामऊ संभागों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्तुत लिखित परिवादों की सुनवाई माननीय फोरम सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी।

शिकायत पंजीयन हेतु आवेदन पत्र उपभोक्ताओं को कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं,शिकायतें 16 अप्रैल 2025 को शिविर स्थल पर भी स्वीकार की जाएंगी।

संबंधित सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपनी लंबित शिकायतों का निराकरण इस अवसर पर प्राप्त करने हेतु समय पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

==================

दिव्यांग छात्रावास की स्थापना एवं संचालन स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रावास निर्माण के लिये बजट में किया है प्रावधान

मंदसौर 7 अप्रैल 25/ प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये 50 सीटर बालक और 50 सीटर बालिका दिव्यांग छात्रावास निर्माण के लिये प्रति इकाई 3 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को दी गयी है।

दिव्यांग छात्रावास का निर्माण संभागीय मुख्यालय पर स्थित ऐसे स्कूलों में किया जायेगा, जहाँ सह-शिक्षा उपलब्ध है। वर्तमान में ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी, जो कक्षा 8वीं तक की शिक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित छात्रावास में रहकर पास करते हैं, उन दिव्यांग विद्यार्थियों को कक्षा-9 और उससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित छात्रावास में व्यवस्था की गयी है। स्वीकृत छात्रावासों में से ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, शहडोल तथा नर्मदापुरम में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष संभागीय मुख्यालयों में कार्य प्रगति पर है।

==============

स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन का गठन
अध्यक्ष अजय सोनी व सचिव विशाल रूनवाल बने

मन्दसौर। मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन का गठन हुआ।  जिसमें संरक्षक मनोहरलाल सफाईबंद, मांगीलाल सोनी(आकोदड़ा वाला), श्याम सोनी कुलथिया (सिद्धार्थ ज्वेलर्स), अध्यक्ष अजय सोनी (चौधरी), उपाध्यक्ष, विशाल सोनी (रतलाम ज्वेलर्स), मुकेश सोनी (मनोकामना ज्वेलर्स), सचिव विशाल रूनवाल (रूनवाल ज्वेलर्स),सहसचिव जगदीश सोनी (अठाना वाले),कोषाध्यक्ष महावीर सोनी (सफाई बंद), सचिन सोनी (आनंद ज्वेलर्स ),विशेष सलाहकार ओम सोनी (आलोट वाला),मीडिया प्रभारी अंकित सोनी(सफाई बंद) बनाये गये है। यह संगठन स्वर्णकार समाज के सभी व्यापारी कारीगर एवं अन्य सभी व्यापारी के व्यापार में किसी प्रकार की धोखाधड़ी चालबाजी ना हो उसके लिए कार्य करेगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अंकित सोनी ने दी।

==========

लोकमाता ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा के कार्यों में समर्पित कर दिया- डॉ. गीता भट्ट
म.प्र. शिक्षक संघ ने लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन दर्शन पर व्याख्यान आयोजित किए

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई मंदसौर कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह पीजी कॉलेज मन्दसौर में पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती पर उनके जीवन दर्शन पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विक्रम शर्मा ने की। प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पुनी द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की गई।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की महामंत्री प्रोफेसर डॉ. गीता भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा आज एक बड़ा शुभ दिन है रामनवमी के दिन मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की ऐतिहासिक नगरी में पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्याबाई का पुण्य स्थान है। मालवा के इस क्षेत्र में आज से 300 वर्ष पूर्व लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के द्वारा यहां अपना सुशासन चलाया गया। ऐसी पुण्य धरती पर मुझे आप सभी के साथ कुछ बिंदु रखने का अवसर प्राप्त हुआ लोकमाता अहिल्याबाई होलकरजी 300 वर्ष पूर्व एक ऐसी रानी जिन्होंने 30 वर्ष तक एक राज्य का शासन संभाला। अगर आप देखे तो आज के परिपेक्ष में तो किसी भी राजनेता के लिए 5 वर्ष के कार्यकाल के बाद पुनः जनता के बीच जाकर एक बार पुनः निर्वाचन होने के लिए आग्रह करना पड़ता है तो उसके समक्ष भी बड़ी चुनौती होती है और ऐसे 30 वर्षों तक लगातार एक राज्य का शासन संभालना लोकमाता अहिल्याबाई का पूरा कार्यकाल जो भारत के इतिहास में अनोखा कार्यकाल है जिसे भी अगर छुपाया जाए तो भारत की जनता से इसे ना बताया जाए तो यह बहुत बड़ा अन्याय होगा।  लोकमाता ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा के कार्यों में समर्पित कर दिया।
प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हिम्मत सिंह जैन द्वारा बताया कि लोक माता अहिल्याबाई के समय की न्याय व्यवस्था का एक उत्कृष्टतम उदाहरण तब प्रस्तुत किया। आज के इस कार्यक्रम में बहनों ने रामनवमी के अवसर पर उपस्थित होकर संगठन को एक नई ऊर्जा देने का कार्य किया जो अनुकरणीय है। लोकमाता अहिल्याबाई ने कहा सत्याधर्म मानवता की सेवा में है। आध्यात्मिकता ही जीवन का परम लक्ष्य है भौतिक सुखों से परे आनंद की अनुभूति देती है। लोकमाता ने अपना पूरा जीवन अपनी राजनीति अपने कार्य पद्धति को आध्यात्मिकता का आधार लेकर आगे बढ़ाया है बड़ा दुःख होता है जिस देश में लोकमाता ने आध्यात्मिकता की राजनीति की उस देश में आज ऐसे लोग हैं जो धर्म को राजनीति से अलग देखना चाहते हैं। प्रसन्नता का विषय है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से धर्म का सहयोग लेकर कैसे राजनीति की जा सकती है यह उदाहरण कुछ समय पहले प्रस्तुत हुआ। पूर्ण विश्वास है कि धर्म राजनीति में परम आवश्यक है यह सिद्ध होते-होते भारत विश्व गुरु बनेगा।
प्रांताध्यक्ष श्री छत्रवीरसिंह राठौर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि विद्या भारती के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा प्रस्ताव बना कर दिया गया कि सीएम राईज विद्यालय को सांदीपनि आदर्श विद्यालय नामकरण किया जाए जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रांताध्यक्ष के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर विद्या भारती के कार्यक्रम में घोषणा कर सीएम राईज  विद्यालय को सांदीपनि आदर्श विद्यालय नाम रखा गया। जिसका मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने आभार माना।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्यानमाला संयोजक शंकरलाल आंजना और जिला सचिव भरत पपोंडिया ने किया और आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने माना। अंत में कल्याण मंत्र दीदी कल्पना नागदा द्वारा प्रस्तुत किया।

