युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन, बेटियों के सम्मान और शिक्षा पर दिया जोर

युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन, बेटियों के सम्मान और शिक्षा पर दिया जोर
गोरखपुर चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर रामनवमी तिथि को युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अपने आवास व संगठन कार्यालय राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में कन्या पूजन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आस्था और सामाजिकता के समन्वय को प्रदर्शित करते हुए माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की।कुलदीप पाण्डेय ने नवरात्रि के आठ दिनों तक व्रत रखकर नौ देवियों की आराधना की और नवमी तिथि पर विधि-विधान से हवन संपन्न किया। कार्यक्रम में नौ कन्याओं को माँ दुर्गा के स्वरूप और एक बालक को वटुक भैरव के रूप में सम्मानित किया गया। समाजसेवी ने कन्याओं के पैर धोए, तिलक-चंदन लगाया, पुष्प अर्पित किए और उन्हें आसन पर बिठाकर प्रसाद ग्रहण कराया। कन्याओं को चना, हलवा, पूड़ी का प्रसाद, फल, मिठाई, चुनरी और मुद्रा भेंट की गई। साथ ही, बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पठन-पाठन सामग्री भी वितरित की गई।इस अवसर पर कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि आस्था के साथ सामाजिक जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने बेटियों को बेटों के समान दर्जा देने और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के संकल्प को साकार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “नारी सम्मान सबका सम्मान है। नारी त्याग और बलिदान की प्रतीक है, और सृष्टि की रचना उसके बिना अधूरी है। बेटियों को शिक्षित करना हर जागरूक अभिभावक का कर्तव्य है, तभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव होगा।”इस आयोजन के माध्यम से समाजसेवी ने नारी शक्ति के सम्मान और शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।