आप का प्रदेश में “नदी बचाओ जीवन बचाओ” आंदोलन 13 अप्रैल से प्रारम्भ, रानी अग्रवाल होगी मुख्य अतिथि

आंदोलन का आगाज नागदा में चंबल नदी बचाओ पदयात्रा से आगाज
नीमच / भोपाल। जीवन की परिकल्पना जल के बिना संभव नहीं है और जल की परिकल्पना नदियों के बिना संभव नहीं है और ऐसी पवित्र पाविनी जीवनदायिनी नदियों का अस्तित्व धीरे धीरे रेत माफिया , लकड़ी तस्करो , अंधाधुंध औद्योगीकरण एवं शहरीकरण से नष्ट होता जा रहा है और पवित्र नदिया अपना अस्तित्व खोकर गंदे नालो में तब्दील होती जा रही है और आने वाले समय में जीवन के महत्वपूर्ण अंश के विलुप्त होने से वनस्पति के साथ ही जीवन का आस्तितव भी ख़त्म होआ जाएगा। और नदियों के महत्व को अंगीकार कर ही सनातन धर्म में नदियों को पूज्यनीय माना गया है और आज वो पुज्य्नीय नदिया ही शासन की उदासीनता के कारन अपने अस्तित्व के लिए जदोजहद कर रही है।
ऐसी पवित्र पावन नदियों का अस्तित्व बचाने एवं नदियों के प्रति जागरूकता अभियान के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश में “नदी बचाओ जीवन बचाओ “आंदोलन का आगाज करने जा रही है और उसके लिए सर्वप्रथम उज्जैन जिले के नागदा जंक्शन जहां आम आदमी पार्टी पिचले कई सालो से चम्बल नदी बचाओ अभियान चला रही है वही से आंदोलन का आगाज करने जा रही है।
“नदी बचाओ जीवन बचाओ ” आंदोलन का आगाज 13 अप्रैल को नागदा में “चंबल नदी बचाओ पदयात्रा” के माध्यम से वृहद स्तर पर पदयात्रा का आयोजन कर कर रही है। इस आंदोलन का आगाज आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष् मुकेश उपाध्याय, एवं प्रदेश संगठन मंत्री युवराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में नागदा ने आयोजित चम्बल नदी बचाओ पदयात्रा में सम्मिलित होकर करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया की पदयात्रा के माध्यम से हम सम्पूर्ण प्रदेश में नदियों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान एवं शासन का ध्यान आकृष्ट करना चाहते है। आम आदमी पार्टी द्वारा 13 अप्रैल के आंदोलन के आगाज के बाद प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी पवित्र पावन नदियों के संरक्षण के लिए अभियान चलाये जायेंगे।