===========

कांग्रेस कमेटी जिला अल्पसंख्यक विभाग की नवीन कार्यकारिणी की पहली सूची जारी

मन्दसौर। कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट अनीस मंसूरी ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढी, प्रदेश प्रभारी जनाब निजामुद्दीन कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री शेख अलीम और मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विपिन जैन, जिला प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग श्री गुलाम यजदानी एडव्होकेट की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में जिला पदाधिकारी उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता, महामंत्री, सगठनमंत्री, सचिव, कार्यकारणीय सदस्य के पद पर तत्काल प्रभाव से पदाधिकारियो कि नियुक्त की गई है शेष पदाधिकारियों की सूची जल्द ही जारी की जावेगी।
कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट अनीस मंसूरी ने उपाध्यक्ष दर्शनसिंह अरोरा शामगढ़, सलामउदीन मंसूरी लामगीर, गफ्फार हुसैन(रंगरेज) मल्हारगढ, अयाज एहमद मंदसौर, शमसुद्दीन मंसूरी कचनारा, युसुफ मेव मल्हारगढ़, बाबू खाँ चंदवासा, शानू कुरैशी भानपुरा, आबिद मेव मदारपुरा, रुखसार गौरी, एडवोकेट सागर अंसारी मंदसौर, मोहम्मद याकुब मंसूरी, कोषाध्यक्ष नेपानिया मेघराज, प्रवक्ता मोहम्मद उमर मंसूरी डोराना बनाया गया है। महामंत्री प्रणय धाकड (जैन), मुर्तजा बोहरा मुख्तयार मेव एलची, आमिल चौधरी मेव, सलीम हुसैन नगरी, अय्युब हुसैन मेव धारियाखेडी, अंसार मेव,सलीमुद्दीन शेख, बाबरखान एडवोकेट, साहिर शेख सीतामऊ, सलीम पठान सुवासरा,  जमील एहमद अंसारी खिलचीपुरा, फिरोज खान भरर्ड़ावद, अमन पठान नारायणगढ़ मासूम अजमेरी अरनियानिजामुद्दीन, शाहरूख पठान शामगढ़, शाहरूख शाह बिल्लोद, बिलाल अजमेरी, रिजवान मिर्जा, डॉ. एहमद उर्फ अरमान मंसूरी, दानिश मंसूरी एड. शामगढ़ /गरोठ, फारूख रफीक गल्ला मुल्तानपुरा, शब्बीर अजमेंरी माल्याखेड़ी, सिकदर मंसूरी,हातिम नगरी वाला मंदसौर, सईद खान पठान बूढ़ा, ताहिर मेव जेपुरा, संगठन मंत्री मोहम्मद अजमेरी बादाखेडी युसुफ अगवान मंदसौर, डॉ. फरीद शेखतुमडावदा, शाहिद मंसूरी नाहरगढ़, सिददीक खान बैलारी, शाकिर बेहलिम मल्हारगढ, मोहसिन शाह सीतामऊ,  सचिव तेजदरसिंह विनोशा, प्रेरित जैन, शकील मंसुरी, मोहम्मद हुसैन, आजम पठान, सिददक हुसैन,रियाज एहमद, मंदसौर, अजहरउदीन रहमानी, आरिफ अंसारी एडव्होकेट, अजहर अंसारी रईस मंसूरी, गफ्फार निलगर, जाफर हुसैन शेख, आज़ादमेव एडवोकेट, मोहम्मद वसीम मेव, शाहबाज खान ईरफान शाह, अजीज मंसुरी एहसान अजमेरी, तमीमउलहक अंसारी,  जाफर हुसैन मेव, शरीफ मेव जुनैद खान,मोहम्मद उमर खां, जैनूल मंसुरी एड.,शाहरूख मेव, ईमरान मेव, फिरोज हुसैन, मोईनुदीन शाह, समीर मंसूरी फरदीन शाह अफजल पटेल बनाया गया है।
कार्यकारिणी सदस्य खुर्शीद आलम मंदसौर, डॉ. आबिद अंसारी खिलचीपुरा, मुजीब मंसुरी एडव्होकेट कयामपुर, अलताफ शेख मंदसौर, एजाज हुसैन,नारायणगढ़ शाकिर मसूरी एडवोकेट मंदसौर युनुस खान मंदसौर अशफाक अजमेरी, वसीम खान एड भानपुरा, ईमरान मंसुरी शामगढ, अय्यूब अगवान गरोठ, अलताफ शेख मंदसौर, एजाज हुसैन नारायणगढ़, शाकीर मंसूरी एडवोकेट मंदसौर, युनुस खान मंदसौर, अशफाक अजमेरी गोरखेड़ी को बनाया गया है।
==
बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने निःशक्त विद्यार्थियों के लिये छात्रावास को बिस्तर भेंट किए
