लीज नवीनीकरण एवं नामांतरण प्रक्रिया को भी से सरलीकरण किया जावे श्रीमती पोरवाल पार्षद ने लिखा पत्र नपाध्यक्ष को

लीज नवीनीकरण एवं नामांतरण प्रक्रिया को भी से सरलीकरण किया जावे श्रीमती पोरवाल पार्षद ने लिखा पत्र नपाध्यक्ष को
नीमच – नगर पालिका परिषद द्वारा लीज नवीनीकरण एवं नामांतरण प्रक्रिया को भी सरलीकरण करने के लिए इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद समिति सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने पत्र लिखकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा से मांग कि जिस प्रकार आपने 48 घंटे में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र देने का एलाउंस किया है उसी प्रकार लीज नवीनीकरण एवं नामांतरण प्रक्रिया को भी तत्काल सरलीकरण किया जाए जिससे कि आम जनता को नगर पालिका के कार्यालय के चक्कर नही काटना पड़े एवं जनता का आक्रोश भी ना बड़े ।श्रीमती पोरवाल ने बताया है की लीज नवीनीकरण एवं नामांतरण प्रक्रिया में आम जनता को कई महीनो तक इंतजार करना पड़ता है परिषदों की बैठकर होने के पश्चात भी उन्हें कई महीनो तक लीज नवीनीकरण की कार्रवाई नहीं होने से आम जनता में भारी आक्रोश है ।
श्रीमती पोरवाल ने बताया कि परिषद की बैठक में भी कई बार इस मुद्दे को उठाया गया एक महीने की समय सीमा भी तय गई लेकिन उसे पर अमल नहीं होने से आम जनता काफी परेशान है नगर पालिका अध्यक्ष तत्काल अपने संज्ञान में ले एवं परिषद की बैठक के एक माह के भीतर आवेदन करता की लीज नवीनीकरण एवं नामांकन प्रक्रिया संपूर्ण होना चाहिए ।
परिषद की बैठक के पश्चात आवेदन करता को नगर पालिका की तरफ से कोई सूचना नहीं दी जाती है जबकि नगर पालिका आवेदन करता को सूचना देखकर राशि जमा करवा एवं तत्काल उसको नामांतरण आदेश एवं लिज नवीनीकरण की प्रक्रिया को संपूर्ण करें ।नीमच शहर की जनता को एक और सौगात देवे ।पूर्व में लीज नवीनीकरण के कैंप आयोजित किए जाते थे और लीज बढ़ाई जाती थी वर्तमान में आवेदन देने के 6 महीने तक लीज नवीनीकरण नहीं होने से जनता काफी परेशान है