विधायक विपिन जैन ने सीपीएस अफीम उत्पादक किसानों का आर्थिक शोषण होने से बचाया

विधायक विपिन जैन ने सीपीएस अफीम उत्पादक किसानों का आर्थिक शोषण होने से बचाया
मल्हारगढ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन ने सीपीएस अफीम उत्पादक किसानों के आर्थिक शोषण होने से बचाया है। मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया ने शनिवार को क्षेत्र में खेतों में जाकर सीपीएस पध्दति वाले अफीम उत्पादक किसानों से चर्चा की।किसानों ने बताया कि सीपीएस अफीम पद्धति में किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सबसे कठिन कार्य डोडो की रखवाली का रहता है जिसमे एक एक डोडे का हिसाब नारकोटिक्स विभाग को देना पड़ता है।पहले मुखिया के साथ नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी आते थे और अलग अलग गांवों में उनकी देखरेख में डोडे तुड़वाते थे इसमें कई दिन लगजाते थे ओर कई दिनों तक रखवाली भी करना पड़ती थी।मन्दसौर विधायक श्री विपिन जी जैन ने हमारी पीड़ा को समझा ओर किसान हित में अपनी आवाज को बुलंद कर मुखिया की जानकारी में लाकर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप डोडे तोड़ने के आदेश नारकोटिक्स से करवाये इस निर्णय से हम बहुत खुश है।
सीपीएस अफीम के डोडे तोड़ने में आई पारदर्शिता
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि पहले सीपीएस पध्दति वाले अफीम के डोडे तोड़ने के लिए किसानों को काफी मशक्कत करना पड़ती थी व बगैर लिए दिए नारकोटिक्स अधिकारी डोडे तोड़ने नही आते जो भेंट पूजा करदेते थे वहां तत्काल डोडे टूट जाते थे और पैसे नही देने वालो को परेशान भी कर उन्हें कई दिनों तक रखवाली के लिए मजबूर किया जाता था।विधायक श्री विपिन जी जैन की पहल रंग लाई ओर अब निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किसान डोडे तोड़ रहे है।