मंदसौर। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप के द्वारा मानव सेवा हेतु निरंतर सेवा गतिविधियां आयोजित की जाती है। कल सोमवार को इसी तारतम्य में वर्ष 2024-25 के पदाधिकारियों व संचालक मण्डल के द्वारा डाइट परिसर स्थित विशेष आवश्यकता वाले मुक बधिर बच्चों के छात्रावास में आश्रय प्राप्त 25 बच्चों के लिये 25 बिस्तरों का पूरा सेट भेंट किया गया। ग्रुप के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री नीतिन जैन भावगढ़वाला व लाभार्थी परिवारों के सौजन्य से यह बिस्तरों का सेट छात्रावास के प्रभारी डी.पी.सी. श्री डी.डी. शुक्ला व छात्रावास अधिक्षिका श्रीमती रजनी सिसौदिया को भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, नपा लोक निर्माण समिति सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, विशेष अतिथि के रूप में लाभार्थी परिवार के सदस्यगण शामिल हुए। कार्यक्रम मंे पधारे अतिथियों का स्वागत निवृत्तमान अध्यक्ष श्री नीतिन जैन भावगढ़वाला, ग्रुप के पदाधिकारीगण व सदस्यगण संजय पोरवाल डी.एन, दिनेश जैन गरोठ वाला, पियुष जैन नाहरगढ़ वाला, रितेश भगत, पंकज जैन, प्रणय जैन, आयुष जैन, नितेश पोरवाल, कमल जैन डिस्पोजल, नीतिन जैन जावदवाला, शैलेन्द्र जैन, अजित जैन थम्बावाला, शैलेन्द्र पोरवाल, श्रीमती मिनल जैन, अंजली जैन गरोठ वाला, शोभिता जैन, प्रेमलता कोठारी आदि के द्वारा दुपट्टा ओड़ाकर व माला पहनाकर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप की सेवा गतिविधियां अन्य गु्रपों के लिये भी सदैव प्रेरणादायी रही है। ग्रुप ने मुक बधिर बच्चों की चिंता करते हुए छात्रावास को बिस्तर भेंट किये हैं उनसे यहां आश्रय प्राप्त बच्चों की जो जरूरत थी वह पूर्ण होगी।
शिक्षा विभाग के डी.पी.सी. श्री शुक्ला ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित एवं भामाशाह परिवारों को जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिये अवश्य ही आगे आना चाहिए। ग्रुप के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री नीतिन जैन भावगढ़वाला ने जो पहल की है वह सराहनीय है। अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष श्री नीतिन जैन भावगढ़वाला ने कहा कि इस सेवा के प्रोजेक्ट में सागरमल जैन गरोठवाला परिवार, अभयकुमार चांदमल जावदवाला परिवार, अशोककुमार वरदीचंद भावगढ़वाला परिवार, सुरेश कुमार रोशलालजी अरनोदवाला परिवार लाभाार्थी  परिवार है। लाभार्थी परिवार के सहयोग से ही ग्रुप सेवा का यह प्रोजेक्ट करने में सफल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन पियुष जैन नाहरगढ़वाला ने किया तथा आभार अजित जैन थम्बावाला ने माना।
—————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रमों में सहभागिता की
मंदसौर। रविवार को वार्ड नं. 3 कोठारी कॉलोनी व उसके आसपास क्षेत्र की कॉलोनियों में भाजपा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। नपाध्यक्ष व वार्ड की पार्षद श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने वार्ड में आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रमों में सहभागिता की। श्रीमती गुर्जर ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुंचकर वहां भाजपा का झण्डा लगाया और कार्यकर्ताओं को भाजपा स्थापना दिवस पर बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री बंशी राठौर, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, सुनील योगी (मण्डल उपाध्यक्ष), लोकेश भार्गव, संजय जाधव सहित कई कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे। सभी ने वार्ड में रैली भी निकाली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}