मंदसौरमंदसौर जिला
श्री राम कथा समापन पर चूल निकाली जाएगी व विशाल भंडारे का होगा आयोजन

(रविवार को धर्मराज जी का लगा दरबार, क्षेत्रवासियो की अर्जिया की गयी स्वीकृत ..)
मंदसौर।ग्राम साबाखेड़ा में कथा व्यास पंडित सत्यनारायण शर्मा के मुखारविंद से 9 दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन कथास्थल धर्मराज महाराज मंदिर इंदिरा कॉलोनी,कानाखेड़ा मे षष्टम दिवस की कथा के दौरान पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रसंगवश के अनुसार कहा कि श्री राम कथा भगवान की 14 वर्ष वनवास के लिए मंगलमय यात्रा प्रारंभ हुई।इस बार यात्रा के दौरान कैकई ने मंत्रा के बहकावे में आकर अपने दो वरदान मांगे। राजा दशरथ जी से भरत पुत्र को गाड़ी और राम जी को 14 वर्ष का वनवास माँगा गया।फिर निषाद राज से बड़े प्रेम पूर्वक का मिलान किया।और निषाद राज द्वारा गंगा नदी पार पहुंचे।एक वाल्मीकि जी द्वारा भगवान श्री राम के रहने के 14 स्थान बताएं। जिसमें मुख्य स्थान चित्रकूट घाट बताया। और फिर कहा कि वहां जाकर प्रभु निवास करो।इस अवसर पर जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर जग्गाखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि अनिल गुर्जर,जिला मंत्री,जिला महामंत्री उपस्थित रहे।सप्तम दिवस की कथा मे भरत चरित्र का वर्णन बताया। केकयी को कटु वचन सुनाये। ज़ब यह पता चला कि भैया राम का वनवास केकई माता की वजह से हुआ। गुरु वशिष्ट और माताओ व नगरवासियो और चतुरंगी सेना को सजाकर भैया श्री राम को चित्रकूट लेने गए। वहां से भगवान श्री राम कि चरण पादुका लेकर आ गए। पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा विस्तार से भरत चरितार्थ का वर्णन किया !आगे कथा के बाद रविवार को धर्मराज जी का दरबार लगा।जिसमें देवता धर्मराज जी पंडाल मे उपस्थित सैकड़ो महिलाओ व पुरुषों की अर्जिया स्वीकृत की।जिसमें आज सोमवार नवमी को वाडी उठाई जाएगी।कथा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे नौ दिवसीय श्री राम कथा समापन होगा। इसके उपरांत श्री धर्मराज मंदिर पर दोपहर 1:15 से चूल निकाली जाएगी।और चूल निकालने के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कथा आयोजक से क्षेत्रवासियो से अनुरोध किया गया कि सभी अधिक से अधिक संख्या मे पधारे।अंत मे पंडित सत्यनारायण ने इस धर्मराज के मंदिर मे सभी से सहयोग और स्वयं समर्पण करने की बात के साथ अधिक से अधिक संख्या मे भक्तों से कथा को श्रवण करने का अनुरोध किया।