जय मातादी युवा ग्रुप आकोदडा मगरा माता पर भव्य रक्तदान शिविर 32यूनिट पर संपन्न

जय मातादी युवा ग्रुप आकोदडा मगरा माता पर भव्य रक्तदान शिविर 32यूनिट पर संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ पूज्य गुरुदेव श्री श्याम दास जी महाराज ने मां कालिका की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम अकोदडा के सरपंच श्री कारूलाल जी पाटीदार जय मातादी युवा ग्रुप के सभी सदस्य एवं टीम जीवनदाता मंदसौर के सदस्य उपस्थित रहे। जय मातादी युवा ग्रुप के युवाओं एवं ग्रामीण जनो द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया। और आयोजन को भव्य बनाया। रक्त संग्रह जिला अस्पताल मंदसौर ब्लड बैंक द्वारा किया गया। सभी भक्तजनों का भरपूर सहयोग रहा। अंत में सभी रक्तदाताओं का आभार टीम जीवनदाता मंदसौर और जय माता दी युवा ग्रुप द्वारा माना।