
महाप्रसादी के लाभार्थी दशोरा परिवार का रामद्वारा सकल श्री संघ द्वारा किया गया बहुमान
अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रतापगढ़ रामद्वारा में संत श्री दिव्येश राम जी महाराज के सानिध्य में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिदिन सामूहिक श्री सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पाठ पठन एवं श्रवण का लाभ लिया इसी क्रम में पाठ के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
जिसके लाभार्थी श्री हितेश दशोरा पुत्र श्री धर्मराज दशोरा परिवार रहे जिनका रामद्वारा सकल श्री संघ की ओर से बहुमान किया गया रामद्वारा ट्रस्ट, रामस्नेही नवयुवक मंडल, स्वरूपा बाई सत्संग महिला मंडल, रामस्नेही भक्त मंडल, रामस्नेही रामद्वारा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया महाप्रसादी में प्रतापगढ़ के अलावा आसपास के कई क्षेत्रों से रामस्नेही भक्तों ने भाग लिया संपूर्ण आयोजन में शुद्ध फिल्टर जल की सेवा श्री रामनाथ , दशरथ ,मधुरम कुमावत परिवार की तरफ से की गई संत श्री ने धर्म सभा में कहा कि आज भावी पीढ़ी को सनातन धर्म के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है उन्हें अपने ग्रंथ एवं इतिहास को जानना आवश्यक है राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना ही मानव जाति का पहला धर्म है राष्ट्र की एकता, अखंडता की रक्षा करना चाहिए ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे राष्ट्र का अपमान हो प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म से जुड़ना ही उसकी पहली आवश्यकता होनी चाहिए जिससे वह अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को समझ सकें।